Wed. Oct 9th, 2024
    बांग्लादेश बॉर्डर

    भारत के उभरते हुए मीडिया हाउस के प्रतिनिधियों का एक समूह बांग्लादेश की सीमा पर स्थित फुलबारी उपजिला के जिले में पंहुचे हैं। यह वह दोनों देशों के बीच सीमा प्रबंधन की रणनीतियों को समझेंगे। प्रतिनिधि समूह रविवार को बंगदेश पंहुचा था।

    इस यात्रा का मकसद एक बेहतर समझ को विकसित करना है कि कैसे बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश और उनके भारतीय समकक्षी कार्य करते हैं। सीमा सशत्र बल के बंगाल फ्रंटियर के इंस्पेक्टर जनरल अजमल सिंह ने कहा कि “ऐसे  जुड़ाव मीडिया कर्मियों में यह सोच विकसित करने में मदद कर सकते हैं कि कैसे बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश और उनके भारतीय समकक्षी कार्य करते हैं।”

    उन्होंने कहा कि “मीडियाकर्मी लोगो को  बेहतर तरीके से समझा सकते हैं कि सीमा के दोनों तरफ दोनों पक्ष किस तरीके की चुनौतियों का सामना करते हैं। साथ ही समझ को विकसित करने में मददगारी होती है कि कैसे दोनों देशों में मीडिया कार्य करता है।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *