Thu. Oct 31st, 2024
    राहुल गांधी ने यूपी के 41 लोकसभा क्षेत्र प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में तो 39 ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में रखे हैं

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में 41 लोकसभा क्षेत्र प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में और 39 संसदीय क्षेत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में रखे हैं। एक पार्टी बयान ने मंगलवार को इस खबर की सूचना दी।

    प्रियंका गाँधी के नेतृत्व में आने वाले कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं-लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, गोरखपुर, फूलपुर, इलाहाबाद, बाराबंकी और कुशीनगर।

    सिंधिया के नेतृत्व में आने वाले कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं-सहारनपुर, कैराना, मुज़फ्फरनगर, मुरादाबाद, ग़ाज़ियाबाद, मथुरा, पीलीभीत, धौरहरा, कानपूर और फरुक्काबाद।

    राजनीती में पूर्वी यूपी के महासचिव के रूप में डेब्यू करने के तुरंत बाद, प्रियंका काम पर लग गयी। उन्होंने मंगलवार को लखनऊ के पार्टी कार्यालय में एक मैराथन रणनीति सत्र आयोजित किया जिसमे आगामी लोक सभा चुनाव में पार्टी कि जीत की कहानी लिखी गयी।

    फिर कल देर रात में उन्होंने यूपी कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की तैयारियों के लिए बैठक की। उन्होंने लखनऊ, उन्नाव, मोहनलालगंज, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अम्बेडकर नगर, सीतापुर, कौशाम्बी, फतेहपुर, बहराइच, और फूलपुर लोकसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों से साथ वहाँ की परिस्थिति जानने की कोशिश की।

    उसके बगल के कमरे में, पश्चिमी यूपी के महासचिव सिंधिया ने अपने अपने क्षेत्र के नेताओं से मुलाकात की और वहाँ की जानकारी हासिल करने की कोशिश की।

    प्रियंका गाँधी और सिंधिया ने राहुल गाँधी के साथ मिलकर सोमवार को लखनऊ में एक भव्य रोड शो किया था जिसमे हजारो की भीड़ देखने को मिली थी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *