Tue. Dec 24th, 2024
    मौनी रॉय ने दी हिना खान को शुभकामनाएं: तुम्हारी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है

    अभिनेत्री हिना खान को कोई कितना भी ट्रोल क्यों न कर दे, लेकिन इस बात में कोई दो नयी रहे नहीं हैं कि उन्होंने अपने दम तक कई उपलधियाँ हासिल की हैं। और उनमे से हैं एक कांन्स रेड कारपेट डेब्यू। टीवी की सबसे चहीती बहु होने से इतने ग्लैमरस लुक में रेड कारपेट पर चलने तक, हिना ने काफी लम्बा सफर तय किया है जिसके कारण सभी को उन पर गर्व है।

    hina-khan-canne-red

    अभिनेत्री को टीवी हो या बॉलीवुड, हर जगह से सराहना मिल रही हैं और उसीमे शामिल हैं नागिन अभिनेत्री मौनी रॉय। मौनी ने सोशल मीडिया के जरिये हिना को उनकी उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दी। मौनी टीवी का जाना माना चेहरा हैं जिन्होंने हाल ही में अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

    Image result for Mouni Roy

    अपने पोस्ट में मौनी ने लिखा-“मुझे बहुत खुशी होती है जब कोई शून्य से आता है और यह सब अपने दम पर करता है। तुमने आज मेरे दिल में जोश भर दिया। तो तुमने जो कुछ भी हासिल किया है, मुझे अपने दिल की तह से उस पर गर्व है। मैं केवल आपके लिए ऊपर और आगे की कामना करती हूँ। आपको प्यार और शुभकामनाएं।”

    हिना कांन्स में अपनी फिल्म ‘लाइन्स’ के पहले लुक को रिलीज़ करने गयी थी। उन्होंने कुछ समय के लिए टीवी शो ‘कसौटी ज़िन्दगी के’ से ब्रेक लिया हुआ है जिसमे वह कोमोलिका का किरदार निभाती हैं। वह कांन्स से आ चुकी हैं और अब जल्द विक्रम भट्ट की फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी।

    वही मौनी की बात की जाये तो, उन्होंने हाल ही में टीवी शो ‘नागिन 3’ के क्लाइमेक्स की शूटिंग की थी। वह जल्द अयान मुख़र्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नज़र आएँगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *