Thu. Dec 5th, 2024
    योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने विपक्ष के भारी हंगामे के बीच राज्य विधानसभा में 8,054 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया।

    विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दुसरे दिन राय के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने अनुपूरक बजट पेश किया। अनुपूरक बजट में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत करीब 600 करोड़ रुपये ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय और 60 करोड़ रुपये शहरी क्षेत्रों में शौचालय के लिए आवंटित किये गए हैं।

    शून्य काल में विभिन्न मुद्दों और राज्य के क़ानून व्यवस्था पर विरोध जताते हुए विपक्षी पार्टियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए आयर बैनर लहराए। जब वित्त मंत्री अपना बजट भाषण पढ़ रहे थे तब स्पीकर ह्रदय नारायण दीक्षित के शांत हो जाने के आग्रह का भी विपक्ष पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
    विपक्षी दल के विरोध प्रदर्शन के बीच, संसदीय मामलों के मंत्री सुरेश खन्ना ने दावा किया कि बीजेपी सरकार के तहत कानून व्यवस्था 1,000 गुना बेहतर है। विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वो विरोध प्रदर्शन का सहारा ले रहे थे।
    बाद में, पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी विभागों ने पहले पूरक बजट का समुचित उपयोग किया है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा सड़क और वायु कनेक्टिविटी समेत सभी क्षेत्रों का विवरण देते हुए कहा कि ये एक समावेशी बजट है और इसमें सभी का ध्यान रखा गया है।  ये बजट सबके लिए है और इसमें किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया है।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *