Mon. Jan 6th, 2025
    कैसे परिणिति चोपड़ा कर रही हैं 'जबरिया जोड़ी' और साइना नेहवाल की बायोपिक के बीच संघर्ष?

    परिणिति चोपड़ा की नवीनतम फिल्म ‘केसरी’ जिसमे अक्षय कुमार दिखाई दिए थे, वह बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फ़िलहाल, अभिनेत्री अपनी दो आगामी फिल्मों के बीच संघर्ष कर रही हैं। एक है सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘जबरिया जोड़ी‘ और दूसरी साइना नेहवाल की बायोपिक

    अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिये साझा किया कि वह कैसे दोनों फिल्मों की शूटिंग के बीच पिस गयी हैं। एक तरफ जहाँ वह ‘जबरिया जोड़ी’ की शूटिंग कर रही हैं तो वही दूसरी तरफ, बायोपिक के लिए बैडमिंटन सीख रही हैं। उन्होंने इस संघर्ष की झलक भी साझा की थी। देखिये आप भी-

    हाल ही में, मुंबई मिरर से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि वह कैसे साइना नेहवाल बायोपिक के लिए तैयारी कर रही हैं। उनके मुताबिक, “तैयारी ज्यादातर जल्दी शुरू होती क्योंकि हमने ऐसे स्लॉट में कोर्ट को बुक किया है जहाँ ज्यादा लोग परेशान करने वाले ना हो। हम सुबह 6 बजे शुरू करते हैं और 8 बजे तक खत्म कर लेते हैं। मुझे अगले नौ महीनों के लिए इस पुनर्जीवित जीवन को जीना होगा, लेकिन मैं इसके लिए बहुत तैयार हूँ। मैं फिल्म और सायना के साथ न्याय करना चाहती हूँ।”

    उन्होंने आगे बताया-“यह प्रोजेक्ट मेरे लिए बिल्कुल परफेक्ट है। अमोले (गुप्ते, निर्देशक) सर और उनकी टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि मेरे पास वह सब कुछ हो जो मुझे चाहिए। एक महान फिजियो टीम और विश्व स्तरीय खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने और मुझे कंडीशन करने के लिए चुना गया है। सब कुछ – साइना कैसे खेलती है, वह किसके साथ और किसके खिलाफ खेली है, हर मैच जिसमें वह रही है – का दस्तावेजीकरण हुआ है। यह महत्वपूर्ण है कि सभी सूचनाओं को पी लें और इसे स्क्रीन पर प्रस्तुत करें। मैं खुश हूँ, लेकिन बहुत घबराई हुई भी।”

    इसके अलावा, परिणिति ‘संदीप और पिंकी फरार’ नाम की फिल्म में भी दिखाई देंगी जिसमे उनके साथ अर्जुन कपूर नज़र आयेंगे।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *