Mon. Dec 23rd, 2024
    सारा अली खान दिशा पठानी बागी 3

    सारा अली खान की एक ही महीने में दो फ़िल्में रिलीज़ होने से आजकल वह काफी चर्चा में रही हैं। सोशल मीडिया से लेकर टीवी इंटरव्यूज तक, हर जगह सारा का ही जलवा है। अभिषेक कपूर की फ़िल्म केदारनाथ से फ़िल्म जगत में कदम रखने वाली सारा अली खान अपनी पहली फ़िल्म से ही दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं।

    बॉलीवुड के कई निर्माता अब सारा के साथ काम करना चाहते हैं। सारा अली खान को कई फ़िल्में मिल रही हैं और उसमें से एक साज़िद नाडियावाला की फ़िल्म ‘बागी’ का अगला भाग हो सकता है। सूत्रों की माने तो यह सच है।

    बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार सारा अली खान को ‘बागी 3’ के लिए पूछा गया है हालांकि सारा ने अभी अपना निर्णय नहीं सुनाया है। पहले खबर यह थी कि ‘बागी 2’ की अभिनेत्री दिशा पठानी ही ‘बागी 3’ में भी काम करने वाली हैं।

    फिलहाल सारा अली खान अपनी आने वाली दूसरी फ़िल्म ‘सिम्बा‘ के प्रमोशन में लगी हैं जो 28 दिसम्बर को सिनेमाघरों में आने वाली है। फ़िल्म में सारा अली खान के साथ रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं फ़िल्म का निर्देशन किया है रोहित शेट्टी ने।

    फ़िल्म में सोनू सूद खलनायक की भूमिका में हैं। अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में सारा अली खान ने कहा था कि, “मैं हर दिन को जैसे-जैसे यह आता है उस तरह देखती हूँ। मैं देखूंगी कि मुझे कैसे ऑफर्स मिलते हैं और उनमें से जो भी मुझे उत्साहित करेगा वह मैं करुँगी।

    एक अभिनेत्री के तौर पर मैं प्रयोग करना चाहती हूँ। मैंने हमेशा अभिनय से प्यार किया है। मैं हमेशा फ़िल्मों के सेट पर आने के लिए मरती थी। जिसके बिना मेरी ज़िन्दगी बहुत खाली है।”

    खबर यह भी थी कि सारा अली खान ‘हिंदी मीडियम 2’ में नज़र आ सकती हैं और इसके साथ ही यह भी सूचना आई थी कि निर्देशक इम्तियाज़ अली अपनी अगली फ़िल्म के लिए वरुण धवन के साथ सारा अली खान को कास्ट करने वाले हैं।

    इम्तियाज़ अली की इस फ़िल्म के लिए जाह्नवी कपूर का भी नाम लिया जा रहा था। सारा की फ़िल्म ‘केदारनाथ’ ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर ली है कई विवादों से घिरे होने के बावजूद फ़िल्म, दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही है।

    यह भी पढ़ें: कॉफ़ी विथ करण 6 पर आए विक्की और डोनर, इस सीजन के सबसे मज़ेदार एपिसोड की पूरी जानकारी

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *