Fri. Nov 15th, 2024
    Manjari Fadnis biography

    मंजरी फडनिस भारतीय फिल्मो की अभिनेत्री हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मो के अलावा बंगाली, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मो में भी अपने अभिनय की शुरुआत की हैं। उन्हें कुछ म्यूजिक एलबम्स में भी अभिनय करते हुए देखा जा चूका है। इसी के साथ मंजरी ने हिंदी और अंग्रेजी लघु फिल्मो में भी अभिनय किया है।

    मंजरी ने ‘फाल्तू’, ‘जाने तू या जाने ना’, ‘इन्केसारी’, ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘वार्निंग’, ‘किस किस को प्यार करूँ’, ‘वाह ताज’, ‘जीना इसी का नाम है’, ‘निर्दोष’, ‘बरोट हाउस’ जैसी फिल्मो में अभिनय किया है। उन्होंने अपने अभिनय की वजह से कुछ अवार्ड्स को भी अपने नाम किया है।

    मंजरी फडनिस का प्रारंभिक जीवन

    मंजरी फडनिस का जन्म 10 जुलाई 1988 को सागर, मध्य प्रदेश में हुआ था। उनके पिता भारतीय सेना में थे और माँ घर परिवार को सम्हालने का काम करती थीं। मंजरी के भाई भी हैं। उन्होंने अपने स्कूल की पढाई ‘सट आनेस हाई स्कूल, फोर्ट, मुंबई से पूरी की थी। .

    इसके बाद उन्होंने ‘फेर्गुसन कॉलेज’, पुणे से अपने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी। मंजरी ने एक मॉडल के रूप में अपने व्यवसाय जीवन की शुरुआत की थी और फिर अभिनेत्री बनने की ओर अपना कदम बढ़ाया था। उन्हें गाने का शौक है और अक्सर वो गुनगुनाती भी रहती हैं।

    मंजरी फडनिस का व्यवसायिक जीवन

    मंजरी फडनिस का शुरुआती दौर

    मंजरी फडनिस को सबसे पहले टेलीविज़न पर चैनल वी के शो ‘पॉपस्टार इंडिया सीजन 2’ में देखा गया था। यह शो साल 2003 में अपने दूसरे सीजन के साथ लौटा था। मंजरी ने अपना नाम टॉप 8 प्रतियोगी की सूचि में दर्ज जरूर किया था लेकिन उससे आगे का सफर मंजरी शो में तय नहीं कर पाई थीं।

    साल 2004 में मंजरी फडनिस ने अपना डेब्यू हिंदी फिल्मो में किया था। उन्होंने हिंदी फिल्म ‘रोक सको तो रोक लो’ में ‘सुहाना’ नाम के किरदार को दर्शाया था। फिल्म के निर्देशक ‘अरिंदम चौधरी’ थे और फिल्म में मुख्य किरदार को सनी देओल, मंजरी, यश पंडित, अपर्णा कौर और राम मेनोन ने दर्शाया था।

    मंजरी फडनिस का फिल्मो का बाद का दौर

    साल 2006 में मंजरी ने अपना डेब्यू बंगाली फिल्मो में किया था। उन्होंने ‘अंजन दास’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फाल्तू’ में अभिनय किया था। फिल्म में मंजरी ने ‘टुकटुकी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद साल 2007 में उन्हें हिंदी फिल्म ‘मुंबई सालसा’ में देखा गया था।

    फिल्म के निर्देशक ‘मनोज त्यागी’ थे और फिल्म में मुख्य किरदार को वीर दास, लिंडा आर्सेनिओ, मंजरी, रे, अलीशा चिनाई, निकम चौहान और अमुरिता खानविलकर ने निभाया था। फिल्म में मंजरी ने ‘माया चंढोक’ नाम के किरदार का अभिनय किया था।

    साल 2008 में उन्हें हिंदी फिल्म ‘जाने तू….. या जाने ना’ में देखा गया था जहाँ उन्होंने ‘मेघना’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक अब्बास तिरेवाला थे। इसके बाद उसी साल उन्होंने अपना डेब्यू तेलुगु फिल्मो में भी किया था। उन्होंने ‘ईश्वर’ द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म ‘सिद्दू फ्रॉम सिकाकुलम’ में अभिनय किया था। फिल्म में मंजरी के किरदार का नाम ‘शैलजा रेड्डी’ था।

    साल 2009 में मंजरी फडनिस को तमिल फिल्म ‘मुठीरिआ’ में देखा गया था। फिल्म के निर्देशक ‘श्रीनाथ’ थे और फिल्म में मंजरी ने ‘आर्थी’ नाम के किरदार का अभिनय किया था। साल 2010 में मंजरी दो तुलुगु फिल्मो का हिस्सा बनी थी। उनकी उस साल की पहली तेलुगु फिल्म ‘इन्केसारी’ थी जिसमे उन्होंने ‘श्रुथि’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद मंजरी को फिल्म ‘शुभपराधम’ में देखा गया था, जिसमे उन्होंने ‘इंदु’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    साल 2011 में मंजरी ने ‘मेहेर रमेश’ द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म ‘शक्ति’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘गौरी’ नाम के किरदार को दर्शाया था और फिल्म में मुख्य किरदारों को मंजरी के अलावा इलियाना डी’क्रूज़, पूजा बेदी, जैकी श्रॉफ और प्रभु ने अभिनय किया था। उसी साल मंजरी को हिंदी फिल्म ‘जोक्कोमोन’ में देखा गया था जिसमे उन्होंने ‘किट्टू’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक ‘सत्यजीत भटकल’ थे।

    साल 2012 में मंजरी फडनिस ने अपना डेब्यू कन्नड़ फिल्मो में किया था। उनकी पहली कन्नड़ फिल्म ‘एस. नारायण’ द्वारा निर्देशित ‘मुंजने’ थी जिसमे उन्होंने ‘पवित्रा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद उसी साल मंजरी को हिंदी फिल्म ‘आई एम 24’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘कनक’ नाम का किरदार अभिनय किया था। साल 2013 में उन्होंने हिंदी फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ में अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘इंद्रा कुमार’ थे और फिल्म में उन्होंने ‘तुलसी’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    साल 2013 में ही मंजरी फडनिस को हिंदी फिल्म ‘वॉर्निंग’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘सबीना सान्याल’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक ‘गुरमीत सिंह’ थे और मुख्य किरदार को संतोष बारमोला, सुज़ाना रोडगीरूस और मंजीर फडनिस ने अभिनय किया था।

    साल 2014 की शुरुआत मंजरी ने अपना डेब्यू मलयालम फिल्मो में करने के साथ की थी। उनकी पहली मलयालम फिल्म का नाम ‘मिस्टर फ्रॉड’ था। फिल्म में मुख्य किरदारों को मोहनलाल, देव गिल, विजय बाबू, मिया, मंजरी और पल्लवी पुरोहित ने निभाया था। फिल्म में मंजरी ने ‘प्रिया’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    साल 2015 में मंजरी फडनिस ने हिंदी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूँ’ में अभिनय किया था। उन्होंने फिल्म में ‘जूही’ नाम के किरदार को दर्शाया था और फिल्म के निर्देशक ‘अब्बास मस्तान’ थे। फिल्म में मंजरी के साथ मुख्य किरदार को कपिल शर्मा, साई लोकुर, एल्ली अवराम, सिमरन कौर मुंडी और अरबाज़ खान ने अभिनय किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 722 मिलियन की कमाई के साथ अपना नाम हिट फिल्मो की सूचि में दर्ज किया था।

    साल 2016 में मंजरी को हिंदी फिल्म ‘वाह ताज’ में देखा गया था। फिल्म के निर्देशक ‘अजित सिन्हा’ थे और फिल्म में मंजरी ने ‘सुनंदा’ नाम के किरदार को दर्शाया था। इसके बाद उसी साल उन्हें मराठी फिल्म ‘सर्व मंगल सावधान’ में देखा गया था। इस फिल्म में मंजरी ने ‘व्रूशाली’ नाम का किरदार अभिनय किया था। साल 2017 में मंजरी को हिंदी फिल्म ‘जीना इसी का नाम है’ देखा गया था जिसमे उन्होंने ‘आलिआ’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    साल 2018 की शुरुआत उन्होंने हिंदी फिल्म ‘निर्दोष’ के साथ की थी जहाँ उन्होंने ‘शनाया’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक ‘प्रदीप रंगवानी’ और ‘सुब्रोतो पॉल’ थे। फिल्म में मंजलि के साथ मुख्य किरदार को अरबाज़ खान, अश्मीत पटेल, मुकुल देव और महेक चेहेल ने अभिनय किया था। इसके बाद उसी साल मंजरी ने दूसरी हिंदी फिल्म में अभिनय किया था जिसका नाम ‘बा बा ब्लैक शीप’ था। फिल्म में उन्होंने ‘एंजेलिना’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक ‘विश्वास पांडेय थे।

    साल 2019 में मंजरी ने ज़ी 5 के सीरीज ‘बरोट हाउस’ में अभिनय किया था। इस सीरीज में उनके किरदार का नाम ‘भावना बरोट’ था।

    मंजरी फडनिस ने फिल्मो के अलावा कुछ लघु फिल्मो में भी अभिनय किया है। उन्होंने ‘द मॉर्निंग आफ्टर’, ‘खामखा’, ‘द कोट’, ‘द प्लेबॉय मिस्टर साव्हने’ और ‘इंटरडेपेंडेन्स: मेघा’स डाइवोर्स’ जैसी लघु फिल्मो में अभिनय किया था। इनके अलावा उन्होंने अब डेब्यू म्यूजिक एल्बम में भी किया है। मंजरी ने ‘अज़्हगना नियम’, ‘सोन्या वे सजना’ और ‘गा रहा है ये आसमा’ जैसे गानों में भी अभिनय किया था। साल 2019 में ही मंजरी को कलर्स टीवी के शो ‘किचन चैंपियन’ में अतिथि की भूमिका निभाते हुए देखा गया था।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2009, फिल्म ‘जाने तू…. या जाने ना’ के लिए ‘ब्रेकथ्रू परफॉरमेंस इन फीमेल केटेगरी’ का अवार्ड मिला था।
    • 2015, एमएएसी 24एफपीएस इंटरनेशनल एनीमेशन अवार्ड्स द्वारा ‘मूवर्स एंड शेकरस अवार्ड्स’ का अवार्ड मिला था।

    मंजरी फडनिस का निजी जीवन

    मंजरी फडनिस का नाम सुर्खियों में अक्सर उनके चैरिटी और सामाजिक कामो की वजह से सुनाई देता रहा है। उन्होंने 2012 में हुए मुंबई हमले के मुहरों को ‘ग्लोबल पीस फैशन शो’ में सम्मानित किया था। मंजरी ने देश के वातावरण के सुधार के लिए ‘माय अर्थ माय ड्यूटी’ में साल 2013 में भाग भी लिया था। इनके अलावा भी मंजरी का नाम कई और समाजित मुद्दों में अपना योगदान देने की वजह से सूना जाता रहा है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *