Tue. Oct 8th, 2024
    डॉलर बनाम भारतीय रुपया

    शुक्रवार को डॉलर के मुक़ाबले रुपये में एक बार फिर से कमजोरी देखने को मिली है। आज सुबह फोरेक्स बाज़ार खुलने के साथ ही रुपये अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले 16 पैसे कमजोर होकर 73.43 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गया है।

    वहीं कल भी डॉलर के मुक़ाबले रुपया 11 पैसे टूट कर 73.27 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गया था।

    यह भी पढ़ें: शेयर बाजार के दिन की शुरुआत में ही सेंसेक्स और निफ्टी हुए कमजोर

    देश राजकोषीय घाटा अप्रैल से सितंबर तिमाही में 5.94 लाख करोड़ पर पहुँच गया है। इसी के साथ विदेशी निवेशकों का भी फिलहाल के लिए भारत के बाज़ार से भरोसा उठता हुआ दिख रहा है। विदेशी निवेशकों ने देश के बाज़ार से करीब 1,495.71 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं।

    वहीं देश के लिए इस समय इकलौती राहत की खबर अंतर्राष्ट्रीय तेल के बाज़ार से आ रही है। इस समय अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दामों में कमी दर्ज़ हुई है। इस समय अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम 76.41 रुपये प्रति डॉलर हैं।

    वहीं बुधवार को रुपया डॉलर के मुक़ाबले 41 पैसे की मजबूती दिखा कर पिछले 3 हफ्ते की मजबूत स्थिति में पहुँच गया था। तब रुपये की कीमत 73.16 रुपये प्रति डॉलर दर्ज़ हुई थी।

    यह भी पढ़ें: लगातार नौवें दिन भी घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *