अमित रविन्द्रनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित और आयुष्मान ख़ुराना, नीना गुप्ता और गजराज राव जैसे कलाकारों से सजी फ़िल्म ‘बधाई हो’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फ़िल्म ने 128.40 करोड़ की कमाई कर ली है और इसकी कमाई अभी भी ज़ारी है।
अच्छे विषयवस्तु के कारण फ़िल्म ने दर्शकों का दिल तो जीत ही लिया है साथ ही साथ फ़िल्म समीक्षकों की ओर से भी इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
फ़िल्म समीक्षक और व्यवसाय विशेषज्ञ तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए फ़िल्म की कमाई के बारे में नई जानकारी दी है।
#BadhaaiHo continues to win hearts and woo BO… Decline in Week 5 [vis-à-vis Week 4]: 25.93%, which is REMARKABLE… [Week 5] Fri 95 lakhs, Sat 1.60 cr, Sun 2.15 cr, Mon 70 lakhs, Tue 80 lakhs, Wed 1 cr, Thu 80 lakhs. Total: ₹ 128.40 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 23, 2018
#BadhaaiHo biz at a glance…
Week 1: ₹ 66.10 cr
Week 2: ₹ 28.15 cr
Week 3: ₹ 15.35 cr
Week 4: ₹ 10.80 cr
Week 5: ₹ 8 cr
Total: ₹ 128.40 cr
India biz.
BLOCKBUSTER.— taran adarsh (@taran_adarsh) November 23, 2018
आयुष्मान खुराना की हाल ही में आई फ़िल्में ‘अन्धाधुन’ और ‘बधाई हो’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है। फ़िल्म बधाई हो 19 अक्टूबर,2018 को सिनेमाघरों में आई थी। ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ के फ्लॉप हो जाने के बाद फ़िल्म की कमाई ने एक बार फिर से रफ़्तार पकड़ी है।
लीक से हट कर विषयवस्तु लेकर आने वाली फ़िल्मों जैसे ‘स्त्री’ ‘बधाई हो’ आदि को दर्शकों क्या प्यार मिलते देखकर तो अब यही कहा जा सकता है कि अब दर्शक अच्छी विषयवस्तु और अच्छा सिनेमा देखना पसंद कर रहे हैं ना कि बड़े कलाकारों वाली बड़ी लागत की फ़िल्में।
अब भारतीय सिनेमा में ऐसा दौर चल निकला है कि कम लागत की फ़िल्में भी अपने अच्छे विषयवस्तु के कारण बड़ी कमाई कर पाने में समर्थ हैं।
https://www.instagram.com/p/Bpg_f5EAfoa/
फ़िल्म ‘बधाई हो’ ने देश और विदेशों में कुल मिलाकर 200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें: रिलीज़ से पहले ही अक्षय कुमार की फ़िल्म 2.0 ने तोड़े सारे रिकार्ड्स, अभी ही कर ली 500 में से 370 करोड़ की क