Mon. Dec 23rd, 2024
    ranbir-kapoor-alia-bhatt

    आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल बन चुके हैं। लगातार दोनों एक साथ समय बिताते नज़र आते हैं। जब भी हमने उन्हें एक साथ देखा है दोनों एक साथ बहुत ख़ुश नज़र आते हैं। पर हाल ही में दोनों की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई है जिसमें दोनों एक साथ ख़ुश नहीं लग रहे हैं।

    इस तस्वीर में आलिया बहुत परेशान और दुखी लग रहीं हैं। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की यह तस्वीर उनकी आने वाली फ़िल्म ब्रम्हास्त्र’ के सेट की है जिसमें दोनों कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं।

    इस तस्वीर में एक तरफ रणवीर कुर्सी पर बैठ कर अपने फ़ोन में व्यस्त हैं और दूसरी तरफ आलिया उनके बगल में बैठकर बहुत परेशान लग रहीं हैं।

    https://twitter.com/RanbirKapoorFC/status/1063507642977406976

    अब पता नहीं आलिया, रणबीर से नाराज़ हैं या फ़िर किसी और बात को लेकर। फ़िल्म का पहला भाग शूट हो चूका है और अब दूसरे भाग की शूटिंग मुंबई में शुरू हुई है। यह वही फ़िल्म है जिसके दौरान रणबीर और आलिया प्यार में पड़ गए।

    https://www.instagram.com/p/Bnx4Xh8H4lt/

    फ़िल्म का बड़ा भाग शूट किया जा चूका है और अब एक लम्बी छुट्टी लेने के बाद फिर से यह समूह काम पर लग गया है।हाल ही में ख़बर यह थी कि नीतू कपूर और सोनी राज़दान ने यह निश्चय किया है कि उनके बच्चों रणबीर और आलिया को शादी कर लेनी चाहिए पर रणबीर और आलिया की तरफ से अभी ऐसी कोई बात नहीं कही गई है।

    यह भी पढ़ें : शाहरुख़ खान ने अपनी और सलमान खान की आने वाली फ़िल्म के बारे में बताया

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *