लोकजनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की बजाए राज्यसभा के रास्ते संसद जा सकते हैं। ये बात उनके बेटे और लोजपा के संसदीय बोर्ड के नेता चिराग पासवान ने कही।
चिराग के अनुसार रामविलास पासवान का स्वास्थ्य ठीक ना होने की वजह से पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने की जगह राज्यसभा जाने का सुझाव दिया है। चिराग ने हालांकि ये भी कहा कि ‘आखिरी फैसला उनका ही होगा, हम बस उन्हें सलाह दे सकते हैं।’
गौरतलब है कि पिछले साल जून में दिल के ऑपरेशन के बाद रामविलास पासवान ने सार्वजनिक और राजनितिक जीवन से खुद को दूर कर लिया है और अपने बेटे चिराग पासवान को बड़ी जिम्मेदारियां सौंप दी है।
जब से बिहार में जेडीयू और भाजपा के बीच 50-50 सीटों पर लड़ने का समझौता हुआ है तब से लोजपा को अपने हिस्से की सीटें घटने की चिंता सता रही है। लोजपा के बिहार अध्यक्ष पशुपति पारस कई बार सार्वजानिक तौर पर कह चुके हैं कि लोजपा 2014 में जितने सीटों पर चुनाव लड़ी थी इस बार भी वही और उतनी ही सीटें चाहिए।
अब अगर पासवान राज्यसभा जाते हैं तो उन्हें भाजपा की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में पार्टी सिर्फ 5 सीटें लेने पर भी मान सकती है।
खबर है कि लोजपा ने इस सम्बन्ध में एक प्रस्ताव बिहार में NDA की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के समक्ष रखा है। पासवान के एक बेहद नजदीकी नेता ने बताया कि अगर पासवान के राज्यसभा जाने की बात सामने आती है तो अगले लोकसभा के लिए बिहार में सीट शेयरिंग में लोजपा अपना हिस्सा कुछ कम कर सकती है।