Fri. Mar 29th, 2024
    शेयर बाजार share market in hindi

    मुंबई, 3 जून (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.34 बजे 168.62 अंकों की मजबूती के साथ 39,882.82 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 45.55 अंकों की बढ़त के साथ 11,968.35 पर कारोबार करते देखे गए।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 92.66 अंकों की मजबूती के साथ 39,806.86 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,953.75 पर खुला।

    रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी

    भारतीय शेयर बाजार सोमवार को जोरदार लिवाली से गुलजार रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांक ऐतिहासिक ऊंचाइयों को छूने के बाद रिकॉर्ड उच्चस्तर पर बंद हुए।

    बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40,308.90 के रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद कारोबार के आखिर में पिछले सत्र से 553.42 अंकों यानी 1.39 फीसदी तेजी के साथ 40,267.62 पर बंद हुआ, जोकि रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर रहा। एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचे स्तर 12,103.05 से फिसलकर बीते सत्र से 165.75 अंकों यानी 1.39 फीसदी तेजी के साथ 12,088.55 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 92.66 अंकों की मजबूती के साथ 39,806.86 पर खुला और 553.42 अंकों यानी 1.39 फीसदी की तेजी के साथ 40,267.62 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 40,308.90 के ऊपरी और 39,711.02 के निचले स्तर को छुआ।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 30.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,953.75 पर खुला और 165.75 अंकों यानी 1.39 फीसदी तेजी के साथ 12,088.55 पर बंद हुआ।

    दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी ने 12,103.05 के ऊपरी और 11,920.10 के निचले स्तर को छुआ।

    बीएसई मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 136.31 अंकों यानी 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 15,232.49 पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप सूचकांक 71.38 अंकों यानी 0.48 फीसदी तेजी के साथ 14,938.42 पर बंद हुआ।

    सेंसेक्स के सर्वाधिक तेजी वाले शेयरों में हीरोमोटरकॉर्प (6.01 फीसदी), बजाज ऑटो (3.92 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.70 फीसदी), एशियन पेंट्स (3.65 फीसदी) और हिंदुस्तान लीवर (2.90 फीसदी) शामिल रहे।

    सेंसेक्स में तीन शेयरों में मामूली गिरावट दर्ज की गई जिनमें आईसीआईसीआई बैंक (0.13 फीसदी), एनटीपीसी (0.11 फीसदी) और आईटीसी (0.04 फीसदी) शामिल रहे।

    बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में ऑटो (1.93 फीसदी), ऊर्जा (1.83 फीसदी), उपभोक्ता विवेकाधीन वस्तु एवं सेवाएं (1.80 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.78 फीसदी) और धातु (1.77 फीसदी) शामिल रहे।

    बीएसई पर कुल 1,287 प्रतिभूतियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,287 में तेजी रही जबकि 1,524 में गिरावट दर्ज की गई और 171 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

    बाजार के जानकार बताते हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से बाजार में तेजी का रुझान बना रहा। आरबीआई की बैठक के नतीजे गुरुवार को आने वाले हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *