Fri. Apr 19th, 2024
    aarti singh biography in hindi

    हिंदी टीवी सीरियल की जानी मानी एक्ट्रेस ‘आरती सिंह’ जो बॉलीवुड के फेमस अभिनेता और डांसर ‘गोविंदा’ की भांजी और कॉमेडियन ‘कृष्णा अभिषेक’ की बहन हैं। आरती सिंह ने अपने अभिनय की शुरुआत 2007 में चल रहे सीरियल ‘मायका’ से की थी। आरती ने कामयाबी की ऊंचाई 2011 में आए ‘एकता कपूर’ के सीरियल ‘परिचय -नई ज़िंदगी के सपनो का’ में ‘सीमा गौरव चोपड़ा’ किरदार से छुई थी।

    आरती सिंह के परिवार के कई सदस्य टीवी सीरियल और फिल्मो में काम करते है। आरती हिंदी टेलीविज़न के सीरियल में नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों तरह के किरदारों को निभाते हुए दिखाई देती है। ज़ी टीवी के सीरियल से शुरू हुआ आरती सिंह का अभिनेता बनने का सफर काफी रोमांचक रहा है। हालाँकि आरती सिंह ने कुछ ज़्यादा सीरियल में मुख्य भूमिका नहीं निभाई है लेकिन फिर भी लोगो को आरती का काम पसंद आता रहा है।

    फिलहाल आरती सिंह कलर्स चैनल के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में दिखाई दे रही हैं। आरती की जनता के बीच लोकप्रियता कुछ कम नहीं है और अपनी सूझ – बूझ से आरती बिग बॉस 13 का सफर बहुत अच्छे से खेल रही हैं।

    आरती सिंह का प्रारंभिक जीवन

    आरती सिंह का जन्म 5 अप्रैल 1985 को लखनऊ में हुआ था। आरती के पिता का नाम ‘आत्मप्रकाश शर्मा’ था। आत्मप्रकाश जी को कैंसर की बीमारी थी जिसकी वजह से 2019 में उनका देहांत हो गया था। आरती की माँ का नाम ‘पदमा’ था, जिनका देहांत आरती के जन्म के 37 दिनों बाद ही हो गया था। माँ के देहांत के बाद 37 दिनों की आरती को उनकी माँ की ननंद ‘गीता सिंह’ ने गोद ले लिया था। गीता सिंह ने आरती को पाल पोस कर बड़ा किया है।

    आरती के सगे भाई कॉमेडियन ‘कृष्णा अभिषेक’ हैं और ‘विवेक सिंह’ उनकी माँ ‘गीता सिंह’ के बेटे हैं। आरती की माँ के गुज़र जाने के बाद उनके भाई कृष्णा अपने पिता के साथ मुंबई में ही रहते थे। हिंदी बॉलीवुड के हीरो नं. 1 यानी ‘गोविंदा’ रिश्ते में आरती के मामा लगते हैं।

    हिंदी सीरियल की एक्ट्रेस ‘रागिनी खन्ना’, ‘सौम्या सेठ’ आरती की कज़न बहने हैं। फिल्मो को डायरेक्ट करने वाले ‘अमित खन्ना’ भी आरती के कज़न भाई हैं। 34 साल की आरती सिंह की फिलहाल शादी नहीं हुए है। रियलिटी शो बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट में नज़र आ रही आरती सिंह शो में कब तक का सफर तय करती हैं यह तो आने वाले वक़्त में पता चल जायगा।

    आरती सिंह का व्यवसायिक जीवन

    आरती ने अपने अभिनय की शुरुआत 2007 में ज़ी टीवी के सीरियल ‘मायका’ में ‘सोनी’ के किरदार से की थी। 2008 में आरती ने स्टार प्लस के सीरियल ‘गृहस्ती’ में ‘रानो’ का किरदार अभिनय किया था। सीरियल गृहस्ती के साथ साथ कलर्स चैनल के सीरियल ‘थोड़ा है बस थोड़े की ज़रुरत है’ में ‘मुग्दा’ के किरदार को भी निभाया था।

    2011 में मिली थी आरती सिंह को सबसे ज़्यादा सफलता। कलर्स चैनल में शुरू हुए ‘एकता कपूर’ के सीरियल ‘परिचय – नई ज़िंदगी के सपनो का’ में ‘सीमा’ के किरदार से आरती ने हिंदी टेलेविज़न में अपना नाम कमाया था। कलर्स के सीरियल ‘उतरन’ में भी आरती ने ‘कजरी’ का किरदार अभिनय करके लोगो का प्यार पाया था। 2014 में लाइफ ओके के सीरियल ‘देवों के देव… महादेव’ में ‘बानी’ का किरदार भी अभिनय किया था।

    इन सबके अलावा आरती कलर्स के सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में और &टीवी के सीरियल ‘वारिस’ में दिखाई दी थी। इन सबके अलावा आरती ने ‘बॉक्स क्रिकेट लीग 1’ और ‘बॉक्स क्रिकेट लीग 2’ के रियलिटी शो में भी भाग लिया था। आरती ने अपने भाई कृष्णा के साथ मिलकर कुछ कॉमेडी शोज में भी काम किया है जैसे ‘कॉमेडी क्लासेस’ और ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’। आरती सिंह अपनी निजी ज़िंदगी की वजह से कभी सुर्खियों में नहीं रही हैं।

    2016 में आरती ने &टीवी के सीरियल ‘गंगा’ और ‘संतोषी माँ’ में अभिनय किया था। 2016 से 2017 तक &टीवी के सीरियल ‘बढ़ो बहु’ में भी आरती ने अभिनय किया था। 2019 में कलर्स के सीरियल ‘उड़ान’ में आरती ने ‘पूनम’ का किरदार निभाया था। कुछ ज़्यादा लम्बे समय तक आरती ने एक ही सीरियल में काम नहीं किया था लेकिन फिर भी अपने छोटे छोटे किरदारों से आरती भारतीय जनता के दिलो में अपनी जगह बनाती रहीं हैं।

    आरती सिंह के अभिनय किए गए सीरियल और किरदार

    • 2007, ज़ी टीवी के सीरियल ‘मायका’ में ‘सोनी खुराना’ का किरदार।
    • 2008 – 2009, स्टार प्लस के सीरियल ‘गृहस्ती’ में ‘रानो’ का किरदार।
    • 2010, कलर्स टीवी के सीरियल ‘थोड़ा है बस थोड़े की ज़रुरत है’ में ‘मुगता कुलकर्णी’ का किरदार।
    • 2011 – 2013,  कलर्स टीवी के सीरियल ‘परिचय – नई ज़िंदगी के सपनो का’ में ‘सीमा गौरव चोपड़ा’ का किरदार।
    • 2013 – 2015, कलर्स टीवी के सीरियल ‘उतरन’ में ‘कजरी’ का किरदार।
    • 2014, लाइफ ओके के सीरियल ‘देवों के देव… महादेव’ में ‘बानी’ का किरदार।
    • 2014, सोनी टीवी के सीरियल ‘एनकाउंटर’ में ‘मन्दाकिनी’ का किरदार।
    • 2016, कलर्स के सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में ‘माधवी’ का किरदार।
    • 2016 – 2017, & टीवी के सीरियल ‘वारिस’ में ‘अम्बा पवानिया’ का किरदार।
    • 2018, & टीवी के सीरियल ‘विक्रम बेताल की रहस्य गाथा’ में ‘साँची’ और ‘द्रौपती’ के किरदार।
    • 2019, कलर्स के सीरियल ‘उड़ान’ में ‘पूनम श्रॉफ’ का किरदार।

    आरती सिंह के अभिनय किए गए कॉमेडी व अन्य शो

    • 2014 – 2015, सोनी टीवी के शो ‘बॉक्स क्रिकेट लीग – 1’ में ‘अहमदाबाद टीम’ की तरफ से भाग लिया था।
    • 2015, & टीवी के शो ‘किलर कराओके अटका तो लटका’ में भाग लिया था।
    • 2015 – 2016, लाइफ ओके के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी क्लासेस’ में भी एक्ट किया था।
    • 2016, कलर्स के शोज ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ और ‘बॉक्स क्रिकेट लीग – 2’ में भी अपनी भागेदारी दिखाई थी।

    इन सबके आलावा आरती सिंह ने कुछ और सीरियल जैसे ‘गंगा’, ‘संतोषी माँ’ और ‘बड़ो बहु’ में भी कम समय के लिए अभिनय किया है।

    आरती सिंह का निजी जीवन

    34 साल की आरती सिंह ने इतने साल टीवी सीरियल में काम करने के बाद भी अपना नाम ज़्यादा लोगो के साथ जुड़ने नहीं दिया है। आरती सिंह फिलहाल टीवी एक्टर ‘अयाज़ खान’ को डेट कर रही है। अपने सगे भाई कृष्णा के साथ आरती काफी करीब है और अपने पिता के गुजर जाने के बाद, आरती कृष्णा का काफी ध्यान रखती हैं। आरती सिंह को अभिनय के आलावा डांस, घूमना और स्विमिंग करना बहुत पसंद है। आती सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में अपने फैंस को बताया था की अगर वो एक्ट्रेस नहीं बनती तो वो डांसर ज़रूर बनती।

    आरती ने उसी इंटरव्यू में बताया की वो बचपन में अपने भाई कृष्णा और अपने कज़न भाई बहन रागिनी खन्ना, सौम्या सेठ और अमित खन्ना की तरह नहीं थी, उन्हें फैशन के बारे में बिलकुल भी नहीं पता था और नाही वो बहुत अच्छे से इंग्लिश में बात कर पाति थीं। आरती भगवान गणेश की भग्त हैं। आरती को जानवर पालने का शौक है और वो अपनी और अपने पेट्स की फोटो अक्सर सोशल मीडिया में डालती रहती हैं।

    आरती ने 2011 में अपने सीरियल ‘परिचय – नई ज़िंदगी के सपनो का’ में अभिनय करने के लिए 8 – 10 किलो तक वजह घटाया था। कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में आरती की सबसे अच्छी दोस्त ‘रश्मि देसाई’ है। आरती और रश्मि काफी समय से दोस्त रहे हैं और मीडिया के खबरों की बात करे तो रश्मि और आरती दोनों ‘सिद्धार्थ शुक्ला’ को पसंद करती थी।

    बिग बॉस 13 में यह देखना बहुत मज़ेदार होगा की रश्मि, आरती और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच जो खिचड़ी बाहर पकनी शुरू हुई थी वो अंदर जाने के बाद क्या रंग – रूप में खुद को ढालती है। आरती अपनी दोस्ती, प्यार या जीत, इन तीनो में से किसको चुनती हैं और इन सबमे जनता आरती सिंह का कितना साथ देती है इन सभी सवालो का जवाब आने वाले समय में सभी को मिल ही जायगा।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *