कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी नें आज रविवार को ट्विटर के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राफेल डील को लेकर हमला बोला है। राहुल गाँधी नें ट्वीट कर रहा है कि आपके द्वारा किये गए कर्म आपका पीछा नहीं छोड़ेंगे।
You can run Mr Modi but you can’t hide.
Your karma is about to catch up with you. The country can hear it in your voice.
Truth is a powerful thing. I challenge you to a debate on corruption. pic.twitter.com/cHhRa0mMeH
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 7, 2019
जाहिर है प्रधानमंत्री मोदी नें हाल ही में ABP न्यूज़ को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें जब मोदी से राफेल विआद पर सवाल पूछा गया, तो नरेन्द्र मोदी नें कहा कि सुप्रीम कोर्ट नें इसपर फैसला दे दिया है और काफी महीनों से विपक्ष द्वारा झूठ बोला जा रहा है।
अपने ट्वीट में राहुल गाँधी नें लिखा कि ‘सच काफी मजबूत होता है।’ राहुल गाँधी नें यह भी लिखा, “मोदीजी आप भाग सकते हो लेकिन छुप नहीं सकते हो। आपके कर्म आपका पीछा नहीं छोड़ेंगे। यह देश आपकी आवाज में यह सुन सकता है। सच एक मजबूत चीज होती है। मैं आपको भ्रष्टाचार विषय पर डिबेट के लिए चुनौती देता हूँ।”
नरेन्द्र मोदी नें अपने इंटरव्यू में कहा था, “क्या आप सुप्रीम कोर्ट में भरोसा नहीं करते हो? क्या आप कैग की रिपोर्ट भी नहीं मानते हो?”
फ्रांस से 36 राफेल विमान खरीदने की यह डील विवाद में तब पड़ गयी थी, जब यह सामने आया था कि नरेन्द्र मोदी नें भारतीय कंपनी एचएएल का नाम हटाकर अनिल अंबानी की कंपनी का नाम डील से जोड़ दिया था।
तभी से राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी का यह आरोप है कि इस डील में नरेन्द्र मोदी नें अपने दोस्त अनिल अंबानी को फायदा पहुँचाने की कोशिश की है।
पिछले करीबन 1 साल में राहुल गाँधी नें सैकड़ों बार राफेल के लिए नरेन्द्र मोदी को सीधा दोषी करार दिया है। राहुल गाँधी नें कहा है कि अनिल अम्बानी के कारोबार को बचाने के लिए नरेन्द्र मोदी नें एक सरकारी कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट उन्हें दे दिया है।