Tue. Nov 5th, 2024
    ronit roy biography in hindi

    रोनित रॉय एक भारतीय अभिनेता हैं। इन्हे भारतीय टेलीविजन और भारतीय फिल्मो में अपने कामों के लिए जाना जाता है। रॉनित रॉय का सबसे लोकप्रिय किरदार ‘मिस्टर बजाज’ और ‘मिहिर’ का माना जाता हैं। इन्हे अपने समय के सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक के लिए जाना जाता है।

    रोनित रॉय ने अपने अभिनय की शुरुआत 1992 से ही शुरू कर दिया था। रॉनित रॉय ने अपने हर एक किरदार को इतने बेहतरीन तरीके से अभिनय किया है की लोगो ने उन्हें उनके हर किरदार के लिए बहुत पसंद किया है। रोनित ने फिल्मो की दुनिया में साल 1992 में अपना पहला कदम रखा था। इन्होने बहुत से फिल्मो में अपने अभिनय की वजह से जनता से वाहवाही बटोरी है।

    रोनित रॉय एक बहुत अच्छे होस्ट भी रहे हैं। इन्होने अपने अभिनय की वजह से कई सारे अवार्ड्स को अपने नाम किया है। इन्होने फिल्मफेयर अवार्ड, दो स्क्रीन अवार्ड, पांच आईटीए अवार्ड और छह भारतीय टैली अवार्ड सहित कई और अवार्ड्स को जीता है। रोनित रॉय की लोकप्रियता वैसे तो किसी से छुपी नहीं है लेकिन फिर भी यह जानना बहुत ज़रूरी है की हिंदी टीवी सीरियल में जितना प्यार दर्शको ने रॉनित को दिया है उतना प्यार शायद ही किसी और अभिनेता को अभी तक मिला होगा।

    रोनित रॉय का प्रारंभिक जीवन

    रोनित रॉय का जन्म 11 अक्टूबर 1965 को नागपुर में हुआ था। रोनित रॉय ने एक बिज़नसमैन के घर पर जन्म लिया था। इनके पिता जी का नाम ‘ब्रेटिन बोस रॉय’ है और माँ का नाम ‘डॉली रॉय’ हैं। रोनित रॉय अपने परिवार के बड़े बेटे हैं। इनसे छोटे इनके एक भाई हैं इनका नाम ‘रोहित रॉय’ है और वह भी एक टीवी अभिनेता हैं।

    रोनित रॉय ने अपना बचपन अहमदाबाद, गुजरात में बिताया था। रॉनित ने अपने स्कुल की पढाई खत्म करने के बाद ‘होटल मैनेजमेंट’ में अपने ग्रेजुएशन की डगरी हासिल की थी। उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, मुंबई जाने का फैसला लिया था और फिल्म निर्माता ‘सुभाष घई’ के घर पर रहे था।

    रोनित ने मुंबई के ‘सी रॉक होटल’ में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में काम किया था। रॉनित रॉय ने अपने अभिनय की शुरुआत बाद में शुरू की थी।

    रोनित रॉय का व्यवसायिक जीवन

    रोनित रॉय ने सबसे पहले अभिनय करना सीरियल ‘बॉम्बे ब्लू’ से शुरू किया था। इस सीरियल में उन्होंने साल 1997 में अभिनय किया था, जहां इनके किरदार का नाम ‘दिलीप भट्ट’ था। यह एक कैमिओ किरदार था। इस सीरियल के बाद उन्होंने 1999 में ‘बात बन जाए’ और 2000 में ‘सुराग’ में अभिनय किया था। इन दोनों सीरियल में इन्होने एक एक एपिसोड में अभिनय किया था।

    साल 1999 में रोनित ने सीरियल ‘नागिन’ में ‘रॉनित’ का किरदार भी अभिनय किया था। रोनित रॉय ने 2002 में अपना पहला बड़ा किरदार दर्शाया था। इस सीरियल का नाम ‘कमल’ था और रोनित ने ‘स्वयं’ का किरदार अभिनय किया था। इस किरदार को अभिनय करने के दौरान लोगो ने रॉनित को पहचानना शुरू किया था। यह सीरियल ज़ी टीवी पर दर्शाया जाता था। इस सीरियल को कुल 152 एपिसोड के साथ, जुलाई 2002 से मार्च 2003 तक दर्शाया गया था।

    इस सीरियल के बाद रॉनित रॉय ने अपना सबसे लोकप्रिय किरदार दर्शको के बीच पेश किया था। इस सीरियल को स्टार प्लस पर दर्शाया जाता था। सीरियल का नाम ‘कसौटी ज़िंदगी की’ था और रॉनित के किरदार का नाम ‘ऋषब बजाज’ उर्फ़ ‘मिस्टर बजाज’ था। इस किरदार को लोग आज भी बहुत याद करते हैं क्युकी रोनित ने इस किरदार को इतने बेहतरीन तरीके से पेश किया था की लोगो के ज़हन में यह किरदार छप गया है। इस सीरियल में रॉनित ने 2002 से फरवरी 2008 तक अभिनय किया था।

    रोनित रॉय ने 2003 में ही स्टार प्लस के एक और बड़े सीरियल में अपना अभिनय दर्शाया था। इस सीरियल का नाम ‘क्युकी सास भी कभी बहु थी’ था और रॉनित के किरदार का नाम ‘मिहिर वीरानी’ था। यह किरदार रॉनित का दूसरा सबसे लोकप्रिय किरदार माना जाता है। रोनित ने सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ के साथ साथ इस सीरियल में भी 2003 से लेकर 2008 तक अभिनय किया था। एक साथ दो दो टॉप सीरियल में काम करना शायद रॉनित के लिए थोड़ा मुश्किल की बात थी लेकिन फिर भी इन्होने अपने दोनों किरदारों को बहुत अच्छे से दर्शाया था।

    इन सीरियल के साथ साथ रॉनित रॉय को कुछ और सीरियल में छोटे किरदारों को दर्शाते हुए देखा गया था। रोनित ने 2004 में ‘करना है मुझे कुछ’, ‘कृष्णा अर्जुन’, 2005 में ‘काव्यांजलि’, ‘सरकार – रिश्तो की अनकही कहानी’, 2007 में ‘क़यामत’, 2008 में ‘कहानी हमारे महाभारत की’ जैसे सीरियल में अभिनय किया था। 2006 में इन्होने ज़ी टीवी के सीरियल ‘कसम से’ में ‘अपरजीत देब’ का किरदार अभिनय किया था। इस सीरियल में रॉनित ने 2006 से 2009 तक अभिनय किया था।

    2009 में रोनित रॉय ने इमेजिन टीवी के सीरियल ‘बंदिनी’ में ‘धर्मराज’ का किरदार अभिनय किया था। इस सीरियल में इन्होने मुख्य किरदारो में से एक किरदार अभिनय किया था। इस सीरियल को जनवरी 2009 से जनवरी 2011 तक टीवी पर दर्शाया गया था। अगर एपिसोड की बात करे तो इस सीरियल के कुल 520 एपिसोड को दर्शकों के बीच पेश किया था।

    2010 में रोनित रॉय ने अपना तीसरा लोकप्रिय किरदार दर्शाया था। उन्होंने सोनी टीवी के सीरियल ‘अदालत’ में ‘एडवोकेट के. डी. पाठक’ का किरदार अभिनय किया था। इस सीरियल में रॉनित ने नवंबर 2010 से सितम्बर 2016 तक अभिनय किया था। इस सीरियल के कुल 457 एपिसोड को टीवी पर दर्शाया गया था। 2014 में रोनित को अभिनेत्री ‘पल्लवी कुलकर्णी’ के साथ अभिनय करते हुए देखा गया था। इस सीरियल का नाम ‘इतना करो ना मुझे प्यार’ था।

    रोनित के किरदार का नाम यहाँ ‘डॉ. नील नचिकेत खन्ना’ था। इस सीरियल को सोनी टीवी पर नवंबर 2014 से नवंबर 2015 तक, कुल 208 एपिसोड के साथ दर्शाया गया था। 2016 में रॉनित रॉय ने एक बार फिर सोनी के सीरियल ‘अदालत’ के दूसरे सीजन में अभिनय किया था। इस बार भी उन्होंने ‘एडवोकेट के. डी. पाठक’ का किरदार अभिनय किया था। इस बार सीरियल सिर्फ 26 एपिसोड के साथ जून 2016 से सितम्बर 2016 तक ही टीवी पर दिखाया गया था।

    2019 में रोनित ने कलर्स टीवी के सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में अभिनय किया था। इस सीरियल में इन्होने ‘एडवोकेट रजत सिंह’ का किरदार अभिनय किया था। रॉनित ने यह किरदार कम समय के लिए ही दर्शाया था लेकिन लोगो ने उनके इस किरदार को बहुत प्यार दिया था। इसी साल उन्होंने स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में ‘एस पी पृथ्वी सिंह’ का किरदार अभिनय किया था।

    रॉनित रॉय के फिल्मो के सफर की बात करे तो उन्होंने 1992 में फिल्म ‘जान तेरे नाम’ में ‘सुनील’ का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद अगले साल यानी 1993 में रॉनित को फिल्म ’15 अगस्त’, ‘गाता रहे मेरा दिल’, ‘सैनिक’, ‘बम ब्लास्ट’ में भी अभिनय करते हुए देखा गया था। 1995 में रॉनित ने फिल्म ‘हलचल’ में ‘करन’ का किरदार अभिनय किया था। इनके अलावा उन्होंने कई फिल्मो में छोटे छोटे किरदारों को अभिनय किया था। रोनित का फिल्मो में सबसे लोकप्रिय किरदार 2014 में आई फिल्म ‘2 स्टेट्स’ में ‘विक्रम मल्होत्रा’ (अर्जुन कपूर के पिता का किरदार) का किरदार माना जाता है।

    इस फिल्म में इन्होने एक सहायक का किरदार अभिनय किया था जिसे जनता ने बहुत पसंद किया था। 2017 में इन्होने टाइगर श्रॉफ के साथ अभिनय किया था। फिल्म का नाम ‘मुन्ना माइकल’ था जिसमे रॉनित ने ‘माइकल’ (टाइगर श्रॉफ के पिता का किरदार) का किरदार अभिनय किया था। 2018 में इन्होने हिंदी फिल्म ‘लवयात्री’ में ‘समीर पटेल’ उर्फ़ ‘सैम’ का किरदार दर्शाया था। उसी साल रॉनित ने फिल्म ‘ठग ऑफ़ हिंदुस्तान’ में ‘मिर्ज़ा सिकंदर बैग’ का किरदार अभिनय किया था।

    उन्होंने 2019 में अपनी आवाज़ फिल्म ‘डम्बो’ में ‘होल्ट फ़र्रिएर’ नाम के किरदार के लिए इस्तेमाल किया था। यह एक अंग्रेजी फिल्म थी जिसकी हिंदी भाषा के लिए रॉनित के आवाज़ का इस्तेमाल किया गया था। इनके अलावा रोनित ने दो वेब सीरियल में भी अभिनय किया है। इन्होने ‘कहने को हमसफ़र हैं’ में ‘रोहित महरा’ का किरदार अभिनय किया था और साथ ही 2018 में सीरीज ‘होस्टेज’ में ‘पृथ्वी सिंह’ का किरदार अभिनय किया था।

    रॉनित रॉय द्वारा अभिनय किए गए लोकप्रिय सीरियल और उनके किरदार

    • 2002 – 2003, ज़ी टीवी के सीरियल ‘कमल’ में ‘स्वयं’ का किरदार।
    • 2002 – 2008, स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ में ‘ऋषभ बजाज’ उर्फ़ ‘मिस्टर बजाज’ का किरदार।
    • 2003 – 2008, स्टार प्लस के सीरियल ‘क्यूंकी सास भी कभी बहू थी’ में ‘मिहिर विरानी’ का किरदार।
    • 2004, सोनी टीवी के सीरियल ‘कुछ कहना है मुझको’ में ‘इशान मसंद’ का किरदार।
    • 2004, स्टार प्लस के सीरियल ‘विक्राल और गबराल’ में एक छोटे किरदार की भूमिका निभाई थी।
    • 2005, स्टार प्लस के सीरियल ‘काव्यांजलि’ में ‘मयंक नंदा’ का कैमिओ का किरदार।
    • 2005, ज़ी टीवी के सीरियल ‘सरकार – रिश्तो की अनकही कहानी’ में ‘कुनाल वीर प्रताप सिंह’ का किरदार।
    • 2006 – 2009, ज़ी टीवी के सीरियल ‘कसम से’ में ‘अपराजित देब’ का किरदार।
    • 2007, स्टार प्लस के सीरियल ‘कयामत’ में ‘इंदर शाह’ का किरदार।
    • 2008, 9एक्स के सीरियल ‘कहानी हमारे महाभारत की’ में ‘भीष्म’ का किरदार।
    • 2009 – 2011, इमेजिन टीवी के सीरियल ‘बंदिनी’ में ‘धर्मराज महावंशी’ का किरदार।
    • 2010 – 2015, सोनी टीवी के सीरियल ‘आदालत’ में ‘के.डी. पाठक’ का किरदार।
    • 2014 – 2015, सोनी टीवी के सीरियल ‘इतना करो ना मुझे प्यार’ में ‘डॉ नचिकेत खन्ना’ का किरदार।
    • 2016, सोनी टीवी के सीरियल ‘अदलात – सीज़न 2’ में ‘के.डी. पाठक’ का किरदार।
    • 2016, कलर्स टीवी के सीरीज ’24 – सीजन 2′ में ‘रॉय’ का किरदार।
    • 2019, कलर्स टीवी के सीरीज ‘नागिन 3’ में ‘रोहित मेहरा’ का किरदार।
    • 2019, कलर्स टीवी के सीरियल ‘शक्ति – अस्तित्व के एहसासा की’ में ‘वकील रजत सिंह’ का किरदार।

    रॉनित रॉय द्वारा अभिनय किए गए फिल्म और उनके किरदार

    • 1992, हिंदी फिल्म ‘जान तेरे नाम’ में ‘सुनील’ का किरदार।
    • 1993, हिंदी फिल्म ’15 अगस्त’ में ‘विक्रम’ का किरदार।
    • 1993, हिंदी फिल्म ‘सैनिक’ में ‘विजय घई’ का किरदार।
    • 1995, बंगाली फिल्म ‘बंसोधर’ में अभिनय किया था।
    • 1995, हिंदी फिल्म ‘हलचल’ में ‘करन’ का किरदार।
    • 1995, हिंदी फिल्म ‘रॉक डांसर’ में ‘राकेश’ का किरदार।
    • 1996, हिंदी फिल्म ‘जुर्माना’ में ‘संजय सक्सेना’ का किरदार।
    • 1999, हिंदी फिल्म ‘जालसाज़’ में ‘राकेश’ का किरदार।
    • 1999, बंगाली फिल्म ‘अग्नि शिखा’ में ‘प्रदीप्त रॉय’ का किरदार।
    • 2000, हिंदी फिल्म ‘ग्लैमर गर्ल’ में ‘सुनील वर्मा’ का किरदार।
    • 2001, हिंदी फिल्म ‘हम दीवाने प्यार के’ में ‘विजय चैटर्जी’ का किरदार।
    • 2001, हिंदी फिल्म ‘खतरों के खिलाडी’ में ‘बम्बास’ का किरदार।
    • 2003, बंगाली फिल्म ‘रोक्तोबोंधोन’ में ‘जॉय’ का किरदार।
    • 2009, हिंदी फिल्म ‘लक बाय चांस’ में कैमिओ की भूमिका।
    • 2012, हिंदी फिल्म ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ में ‘अहमद सिनाई’ का किरदार।
    • 2012, हिंदी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में ‘कोच करन शाह’ का किरदार।
    • 2013, हिंदी फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ में ‘इंस्पेक्टर राजा अंबत’ का किरदार।
    • 2013, हिंदी फिल्म ‘बॉस’ में ‘आयुष्मान ठाकुर’ का किरदार।
    • 2014, हिंदी फिल्म ‘2 स्टेट्स’ में ‘विक्रम मल्होत्रा’ का किरदार।
    • 2016, हिंदी फिल्म ‘डोंगरी का राजा’ में ‘मंसूर अली’ का किरदार।
    • 2017, हिंदी फिल्म ‘काबिल’ में ‘माधवराव शेलर’ का किरदार।
    • 2017, हिंदी फिल्म ‘मशीन’ में ‘बलराज थापर’ का किरदार।
    • 2017, तेलुगु फिल्म ‘जय लावा कूसा’ में ‘सरकार’ का किरदार।
    • 2017, हिंदी फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ में ‘माइकल’ का किरदार।
    • 2018, हिंदी फिल्म ‘लवयात्री’ में ‘समीर पटेल’ उर्फ़ ‘सैम’ का किरदार।
    • 2018, हिंदी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में ‘मिर्ज़ा सिकंदर बेग’ का किरदार।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2003, ‘इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर – पॉपुलर’ का अवार्ड्स मिला था।
    • 2004, ‘इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर – पॉपुलर’ का अवार्ड्स मिला था।
    • 2004, अप्सरा अवार्ड्स में सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर इन ए ड्रामा सीरीज’ का अवार्ड मिला था।
    • 2004, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ के लिए ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर’ का अवार्ड्स मिला था।
    • 2004, ‘कलाकार अवार्ड्स’ में सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ के लिए ‘बेस्ट टीवी एक्टर’ का अवार्ड मिला था।
    • 2006, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में ‘बेस्ट टीवी पर्सनालिटी’ का अवार्ड मिला था।
    • 2006, ‘इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर – पॉपुलर’ का अवार्ड्स मिला था।
    • 2007, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘कसम से’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर इन ए नेगेटिव रोल’ का अवार्ड मिला था।
    • 2009, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘बंदिनी’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर इन लीड रोल’ का अवार्ड मिला था।
    • 2009, ‘इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘बंदिनी’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर – ड्रामा’ का अवार्ड मिला था।
    • 2010, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में ‘बेस्ट एक्टर ऑफ़ द डिकेड’ का अवार्ड मिला था।
    • 2011, बिग टेलीविज़न अवार्ड्स में सीरियल ‘अदालत’ के लिए ‘वीर करैक्टर – मेल’ का अवार्ड मिला था।
    • 2011, ‘स्क्रीन अवार्ड्स’ में फिल्म ‘उड़ान’ के लिए ‘बेस्ट विलन’ का अवार्ड मिला था।
    • 2011, ‘ज़ी सिने अवार्ड्स’ में फिल्म ‘उड़ान’ के लिए ‘बेस्ट परफॉरमेंस इन नेगेटिव रोल’ का अवार्ड मिला था।
    • 2011, ‘ज़ी गोल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘अदालत’ के लिए ‘स्टीलर परफ़ॉर्मर ऑफ़ द ईयर – मेल’ का अवार्ड मिला था।
    • 2011, फिल्मफेयर अवार्ड्स में फिल्म ‘उड़ान’ के लिए ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर’ का अवार्ड मिला था।
    • 2012, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में ‘बेस्ट टीवी पर्सनालिटी’ का अवार्ड्स मिला था।
    • 2003, ‘कलाकार अवार्ड्स’ में सीरियल ‘क्युकी सास भी कभी बहु थी’ के लिए ‘बेस्ट टीवी एक्टर’ का अवार्ड मिला था।
    • 2015, अप्सरा अवार्ड्स में सीरियल ‘इतना करो ना मुझे प्यार’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर इन ए ड्रामा सीरीज’ का अवार्ड मिला था।
    • 2016, ‘इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स’ में ‘स्पेशल अवार्ड’ मिला था।
    • 2016, ‘स्क्रीन अवार्ड्स’ में फिल्म ‘गुड्डू रंगीला’ के लिए ‘बेस्ट विलन’ का अवार्ड मिला था।
    • 2019, ‘ज़ी गोल्ड अवार्ड्स’ में वेब सीरीज ‘होस्टेज’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर – ओटीटी’ का अवार्ड मिला था।

    रोनित रॉय का निजी जीवन

    रॉनित रॉय ने सबसे पहले ‘जोहना’ नाम की महिला के साथ शादी की थी। रॉनित और जोहना की एक बेटी हैं जिनका नाम ‘ओना’ हैं। ओना की उम्र सिर्फ 6 साल की ही थी, जब रॉनित और जोहना ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था। 25 दिसंबर 2003 को रॉनित ने अभिनेत्री और मॉडल ‘नीलम सिंह’ से शादी की थी।

    रॉनित तीन बच्चों के पिता हैं – दो बेटियाँ और एक बेटा। उनकी बड़ी बेटी ओना (उनकी पिछली शादी से) जिनका जन्म 1991 में हुआ था। वो अभी अमेरिका में रहती है। मई 2005 में, रॉनित और नीलम के परिवार में एक बेटी ने जन्म लिया था। रॉनित ने इनका नाम ‘अडोर’ रखा है।

    अक्टूबर 2007 में, उनके घर पर तीसरे और आखरी मेहमान ने कदम रखा था। नीलम ने इस बार एक बेटे को जन्म दिया था। बेटे का नाम उन दोनों ने ‘अगस्त्य रॉय’ रखा था। रॉनित अपने एक एपिसोड को शूट करने का 1 लाख 25 हज़ार चार्ज करते हैं। रॉनित की लोकप्रियता इतना है की उन्हें बड़े- बूढ़ो से लेकर बच्चे बच्चे पहचानते हैं।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *