Sun. Jan 5th, 2025

    माहिरा शर्मा हिंदी टेलीविज़न के सीरियल और पंजाबी गानो में अभिनय करने वाली अभिनेता और मॉडल हैं। यह दिखने में जितनी सुन्दर हैं उतना ही सुन्दर इनका अभिनय भी है। माहिरा ने कम उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू किया था इसलिए उन्होंने इतनी जल्दी कामयाबी की ऊंचाई को पाना चालू कर दिया है।

    माहिरा ने अपने अभिनय की शुरुआत 2016 में आए टीवी सीरियल ‘यारो का टशन’ में ‘शिल्पी’ के किरदार से की थी। उसके बाद भी माहिरा, टेलीविज़न के बड़े बड़े सीरियल में छोटे किरदारों का अभिनय करती दिखाई देती रही हैं। हालही में रिलीज़ हुए कुछ पंजाबी गानों में माहिरा के अभिनय को लोगो ने बहुत प्यार दिया है। ‘इन्दर चहल’ पंजाबी गायको में से जाना माना नाम है, इनके साथ भी माहिरा ने ‘गल करके’ गाने में बहुत सुन्दर अभिनय किया है।

    माहिरा ने कम उम्र से ही खुदको कामयाब बनाना शुरू कर दिया है। फ़िलहाल माहिरा शर्मा कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में दिखाई दे रही हैं। उम्र में सबसे छोटी होने के बाद भी माहिरा बिग बॉस 13 के बाकि कुछ कंटेस्टेंट को अच्छी टक्कर दे रही है।

    माहिरा शर्मा का प्रारंभिक जीवन

    माहिरा शर्मा का जन्म 25 नवंबर 1997 को जम्मू कश्मीर में हुआ था। माहिरा अपने परिवार में सबसे लाड़ली हैं। माहिरा ना सिर्फ टेलीविज़न की स्टार हैं बल्कि ‘टिकटॉक स्टार’ और ‘इंस्ट्राग्राम स्टार और मॉडल’ भी हैं। माहिरा शर्मा जम्मू & कश्मीर के पंडित परिवार से तालूक रखती हैं। अपनी स्कूल और कॉलेज की पढाई पूरी करने के बाद माहिरा शर्मा ने मॉडलिंग को अपना पूरा पूरा समय देना शुरू किया था।

    बचपन से ही माहिरा को एक्ट्रेस बनना था और उन्होंने अपने इस सपनो को पूरा करने के लिए काफी महनत भी की है। माहिरा ने हिंदी सीरियल ‘नागिन 3’, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘कुंडली भाग्य’ में थोड़े थोड़े समय के अभिनय किया है। इनके आलावा कुछ हिट पंजाबी गानो में भी माहिरा को देखा जा चूका है।

    माहिरा शर्मा का व्यवसायिक जीवन

    माहिरा शर्मा ने 2016 में ‘सोनी सब’ के सीरियल ‘यारो का टशन’ में ‘शिल्पी’ के किरदार से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। 2017 में ही माहिरा शर्मा ने इस सीरियल को अलविदा कह दिया था क्युकी माहिरा को ‘शिल्पी’ का किरदार पसंद नहीं आ रहा था। उनके बाद माहिरा को एक कॉमेडी सीरियल ‘पार्टनर्स ट्रबल हो गई डबल’ में देखा गया था। ‘सोनी सब’ के टॉप कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी माहिरा ने कुछ समय तक अभिनय किया था। चौथा सीरियल ‘ज़ी टीवी’ चैनल में दर्शाया जाने वाला ‘कुंडली भाग्य’ था जिसमे माहिरा ने ‘मनीषा’ का किरदार अभिनय किया था।

    माहिरा शर्मा ने कलर्स के टॉप सीरीज ‘नागिन’ के तीसरे पार्ट में ‘जामिनि’ का किरदार अभिनय किया था। नागिन 3 के बाद 2018 में माहिरा शर्मा ‘एम टीवी’ के शो ‘एम टीवी डेट टू रिमेम्बर’ में जज बनके आई थी। इतने सारे सीरियल में काम करने के बाद माहिरा ने पंजाबी गानों में भी अभिनय करने का फैसला किया था।

    2019 में माहिरा ने एक के बाद एक हिट गानों में अपना अभिनय दर्शाया था। ‘इन्दर चहल’ का गाना ‘गल करके’ से लेकर ‘निक्क’ का गाना ‘रिलेशन’ तक माहिरा काफी मशहूर हो चुकी है। इतना ही नहीं खुदको और लोगप्रिय बनाने के लिए माहिरा शर्मा ने हालही में बिग बॉस के तेरवे सीजन में भी भाग लिया है। अभी तक के सफर को देखते हुए तो ऐसा लग रहा है की माहिरा शर्मा घर के कुछ लोगो से काफी बेहतर खेल रही है, आने वाले समय में क्या होगा यह तो शो के दौरान पता चलता रहेगा।

    माहिरा शर्मा द्वारा अभिनय किए गए सीरियल और किरदार

    • 2016, सोनी सब के सीरियल ‘यारो का टशन’ में ‘शिल्पी’ का किरदार।
    • 2017, सोनी सब के सीरियल ‘पार्टनर्स ट्रबल हो गई डबल’ में ‘सोनिआ’ का किरदार।
    • 2017, सोनी सब के सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम किया है।
    • 2017, ज़ी टीवी के सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में ‘मनीषा’ का किरदार।
    • 2018, कलर्स के सीरियल ‘नागिन 3’ में ‘जामीनी’ का किरदार।
    • 2018, एम टीवी के शो ‘एम टीवी डेट टू रिमेम्बर’ में जज का किरदार।

    माहिरा शर्मा द्वारा अभिनय किए गए पंजाबी गाने और उनके सिंगर के नाम

    • 2019, गाने का नाम ‘गल करके’ है और गाया ‘इन्दर चहल’ ने है।
    • 2019, गाने का नाम ‘यारी’ है और गाया ‘करज रंधावा’ ने है।
    • 2019, गाने का नाम ‘लेहंगा’ है और गाया ‘जस्स मानक’ ने है।
    • 2019, गाने का नाम ‘लव यू ओए’ है और गाया ‘प्रभ गिल’ और ‘स्वीताज’ ने है।
    • 2019, गाने का नाम ‘रिलेशन’ है और गाया ‘निक्क’ ने है।

    माहिरा शर्मा का निजी जीवन

    माहिरा शर्मा हाल ही में अपने एक के बाद एक हिट हुए पंजाबी गानो की वजह से मशहूर हैं। माहिरा की लव लाइफ की बात करे तो उनका एक बॉयफ्रेंड था ‘अभिषेक शर्मा’ जो खुद भी एक्टर था। ह्रितिक रोशन की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ में ह्रितिक के छोटे भाई का किरदार अभिषेक शर्मा ने ही अभिनय किया था। बिग बॉस 13 में आने से पहले माहिरा और अभिषेक का ब्रेकअप हो गया है। फिलहाल माहिरा शर्मा सिंगल है। माहिरा ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और आज वो एक एक्ट्रेस बन चुकी है। 22 साल की माहिरा शर्मा को घूमना, डांस करना और गाने सुनने का शौक है। माहिरा के परिवार और उनके दोस्त उन्हें ‘माहि’ और ‘माउ’ नाम से बुलाते हैं।

    ‘टिकटॉक’ और ‘इंस्टाग्राम’ माहिरा का पसंदीदा ऍप है, टिकटॉक में 3 मिलियन और इंस्टाग्राम में 5 लाख से ज़्यादा फोल्लोवेर्स हैं। माहिरा शर्मा को उर्दू बोलना भी बहुत अच्छे से आता है। बिग बॉस 13 में जाने से पहले माहिरा शर्मा ने शो के होस्ट ‘सलमान खान’ को खुद बताया था की उन्हें गुस्सा बहुत जल्दी आता है।

    एक बार गुस्से में उन्होंने अपने ही सेट पर रखे एक टेबल को अपने हाथो से तोड़ दिया था। गुस्सैल माहिरा शर्मा बिग बॉस जैसे कायदे कानूनों वाले शो में अपना आपा कब और किन किन कारणों से खोती हैं, यह देखना काफी मज़ेदार होने वाला है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *