Mon. Dec 23rd, 2024
    "नोटबुक" ट्रेलर: दो नए चहरे-प्रनूतन बहल और ज़हीर इकबाल लेकर आ रहे हैं आपके लिए एक ताज़ी प्रेम-कहानी

    सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म “नोटबुक” जिसके जरिये वो इंडस्ट्री में दो नए चहरे-प्रनूतन बहल और ज़हीर इकबाल को लांच कर रहे हैं, उसका ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। इससे पहले, फिल्म के दो पोस्टर लांच हुए थे जो काफी अलग नज़र आ रहे थे। प्रनूतन अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी हैं जबकि ज़हीर का इंडस्ट्री में किसी से नाता नहीं है। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी थाई फिल्म से प्रेरित है मगर इसका भारतीय संस्करण भी देखने लायक लग रहा है।

    अब ट्रेलर की बात की जाये तो, फिल्म की शूटिंग कश्मीर की लग रही है जहाँ दोनों कम आबादी वाली जगह रहते हैं। उन दोनों ने कभी एक दूसरे को नहीं देखा मगर फिर भी एक नोटबुक के जरिये एक-दूसरे से प्यार करने लग जाते हैं। फिल्म में स्कूल और छात्रों ने भी दोनों की प्रेम-कहानी में अहम किरदार निभाया है। दोनों एक-दूसरे से बिना मिले ही, नोटबुक में लिखे शब्दों के कारण एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हो जाते हैं।

    पहली फिल्म के हिसाब से दोनों का अभिनय बेहतर नज़र आ रहा है। संगीत भी शांत और सुकून देने वाला प्रतीत हो रहा है। ट्रेलर में पुराना हिट गाना-बुमरो भी सुनने को मिल रहा है। आज के दौर में जैसी प्रेम-कहानी बनती है, फिल्म में उससे काफी कुछ अलग है जो दोनों नए सितारों के लिए लकी साबित हो सकती है। अगर आप ट्रेलर ध्यान से देखे तो आपको सेना, बन्दूक और बम की भी झलक देखने को मिलेगी जो शायद फिल्म को नया मोड़ देने के लिए रखी गयी हो।

    फिल्म का निर्देशन राष्ट्रिय पुरुस्कार से सम्मानित निर्देशक नितिन कक्कड़ ने किया है जबकि निर्माण, सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस-सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। फिल्म इस साल 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। फिल्म के पोस्टर आप यहाँ देख सकते हैं-

    https://www.instagram.com/p/BuIXCpXFHC4/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/Bt2ijAsli7w/?utm_source=ig_web_copy_link

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *