Sun. Apr 28th, 2024
narendra modi

संसद के बजट सत्र में ‘प्रधानमंत्री किसान निधि’ योजना की घोषणा हुई थी। जो आगामी 24 फरवरी को गोरखपुर में अधिकारिक तौर पर लांच करने की खबरें आ रही हैंं। इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार पहली किस्त के रुप में दो हजार रुपये लाभांवित किसान के बैंक खाते में भेजेगी।

24 फरवरी को लगभग एक करोड़ किसानों के लिए पहली किस्त दी जाएगी। आशा है कि 31 मार्च तक 25 मिलियन किसानों को उनके बैंक खाते में यह रकम मिल जाएगी। केंद्र सरकार ने पत्र लिखकर राज्य सरकारों को पहले ही लाभांवित किसानों के बैंक डिटेल आदि इक्ट्ठा करने को कहा था।

उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात व तमिलनाडू की सरकारों ने सक्रियता दिखाते हुए सूची तैयार कर ली है।

केंद्र सरकार 31 मार्च तक इन गरीब किसानों के खाते में कुल राशि की पहली किस्त भेजने का प्रबंध कर रही है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक पहली किस्त देने के बाद, स्कीम की दूसरी किस्त 1 अप्रैल के बाद भेजी जाएगी।

सरकार के अंतरिम बजट के दौरान उन्होंने गरीब किसानों को एक निश्चित सालाना आय जो कि 6000 रुपये का है उसे मुहैया कराने की घोषणा की थी। इस स्कीम के लिए कुल आंवटन 75 हजार करोड़ रुपये का है और इस स्कीम को ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ का नाम दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *