Mon. Dec 2nd, 2024
    आग की मशालों के साथ, फिल्म "जंगली" के नए पोस्टर में विद्युत जामवाल लग रहे हैं रफ़ और टफ

    अपनी फिल्म सीरीज ‘कमांडो’ से लोकप्रियता हासिल करने के बाद, विद्युत जामवाल बहुत जल्द एक और जोरदार एक्शन वाली फिल्म “जंगली” से दर्शको का दिल जीतने आ रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर और गाना रिलीज़ हो चूका है जिसे देख दर्शक अभी से फिल्म देखने के लिए उत्सुक हो गए हैं।

    विनीत जैन के निर्माण में बनी फिल्म में एक ऐसे पशु चिकित्सक की कहानी दिखाई गयी है जो सालों बाद अपने पिता के हाथी रिज़र्व जाता है। वहां उसे अपने बचपन का दोस्त- भोला मिलता है जिसे बचाने के लिए वह एक अंतरराष्ट्रीय शिकारियों के रैकेट से लड़ता है। इस फिल्म में भोला एक हाथी का नाम होता है।

    https://www.instagram.com/p/BvA5KHPn2dG/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/Bu27ooEni9t/?utm_source=ig_web_copy_link

    मोहक ट्रेलर के बाद, फिल्म के मेकर्स ने एक और पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में विद्युत अपने 6 पैक एब्स में दिखाई दे रहे हैं और दोनों हाथो में आग की मशालें पकड़ी हुई हैं। उनके पीछे भोला है जिसे देखकर यही समझ रहा है कि वह भोला के बचाव में खड़े हैं और उसे बचाने के लिए वह शिकारी के सामने अपनी जान की बाजी भी लगा देंगे।

    https://www.instagram.com/p/Bvazs8Cn-KP/?utm_source=ig_web_copy_link

    इस फिल्म से अमेरिकी निर्देशक चक रसेल बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं जिन्हें कई मशहूर हॉलीवुड फिल्में जैसे ‘द मास्क’, ‘इरेज़र’ और ‘द स्कोर्पियन’ बनाने के लिए जाना जाता है।

    विद्युत जो कलारीपयट्टू में एक मार्शल आर्ट पेशेवर है और अपनी पिछली फिल्मो में भी इंटेंस एक्शन किया है, वह “जंगली” में भी ऐसा ही करते हुए देखे जायेंगे।

    फिल्म में अक्षय ओबेरॉय, पूजा सावंत और आशा भट्ट ने भी अहम किरदार निभाया है। और फिल्म इसी सप्ताह यानि 20 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।

    “जंगली” के बाद, विद्युत ‘कमांडो’ फ्रैंचाइज़ी के तीसरे भाग में कप्तान करणवीर सिंह डोगरा की भूमिका में दिखाई देंगे।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *