Fri. Apr 19th, 2024
    अमित शाह

    हैदराबाद में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन को ‘ढकोसला’ करार दिया।

    अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जहाँ ‘मेकिंग इण्डिया’ के लिए काम कर रहे हैं वहीँ विपक्षी पार्टियां ‘ब्रेकिंग इण्डिया’ के लिए।

    शाह ने कहा ‘मोदी गरीबी हटाने की बात करते हैं, बेरोजगारी और असुरक्षा हटाने की बात करते हैं जबकि विपक्षी सिर्फ मोदी को हटाने की बात करते हैं। महागठबंधन के पास ना तो कोई नेता है, ना पॉलिसी है और ना कोई उद्देश्य। वो बस जैसे तैसे मोदी को हटा कर सत्ता पाना चाहते हैं।’

    अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिनलोगों को महाराष्ट्र पुलिस नक्सल समर्थक होने के आरोप में गिरफ्तार करती है, राहुल जी उन्ही लोगों के समर्थन में बयान देते हैं। शाह ने कहा ‘राहुल जी, जो भी देश विरोधी नारे लगाएगा और देश विरोधी कृत्य करेगा वो सलाखों के पीछे जाएगा।’

    मोदी सरकार की साढ़े 4 साल की उपलब्धियों पर सवाल उठाने को लेकर भी शाह ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। शाह ने कहा कि जिनकी 4 पीढ़ियों ने 60 साल राज करने के बावजूद गरीबों के लिए कुछ नहीं किया उन्हें कोई हक़ नहीं बनता हमारी उपलब्धियों पर सवाल उठाने का।

    शाह ने कहा कि सरकार ने कई ऐसी योजनाएं लॉन्च की है जो गरीबों, महिलाओं, किसानो, दलितों और आदिवासियों के फायदे के लिए है। उन्होंने युवा मोर्चा के सदस्यों से आह्वान किया कि वो जनता के बीच जाएँ और सरकार के लाभकारी योनाओं के बारे में उन्हें जागरूक करें।

    NRC मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल बाबा को घुसपैठियों के मानवाधिकार की ज्यादा चिंता है लेकिन हमारी सरकार को हमारे सुरक्षा बालों के मानवाधिकार की चिंता है।  बीजेपी 2019 में दुबारा सत्ता में आएगी तो घुसपैठियों को चुन चुन कर देश से बाहर निकालेगी।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *