भारत के टॉप शटलर पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने मेलेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 750 टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है।
ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने जापान की आया अहोरी को 22-20, 21-12 से सीधे दो सेटो में मात देकर मलेशियन ओपन के दूसरे राउंड में जगह बनाई है। जापानी खिलाड़ी के खिलाफ पीवी सिंधु की यह लगातार छठी जीत है। वही इंडियन ओपन के फाइनलिस्ट किदांबी श्रीकांत ने इंडोनेशिया के एहसान मोलाना मुस्तोफा को 38 मिनट तक चले मैच में 21-18, 21-16 से सीधे दो सेट में मात देकर अगेल राउंड में प्रवेश किया है।
पांचवी वरीयता प्राप्त सिंधु अब अपने अगले मैच में कोरिया की सुंग जी ह्यून से भिंड़ेंगी, जहां वह उनसे आल इंग्लैंड चैंपियनशिप का बदला लेने के फिराक में होगी। वही श्रीकांत अब गुरुवार को थाईलैंड के खोसिट फत्प्रादाब से भिड़ेंगे।
एचएस प्रणय, जो पिछले हफ्ते नई दिल्ली में इंडियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे थे, हालांकि उन्हे मलेशियन ओपन में थाईलैंड के सीथिकोम थम्मासिन से एक कड़ी प्रतिस्पर्धा वाले मैच में 12-21, 21-16, 21-14 से हार का सामना करना पड़ा था।
समीर वर्मा भी पहले ही राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, जिसके बाद अब केवल किदांबी श्रीकांत भारत की तरफ से इस टूर्नामेंट में अकेले पुरुष खिलाड़ी बने है।
पुरुष युगल जोड़ी मनु अत्री और बी सुमेथ रेड्डी की जोड़ी, जो पिछले हफ्ते इंडियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। वह भी मलेशियन ओपन में पहले ही राउंड में बाहर हो गए। उन्हे चीन की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी हेन चेंगकई और झोउ हाओदोंग की जोड़ी से सीधे दो सेटो में 16-21, 6-21 से हार का सामना करना पड़ा।
महिला पुरुष एकल मैच की बात करे तो सिंधु शुरुआती स्टेज में 5-2 से बढ़त बनाए हुए थी लेकिन बाद में जापानी खिलाड़ी ने उन्हे 12-7 से पीछे कर दिया था। लेकिन भारत की खिलाड़ी यहा हार नही मानना चाहती थी और जल्दी-जल्दी अंक हासिल करते हुए उन्होने 13-12 से बढ़त बनाई। जापानी खिलाड़ी एक बार गेम प्वाइंट पाने के बहुत करीब थी लेकिन सिंधु ने लगातार 3 अंक अपने नाम कर पहला सेट अपने नाम किया।
दूसरे राउंड में सिंधु ने अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव किया और जल्दी ही 12-5 की बढ़त ले ली। जिसके बाद जापानी खिलाड़ी के लिए जीतना मुश्किल हो गया और सिंधु ने यह सेट आसानी से अपना नाम कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया।