Tue. Nov 5th, 2024
    पद्म पुरस्कार 2019: प्रभु देवा, शंकर महादेवन, मोहनलाल समेत बाकि दिग्गज हुए सम्मानित, देखे वीडियो

    जनवरी में, गृह मंत्रालय ने पद्म पुरुस्कार 2019 को प्राप्त करने वाले दिग्गजों के नाम घोषित किये थे। 112 प्रेरक व्यक्तित्व में से 56 को इस सम्मान के लिए चुना गया था जिन्हें आज ये पुरुस्कार मिला है। आज भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने इन चुने हुए दिग्गजों को प्रतिष्ठित सम्मान से नवाज़ा।

    ये सम्मान समारोह राष्ट्रपति भवन, नयी दिल्ली में रखा गया था। आज के दिन सम्मानित होने वाले एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के दिग्गजों में से मोहनलाल विस्वनाथान, मनोज बाजपाई, प्रभुदेवा, शंकर महादेवन और दिवंगत कादर खान भी शामिल थे। मशहूर कोरियोग्राफर प्रभुदेवा जिन्होंने सालों से कई हिट फिल्मों में काम किया है, उन्हें कला और नृत्य के क्षेत्र में योगदान देने के कारण पद्म श्री से नवाज़ा गया।

    इस दौरान, मोहनलाल को सिनेमा जगत में योगदान देने के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। चार दशक के लम्बे करियर में, अभिनेता, निर्माता और गायक ने लगभग 300 फिल्मों में काम किया है। संगीत सम्राट शंकर महादेवन को भी पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।

    समारोह की तसवीरें और विडियो आप नीचे देख सकते हैं-

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *