Tue. Dec 24th, 2024
    देखिये शरद मल्होत्रा और रिप्सी भाटिया का कोलकाता में भव्य गृहप्रवेश समारोह

    मुस्कान फेम अभिनेता शरद मल्होत्रा ने कुछ दिन पहले ही बहुत शानदार तरीके से फैशन डिज़ाइनर रिप्सी भाटिया से शादी की थी। अपने रिसेप्शन से ठीक पहले, अभिनेता अपनी नयी नवेली दुल्हन के साथ अपने घर कोलकाता पहुंचे थे जहाँ इस नवविवाहित जोड़े को उनके परिवारवालों की तरफ से भव्य स्वागत मिला था।

    रिप्सी ने अपने सोशल मीडिया पर इस मौके की कुछ वीडियोस साझा किये हैं। इन विडियो में दिखाई दे रहा है कैसे दोनों गृहप्रवेश के दौरान, बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। उन पर फूलों की वर्षा की गयी थी और साथ में केक भी काटा गया। शरद और रिप्सी 3 मई को एक बड़ी सी रिसेप्शन पार्टी करने वाले थे मगर फनी तूफ़ान के चलते उन्हें समारोह रद्द करना पड़ा।

    https://www.instagram.com/p/BxG4kgRhjiY/?utm_source=ig_web_copy_link

    दोनों ने इस साल फरवरी में सगाई की थी। फिर 20 अप्रैल को, शरद और रिप्सी अपने परिवारवालों और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में शादी के बंधन में बंध गए थे। अपनी शादी के दो दिन बाद ही, अभिनेता काम पर लौट आये और अपने सीरियल ‘मुस्कान’ के लिए शूटिंग करते देखे गए।

    https://www.instagram.com/p/BxFyMuwBI7y/?utm_source=ig_web_copy_link

    टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में, उन्होंने बताया-“मैं एक ब्रेक पर जाने का जोखिम नहीं उठा सकता। मेरा शो सप्ताह में छह दिन प्रसारित होता है और यदि मैं अवकाश लेता हूँ, तो मैं बहुत सारे लोगों के प्रति जिम्मेदार रहूंगा। मेरे शो के निर्माताओं ने कभी भी मुझ पर दबाव नहीं डाला, लेकिन मैं एक मुख्य अभिनेता के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को जानता हूँ। मैं लंबे समय से इस इंडस्ट्री में हूँ और वे मुझे देखते हैं और वे कहीं न कहीं मुझसे सक्रिय रूप से इस शो का हिस्सा बनने की उम्मीद करते हैं।”
    sharad-ripsi
    “मुझे लगता है कि मैं खुद के प्रति जवाबदेह हूँ और मुझे लगता है कि इस समय मेरा शो सप्ताह में छह दिन प्रसारित होता है और मैं अवकाश नहीं ले सकता। जैसे मुझे पता है कि मेरी शादी है, इसलिए मैं अपनी शादी के लिए अतिरिक्त समय और 3/4 दिन के अवकाश का प्रयास करना सुनिश्चित करूंगा। मुझे दोनों को संतुलित करना है। शादी के बाद समय निकालना मुश्किल होगा।”

    शरद शो ‘मुस्कान’ में रौनक का किरदार निभाते हैं। उनके विपरीत एषा रुघानी नज़र आती हैं।

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *