Sun. Jan 5th, 2025
    Rimi Sen Biography

    रिमी सेन भारतीय फिल्मो की अभिनेत्री हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मो के अलावा बंगाली और तेलुगु फिल्मो में भी अभिनय किया है। उनका सबसे लोकप्रिय किरदार फिल्म ‘बागबान’ का ‘पायल मल्होत्रा’ का माना जाता है। रिमी ने ‘हंगामा’, ‘सजनी’, ‘बाग़बान’, ‘धूम’, ‘गरम मसाला’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘धूम 2’, ‘दे ताली’, ‘थैंक्यू’, ‘शागिर्द’ जैसी फिल्मो में अभिनय किया है।

    सिमी सेन ने अपने अभिनय की वजह से कुछ अवार्ड्स को भी अपने नाम किया है। उन्होंने टेलीविज़न रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 9 में भी भाग लिया था। उन्होंने इस शो में कुल 51 दिनों का सफर तय किया था जिसके बाद उन्हें शो को अलविदा कहना पड़ा था।

    रिमी सेन का प्रारंभिक जीवन

    रिमी सेन का जन्म 21 सितम्बर 1981 को कोलकत्ता, वेस्ट बंगाल में हुआ था। रिमी का असली नाम ‘सुभामित्रा सेन’ था, जिसे बाद में उन्होंने बदल कर ‘रिमी सेन’ किया था। रिमी बंगाली परिवार में जन्मी थी। उनके परिवार की जानकारी फ़िलहाल मौजूद नहीं है।

    रिमी ने अपने स्कूल की पढाई ‘विद्या भारती गर्ल्स हाई स्कूल’, कोलकत्ता से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने ‘यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोलकत्ता’ से अपने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी। रिमी ने रहले एक मॉडल के रूप में काम करना शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने साल 2000 से अपने अभिनय को दर्शाना शुरू किया था।

    रिमी सेन का व्यवसायिक जीवन

    रिमी सेन ने अपनी पढाई खत्म करने के बाद अपनी माँ के साथ मुंबई आने का फैसला लिया था। मुंबई आने के बाद रिमी को थोड़ा संघर्ष का सामना करना पड़ा था। कुछ समय बाद रिमी को अभिनेता आमिर खान के साथ ‘कोका कोला’ के एक टीवी विज्ञापन में अभिनय करने का मौका मिला था।

    साल 2000 में रिमी ने सबसे पहले एक बंगाली फिल्म में अभिनय किया था जिसका नाम ‘परोमित्रा एक दिन’ था। इस फिल्म में रिमी ने परोमित्रा के पति की भतीजी का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म की निर्देशक ‘अपर्णा सेन’ थी।

    साल 2001 में रिमी ने अपना डेब्यू तेलुगु फिल्मो में भी किया था। उन्होंने ‘ईदे ना मोडती प्रेमा लेखा’ में ‘अंजलि’ का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद साल 2002 में उन्होंने ‘भीमानेनी श्रीनिवासा राओ’ द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म ‘नी थोडू कवाली’ में अभिनय किया था। यह भी एक तेलुगु फिल्म थी जिसमे अंजलि ने ‘सिंधु’ नाम के किरदार को दर्शाया था।

    साल 2003 में रिमी ने अपना डेब्यू हिंदी फिल्मो में किया था। उन्होंने ‘प्रियादर्शन’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हंगामा’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में रिमी ने अभिनेता परेश रावल, आफताब शिवदसानी और अक्षय खन्ना के साथ मुख्य किरदार को दर्शाया था। इस फिल्म को दर्शको ने बहुत पसंद किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अपना नाम सफल फिल्मो की लिस्ट में दर्ज किया था।

    साल 2003 में ही रिमी ने हिंदी फिल्म ‘बाग़बान’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में रिमी ने ‘पायल मल्होत्रा’ का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में मुख्य किरदार को अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के अलावा कई और कलाकारों ने दर्शाया था। इस फिल्म को दर्शको ने बहुत पसंद किया था और क्रिटिक्स ने भी रिमी के अभिनय की सराहना की थी।

    साल 2004 की शुरुआत रिमी ने बंगाली फिल्म ‘सजनी’ के साथ की थी। इस फिल्म में उन्होंने ‘प्रिया’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद रिमी ने एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म में अभिनय किया था जिसका नाम ‘धूम’ था। इस फिल्म में रिमी ‘स्वीटी दीक्षित’ के किरदार को दर्शा रही थी। फिल्म को दर्शको ने बेहद पसंद किया था।

    इसके बाद साल 2004 के अंत में रिमी को बंगाली फिल्म ‘स्वपनर दिन’ में ‘अमीना’ नाम के किरदार को दर्शाते हुए देखा गया था।

    साल 2005 में रिमी सेन ने सबसे पहले ‘अनदारीवाडु’ में अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘श्रीनू वीटले’ थे। फिल्म में रिमी के किरदार का नाम ‘स्वेता’ था। उसी साल रिमी ने हिंदी फिल्म ‘गरम मसाला’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘अंजलि’ नाम के किरदार को ही दर्शाया था। इस फिल्म में मुख्य किरदार को जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार ने दर्शाया था।

    रिमी सेन ने साल 2005 में हिंदी फिल्म ‘क्यों की’ में ‘माया’ के किरदार को निभाया था। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी जिसके निर्देशक ‘प्रियादर्शन’ थे। उसी साल की रिमी की आखरी फिल्म ‘दीवाने हुए पागल’ थी। फिल्म के निर्देशक ‘विक्रम भट्ट’ थे और फिल्म में रिमी के किरदार का नाम ‘तान्या’ और ‘नताशा मूलचंदानी’ था। फिल्म में रिमी के साथ मुख्य किरदार को शाहिद कपूर, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने निभाया था।

    साल 2006 में रिमी तीन बड़ी हिंदी फिल्मो का हिस्सा बनी थी। उनकी उस साल की पहली फिल्म का नाम ‘फिर हेरा फेरी’ था। इस फिल्म में उन्होंने ‘अंजलि’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में मुख्य किरदारों को परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ रिमी सेन और बिपाशा बासु ने निभाया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में बेहतरीन कमाई की थी और अपना नाम ब्लॉकबस्टर फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था।

    उस साल की रिमी की दूसरी फिल्म का नाम ‘गोलमाल: फन अनलिमिटेड’ था। इस फिल्म में चार अभिनेताओं के साथ रिमी ने इकलौता महिल मुख्य किरदार का अभिनय किया था। फिल्म में रिमी के अलावा अजय देवगन, तुषार कपूर अरशद वारसी और शरमन जोशी ने मुख्य किरदार को दर्शाया था।

    इसके बाद रिमी को फिल्म ‘धूम 2’ में देखा गया था जो की साल 2004 में आई फिल्म ‘धूम’ का दूसरा भाग थी। इस फिल्म में रिमी ने एक मुख्य अतिथि का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में वैसे उनका नाम ‘स्वीटी दीक्षित’ ही था। यह फिल्म भी दर्शको को बहुत पसंद आई थी।

    साल 2007 में रिमी सेन ने सबसे पहले हिंदी फिल्म ‘हैट्रिक’ में अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘मिलन लुथरिआ’ थे और फिल्म में सिमी ने ‘कश्मीरा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद इसी साल उन्होंने हिंदी फिल्म ‘जॉनी गद्दार’ में भी अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘श्रीराम राघवन’ थे। फिल्म में रिमी के किरदार का नाम ‘मिनी’ था।

    साल 2008 में रिमी ने केवल एक ही फिल्म में अभिनय किया था। उन्होंने इश्वर निवास द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दे ताली’ में अभिनय किया था। फिल्म में उन्होंने ‘कार्तिका’ और ‘अंजलि’ नाम के दो किरदारों को दर्शाया था।

    साल 2009 की शुरुआत रिमी ने हिंदी फिल्म ‘संकट सिटी’ के साथ की थी। उन्होंने उस फिल्म में ‘मोना’ नाम के किरदार को दर्शाया था। इसके बाद इसी साल रिमी ने राकेश सारंग द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘रिआ’ और ‘सिआ’ नाम के दो अलग अलग किरदार को दर्शाया था।

    साल 2010 में रिमी सेन को किसी फिल्म में नहीं देखा गया था। उन्होंने साल 2011 में दो फिल्मो में अभिनय किया था। पहली फिल्म ‘थैंक यू’ थी जिसमे उन्होंने ‘शिवानी’ नाम की एक शादी शुदा महिला का किरदार अभिनय किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुछ खास कमाई नहीं की थी। हलांकि रिमी के किरदार को क्रिटिक्स द्वारा सराहना ज़रूर मिली थी। इसके बाद उन्होंने ‘शागिर्द’ नाम की फिल्म में ‘वर्षा माथुर’ के साथ मुख्य किरदार को दर्शाया था।

    साल 2015 में रिमी सेन ने टेलीविज़न रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में एक प्रतियोगिता के रूप में भाग लिया था। लगभग 51 दिनों का सफर बिग बॉस के घर के अंदर बिताने के बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था।

    साल 2016 में रिमी ने अपना डेब्यू एक निर्माता के रूप में भी किया था। उन्होंने हिंदी फिल्म ‘बुधाई सिंह – बॉर्न टू रन’ को निर्मित किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘सुभामित्रा सेन’ नाम से अपनी पहचान बनाई थी।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2004, फिल्म ‘हंगामा’ के लिए ‘बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस’ और ‘फेवरेट नई हिरोइन’ का अवार्ड मिला था।
    • 2016, फिल्म ‘बुधाई सिंह – बॉर्न टू रन’ के लिए ‘बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म’ और दो बार ‘बेस्ट फिल्म’ का अवार्ड जीता था।

    रिमी सेन का निजी जीवन

    रिमी सेन ने अभी तब किसी को डेट नहीं किया है और नाहीं उन्होंने शादी की है। साल 2017 में रिमी सेन ने भारतीय जनता पार्टी के साथ खुदको जोड़ा था।

    रिमी के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में आलू पोस्तो, खीर और चिकन बिरयानी पसंद है। रिमी के पसंदीदा अभिनेता परेश रावल हैं। अभिनेत्रियों में उन्हें उर्मिला मातोन्डकर और माधुरी दीक्षित पसंद हैं। रिमी सेन को ‘प्रॉन्स’ से एलर्जी है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *