Thu. Jan 9th, 2025
    जब मधु चोपड़ा ने गर्भवती होने की अफवाहों पर की प्रियंका चोपड़ा से बात, तो जानिए अभिनेत्री का जवाब...

    जब प्रियंका चोपड़ा ने न्यू यॉर्क फैशन शो के माइकल कोर्स फॉल 2019 रनवे शो में भाग लिया तो अफवाहे उड़ने लगी कि वो गर्भवती हैं। उन्होंने समारोह के लिए ग्रे रंग का स्कर्ट सूट पहना हुआ था। हालांकि, जब उनकी माँ डॉक्टर मधु चोपड़ा ने अभिनेत्री से बात की तो उन्होंने सभी खबरों को खारिज करते हुए कहा-“मम्मा, मुझे एक विराम दें”।

    मधु ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी बेटी दिन के कामकाज से थक गयी थी और इसलिए समारोह के दौरान उनका पोज़ सुस्त था जिससे उनका पेट ऐसा नज़र आ रहा था। उन्होंने कैमरा एंगल के ऊपर भी ऐसी तस्वीर का इलज़ाम लगाया।

    प्रियंका ने पिछले साल दिसम्बर में अमेरिकी गायक-अभिनेता निक जोनस से शादी की थी।

    फिल्मों की बात की जाये तो, फ़िलहाल वो अपनी फिल्म “इज़ंट इट रोमांटिक?” के प्रचार में व्यस्त हैं। टॉड स्ट्रॉस-शुल्सन द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में प्रियंका एक योगा एंबेसडर की भूमिका में निभाई देंगी।

    भारत में, प्रियंका अगले हफ्ते करण जौहर के चैट शो ‘कॉफ़ी विद करण 6’ में करीना कपूर खान के साथ दिखाई देंगी। उन्होंने शोनाली बोस निर्देशित फिल्म ‘द स्काई इस पिंक’ में भी काम किया है। उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। उनका प्रोडक्शन-‘फायरबैंड’ भी अगले महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रहा है।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *