Thu. Dec 5th, 2024
    एमएस धोनी

    भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पिछले साल उनके खेल के लिए बहुत आलोचनाएं सुनने को मिली थी। लेकिन साल 2019, 2018 के मुकाबले बिलकुल ही अलग देखने को मिला क्योंकि एमएस ने इस साल खेली अपनी 6 पारियों में 150.50 की औसत से 301 रन बनाए है।

    अगर वीसीए स्टेडियम, नागपुर में उनके बल्लेबाजी रिकॉर्ड की बात करे तो उनके प्रशंसको के पास खुशी मनाने का एक मौका और है। क्योंकि धोनी ने वहां पांच मैचो में अबतक 268 रन बनाए है जो की इस मैदान में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन है। भारत के कप्तान विराट कोहली ने चार मैच में यहा 209 रन बनाए है और वह दूसरे स्थान पर है।

    नागपुर स्टेडियम रिकॉर्ड

    268 के स्कोर के साथ पूर्व कप्तान ने इस मैदान में दो शतक भी अपने नाम कर रखे है। पहला शतक उन्होने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मारा था और दूसरा 2009 दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। इसके अलावा उन्होने दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ 12* और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25* रन की पारी खेली है।

    वीसीए स्टेडियम रिकॉर्ड

    धोनी हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार फॉर्म में दिखे वहा उन्होने टीम को जीत दर्ज करवाने के लिए 59* रन की पारी खेली। भारतीय टीम के इस मैच में जल्द तीन विकेट गिर गए, जिसमे धवन, कोहली और रोहित शर्मा का विकेट शामिल था।

    लेकिन उसके बाद केदार जाधव और धोनी ने पारी को संभालते हुए पांचवे विकेट के लिए 141 रन की नाबाद साझेदारी की और टीम को छह विकेट से जीत दर्ज करवाई। कोहली ने मिडल-ऑर्डर में इस साझेदारी को देखते हुए कहा यह अच्छी बात है कि मिडल-ऑर्डर टीम को मैच जितवाने के लिए जिम्मेदारी उठा रहा है।

    कोहली ने पोस्ट-मैच समारोह में कहा, “99 के स्कोर पर हमारे 4 विकेट थेस मैंने रवि शस्त्री से कहा यह सही स्थिति है। इन खिलाड़ियो को यहा से मैच आगे ले जाना चाहिए। जिस प्रकार केदार और धोनी ने जिम्मेदारी ली, वह देखना बहुत अच्छा था।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *