Wed. Oct 16th, 2024
    पाकिस्तान

    पाकिस्तान की सरकार कराची के प्रशासनिक मामलो को पाने नियंत्रण में लेने की योजना बना रही है। समस्त देश में सोशल मीडिया पर लोग सिंधियो के लिए एक अलग मुल्क की माग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाक सरकार कराची से आर्टिकल 149 को निष्प्रभावी करने की योजना बना रही है।

    सिन्धुदेश की मांग ने पाक में पकड़ा जोर

    #सिंधरेजेक्ट्सकराचीकमिटी  और #यूनाइटेडसिंधयूनाइटेडपाकिस्तान जैसे हैषटैग पाकिस्तान में ट्वीटर पर ट्रेंड में बने हुए हैं। सामान्य जनता, कई राजनेता, लेखक और नागरिक समाज कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा अनुच्छेद 149 को निष्प्रभावी करने की योजना की आलोचना की है।

    इसकी शुरुआत तब हुई जब कानून मंत्री फरोघ नसीम ने कहा कि “संविधान में संशोधन कर संघात्मक सरकार करम के प्रशासनिक कार्यो को अपने नियंत्रण में लेने की योजना बना रही है। कैबिनेट से मंज़ूरी मिलने के बाद हम इसको अमल में आयेंगे और प्रांतीय सरकार की तरफ से किसी प्राकार के विरोध पर हम शीर्ष अदालत के अरवाजे खटखटाएंगे। अनुच्छेद 184 (1) के तहत इस सन्दर्भ में निर्देश दे सकते हैं और फिर भी प्रान्त विरोध करता है तो हम शीर्ष अदालत में याचिका दर्ज करवाएंगे।”

    विपक्षियो ने तत्काल इस विचार का विरोध किया और सरकार के उन्माद रवैये पर प्रहार किया था। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि कराची में बिल्कुल नई दिल्ली की तरह ही कर के, सरकार भारत के खिलाफ एक अफसाना रचने की कोशिश कर रही है।

    उन्होंने कहा कि “आप भारत के खिलाफ एक अफसाना रचने की कोशिश कर रहे हैं जैसे मोदी सरकार ने गैर संवैधानिक तरीके से कश्मीर पर कब्ज़ा किया था, आप ऐसे ही कराची पर अपना नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे हैं। यह अजीब है।” इसके बाद ट्वीटररति पर यूजर्स ने टिप्पणीयां करनी शुरू कर दी थी।

    एक यूजर्स पाकिस्तान में सिंधियो ने सिन्धुदेश की मांग करना शुरू कर दिया है, पाकिस्तान से एक अलग मुल्क की मांग हो रही है। एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि कराची सिंध का हिस्सा है, अगर किसी ने एक विभाजित करने की कोशिश की तो हम पाकिस्तान को चार भागो में विभाजित कर देंगे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *