Sat. Jan 4th, 2025
    व्हाट्सएप्प हैक how to hack whatsapp in hindi

    विषय-सूचि


    आप व्हाट्सप्प के बारे में तो जानते ही होंगे। आप के फोन में व्हाट्सप्प भी जरूर होगा। पर क्या आप ये जानते हैं की इसे भी हैक किया जा सकता है।

    हैकिंग (hacking) एक ऐसी प्रक्रिया है, जिससे आप विभिन्न प्रकारों से किसी अन्य व्यक्ति की जानकारी आदि चुरा सकते हैं। हैकिंग आजकल हर क्षेत्र में पहुँच चुकी है। आपके मोबाइल से लेकर आपका व्हाट्सएप्प नंबर सब इसके शिकार हो सकते हैं।

    इसका मतलब आपकी सारी गोपनीय बातचीत आपके कॉन्टेक्ट्स और आपका सारा डाटा हैक हो सकता है। हम आपको ये बताने की कोशिश करेंगे की व्हाट्सप्प को कैसे हैक किया जा सकता है साथ ही आपको इससे बचने के उपाय भी बताएँगे।

    व्हाट्सप्प है क्या? (what is whatsapp in hindi)

    व्हाट्सप्प एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफार्म है, जिसे दस करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है। इसकी लोकप्रियता इतनी है की आप को हर फ़ोन में व्हाट्सप्प तो मिल ही जायेगा। इसकी लोकप्रियता का कारण है इसका फ्री और सरल होना। इसके इस्तेमाल के लिए आपको कोई चार्ज नहीं  देना होता।

    व्हाट्सप्प लगभग सभी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। ये आपको फ्री ऑडियो और वीडियो कालिंग  के साथ आपको तस्वीर, वीडियो या कोई भी अन्य फाइल भेजने की भी सुविधा देता है। इसका इस्तेमाल लोग अपने दोस्तों , रिश्तेदारों और फॅमिली मेंबर्स से बात चीत के लिए करते हैं।

    व्हाट्सप्प हैक कैसे करें? (how to hack whatsapp in hindi)

    क्या आप भी किसी का व्हाट्सप्प अकाउंट हैक करना चाहते हैं ? अगर हाँ तो आप सही जगह पर हैं। हम आपको कुछ तरीके बताएँगे जिससे आप अपने दोस्तों के व्हाट्सप्प हैक कर उनको चौंका सकते है।

    1. मैक स्पूफ़िंग से व्हाट्सएप्प हैक (hack whatsapp from mac-spoofing in hindi)

    मैक एड्रेस एक शार्ट फॉर्म है जिसका फुल फॉर्म है मीडिया एक्सेस कंट्रोल एड्रेस। दरअसल यह 12 डिजिट का एक यूनिक नंबर होता है। इस मैक एड्रेस से आप आसानी से अपने दोस्त के स्मार्टफोन को हैक कर सकते हैं।

    आपने दोस्त के व्हाट्सप्प अकाउंट को हैक करने के लिए आप को उसके डिवाइस का मैक एड्रेस मालूम होना जरुरी है।

    नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप आपने दोस्त का व्हाट्सप्प हैक कर सकते हैं।

    स्टेप 1 – सबसे पहले अपने फ़ोन से व्हाट्सप्प को अनइंस्टाल या रिमूव कर दीजिये।

    whatsapp app

    • घबराइए नहीं आपका अकाउंट रिस्टोर किया जा सकता है।
    • ये जरूर ध्यान रखें की व्हाट्सप्प अच्छी तरह अनइंस्टाल हो गया है।

    स्टैप 2 – अब किसी तरह अपने दोस्त का फ़ोन लीजिये जिसे आप हैक करना चाहते हैं।

    • ये थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
    • आप फ़ोन के साथ ज्यादा समय न ले।
    • काम होते ही जल्दी से फ़ोन को उसी जगह रख दे जहाँ से उठाया हो।

    स्टेप 3 – मैक एड्रेस को ढूंढे।

    whatsapp mac address

    • आप को पहले ये देखना होगा आप के दोस्त के फ़ोन का ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है?
    • इसके बाद आप नीचे दिए गए तरीके से मैक एड्रेस ढूंढ सकते हैं।
    • Android : Settings >> About Phone >> Status >> Wi- Fi MAC address
      iPhone : Settings >> General >> About >> Wi-Fi Address.
      Windows Phone : Settings >> About >> More info >> MAC Address.
      BlackBerry: Options >> Device >> Device and Status Info >> WLAN MAC

    स्टेप 4 – अपने फोन का मैक एड्रेस ढूंढे।

    • अपने फ़ोन के मकड़ड्रेस्स को ढूंढ कर  लिख ले और संभाल कर रख ले।
    • आपको इसकी जरुरत पड़ेगी हैकिंग प्रोसेस के ख़त्म हो जाने के बाद।

    स्टेप 5– अब अपने मैक अड्रेस को अपने दोस्त के मैक एड्रेस से बदल लें

    • इसके लिए स्पूफ एप्प आते है। आप उनका प्रयोग कर सकते है।
    • एंड्राइड में बिजी बॉक्स और टर्मिनल एमुलेटर अप्प से ये आप कर सकते हैं।
    • आई फ़ोन या अन्य के लिए मैक डैडी और वाईफाई स्पूफ का उपयोग कर सकते हैं।

    स्टेप 6– अब फिर से व्हाट्सप्प को इनस्टॉल करें।

    whatsapp install

    • मैक एड्रेस बदलने के बाद आप फिर से व्हाट्सप्प को इस्टॉल करें।
    • मैक एड्रेस बदल जाने के कारण ये आप के दोस्त के व्हाट्सप्प जैसा हो जायेगा।
    • अपने दोस्त का व्हाट्सप्प नंबर शुरुआत में मांगे जाने पर डालें।
    • ये आपको आपके दोस्त के अकाउंट से मैसेज भेजने और पाने में मदद करेगा।

    स्टेप 7– चुपके से अपने दोस्त के फ़ोन से कन्फर्मेशन कोड लें।

    • आखरी बार अपने दोस्त के फ़ोन से ये कोड ले लें।
    • इसे अपने फ़ोन के व्हाट्सप्प में डाल दे।
    • आप ने अपने दोस्त का अकाउंट हैक कर लिया है।
    • अपने दोस्त के फ़ोन से कन्फर्मेशन मैसेज को डिलीट कर दें। इससे उसको हैकिंग के बारे में पता चल सकता है ।

    स्टेप 8– अब आप अपने फ़ोन का मैक एड्रेस फिर से पहले जैसा कर ले।

    • आप पिछली बार की तरह अपने मैक एड्रेस को बदल ले।
    • इससे आप को भविष्य में कनेक्टिविटी को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी।

    यह उपाय व्हाट्सएप्प हैक करने के लिए काफी आसान है, लेकिन इसमें आपको अपने दोस्त का फोन लेना होगा।

    2. स्पाई सॉफ्टवर्स से करें व्हाट्सप्प हैक (hack whatsapp from software in hindi)

    व्हाट्सप्प को हैक करने का सबसे आसान तरीका स्पाई सॉफ्टवेयर हैं। आज कल कई सारी कंपनियां स्पाई सॉफ्टवेयर मार्किट में लांच कर रही  हैं। आपको इन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हुए सावधान रहने की भी जरुरत है।

    कई सारे सॉफ्टवेयर आपकी निजी जानकारी ले लेते हैं और फेक भी होते हैं। ऐसे में आप सबसे विश्वसनीय स्पाई सॉफ्टवेयर का ही प्रयोग करें। ऐसे ही एक विश्वसनीय स्पाई सॉफ्टवेयर का नाम है MY SPY. आप इसको अपने दोस्त के फ़ोन में इंस्टाल कर उसका फ़ोन कुछ ही मिनट में हैक कर सकते हैं। पर ध्यान रहे आप को कुछ मिनट लगेंगे ऐसे में आपका दोस्त आप को न देख पाए।

    स्टेप 1– सबसे पेहले आपको अपने दोस्त के फ़ोन से परमिशन देनी होगी।

    • आप अबाउट फ़ोन में जाकर मॉनीटर करने का एक्सेस देना होगा।

    स्टेप 2– अब आप किसी भी स्पाई सोफ्ट्वर को स्टोर से डाउनलोड कर ले।

    • एप्प का चुनाव ढंग से करें।
    • ध्यान रहे सोफ्ट्वर आपको आपके दोस्त के फ़ोन में ही करना है।
    • एप्प के बारे में साड़ी जानकारी ले कर ही डाउनलोड करें।
    • ये भी देखें की ये यूजर को स्पाई के बारे मे पता तो नहीं लगने देगी।

    स्टेप 3– अब आप एप्प  को अच्छे से सेट कर ले।

    • आप की सारी सेटिंग को ध्यान से भर कर आप इसे सेव कर दे।
    • अब आप ट्रैकिंग को शुरू कर दे।
    • ये आपको अब हर बातचीत की ख़बर देता रहेगा।

    व्हाट्सएप्प हैक से कैसे बचें? (how to protect from whatsapp hack in hindi)

     

    • आप अपने सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट रखें।
    • अच्छे एंटीवायरस को इंस्टाल रखें। ये आप के फ़ोन में स्पाई वेयर को इंसटाल नहीं होने देगा और आपका फ़ोन सुरक्षित रखेगा।
    • अपने फ़ोन को स्क्रीन लॉक से प्रोटेक्ट रखें। इससे आपकी बिना इजाज़त आपका फ़ोन कोई दूसरा इस्तेमाल नहीं कर पायेगा।

    ध्यान दे: दा इंडियन वायर किसी भी तरह की हैकिंग का समर्थन नहीं करता हैं। ये लेख केवल ज्ञान बढ़ने के लिए है।

    आप अपने सवाल और विचार नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    5 thoughts on “व्हाट्सएप्प हैक कैसे करें?”
    1. kya samsung ke galaxy phone mein whatsapp hack ho sakti hai? kya isi technique se ho jaayegi? please help kare.

      1. नमस्कार रोहन, आप कोशिश जरूर कर सकते हैं।

    2. दूसरे का whatsapp अकाउंट आपके फोन पर कैसे हो जाएगा ओपन?

      1. नमस्कार अमित, आप ने ऊपर बिलकुल ठीक पढ़ा है। आप दूसरे का अकाउंट अपने फ़ोन में खोल सकते हैं।

    3. मैक स्पूफिंग करने के बाद क्या दोनो मोबाइल मे व्हाट्सएप चलेगा या फिर सिर्फ एक ही मोबाइल मे please reply

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *