Tue. Nov 5th, 2024

    इस्लामाबाद, 11 जुलाई (आईएएनएस)| पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरुवार को एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अली नवाज मलिक ने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि, यह दुर्घटना वल्हार स्टेशन पर तड़के चार बजे के आसपास घटी जब एक यात्री ट्रेन सर्विस लाइन में घुस गई और एक मालगाड़ी से टकरा गई।

    मलिक ने कहा, “10 लोगों की मौत हुई है और 40 लोग घायल हैं, हालांकि यह शुरुआती आंकड़े हैं तथा संख्या और बढ़ सकती है।”

    प्रवक्ता ने दुर्घटना के पीछे ‘मानवीय लापरवाही’ और ‘सिग्नल में आई समस्या’ को वजह बताया।

    प्रधानमंत्री इमरान खान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने के लिए कहा है।

    खान ने ट्विटर पर लिखा, “सादिकाबाद में रेल दुर्घटना के बारे में जानकर दुख हुआ। घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रेलवे के बुनियादी ढांचे की दशकों से उपेक्षा और सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के लिए रेल मंत्री से आपातकालीन कदम उठाने के लिए कहा गया है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *