Tue. Sep 10th, 2024
    kamalnath

    मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का पदभार सँभालते ही कमलनाथ ने ताबड़तोड़ फैसले लेने शुरू कर दिए। किसानों का लोन माफ़ करेंगे इसकी उम्मीद तो सबको थी लेकिन उन्होंने एक और ऐसा फैसला किया जिससे सबका चौंकना लाजमी था। उन्होंने मध्य प्रदेश में उद्योगों में राज्य के लोगों को 70 फीसदी रोजगार मुहैया कराने वाले उद्योगों के लिए छूट (इंसेंटिव) की घोषणा की।

    शपथ ग्रहण के बाद पहला प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कमलनाथ ने कहा यूपी बिहार के लोग यहाँ आते हैं और फैक्ट्रियों में नौकरी करते हैं लेकिन मध्य प्रदेश के युवाओं को नौकरी नहीं मिल पाती। उन्होंने कहा कि जिन उद्योगों में 70 फीसदी स्थानीय लोग (मध्य प्रदेश) होंगे उन्हें छूट दी जायेगी। ऐसा इसलिए है ताकि मध्य प्रदेश के लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा उन उद्ध्योगों को ही सहायता दी जायेगी, प्रमोट किया जाएगा जो राज्य के लोगों को रोजगार देंगे।

    उन्होंने इसके अलावा किसानों का 2 लाख तक का लोन माफ़ करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा “हमने अपने वचनपत्र (घोषणापत्र) में कहा था कि सत्ता में आते ही किसानों का लोन माफ़ करेंगे और आज हमने अपना एक वादा पूरा किया।” उन्होंने कहा “लोन माफ़ी से राज्य के 34 लाख किसान लाभान्वित होंगे। 35 लाख किसनों पर करीब 35,000 करोड़ से 38,000 करोड़ तक का कर्ज है।” उन्होंने कहा कि “जब बड़े बड़े उद्ध्योंगों और उद्ध्योगपतियों का 40-50 फीसदी लोन माफ़ होता है तो कोई सवाल नहीं उठाता लेकिन किसानों का लोन माफ़ करने के नाम से अर्थशास्त्री राजस्व घाटा और आर्थिक नुकसान की बात करने लगते हैं। उन्हें समझना होगा कि देश की अर्थव्यवस्था में किसानों का भी अहम् योगदान है।”

    इसके अलावा उन्होंने राज्य में 4 नए गारमेंट पार्क के स्थापना करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा “स्थानीय लोगों को रोजगार देने के क्षेत्र में ये पहला कदम है।”  ‘

    इसके अलावा उन्होंने कन्यादान योजना में मिलने वाली 28,000 की राशि को बाधा कर 51,000 करने की भी घोषणा की।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *