राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर राहुल गाँधी को अपने महागठबंधन का ज़िम्मेदार ठहरने पर जमकर हमला बोला है।
यादव ने ट्वीट कर लिखा-“भारतीय राजनीति में कोई भी नीतीश कुमार जी के मानकों से मेल नहीं खाता है। वे केवल राजनीतिक, नैतिक या सामाजिक घोटालेबाज़ ही नहीं है बल्कि नैतिक भ्रष्टाचार के ‘भीष्म पितामाह’ हैं। आप उन्हें कभी भी अपनी भूलों को स्वीकार करते हुए नहीं देख पाओगे। वह अपनी गलतियों के लिए भागीदारों के साथ-साथ विरोधियों को भी दोषी ठहराते हैं।”
No one in Indian polity matches the standards of Nitish Kumar Ji. Not only he is politically, morally or socially scandalous but Bhishma Pitamah of moral corruption.
You will never find him accepting his blunders. He always blames partners as well as opponents for his mistakes. https://t.co/vB5WBNRzQm
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 16, 2019
एक प्राइवेट न्यूज़ चैनल द्वारा आयोजित समारोह में सीएम ने विपक्षियों के गठबंधन से अलग होने का ज़िम्मेदार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को ठहराते हुए कहा था कि उनके पूर्व डिप्टी और राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के मामलों पर स्टैंड लेने की राहुल की अक्षमता की वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया।
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि वे गाँधी से काफी निराश हैं क्योंकि उन्होंने एक बार भी ऐसा बयां नहीं दिया जिससे वे गठबंधन छोड़ने पर दूसरी बार भी विचार कर सकें।
कांग्रेस के नेता अभी तक कुमार के दावे पर चुप्पी साधे हुए हैं जिन्होंने ये भी कहा था कि पुराने सहयोगी होने के बावजूद भी राजद 2015 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को ज्यादा सीटें देने के विरोध में था और केवल जदयू के कारण ही कांग्रेस को 40 सीटें मिली जिनमे से वे 28 सीटें जीतने में कामयाब हो पाए।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे ने कुमार को इस दावे के लिए भी सुनाया जिसमे उन्होंने कहा था कि उनके प्रमुख भाजपा रणनीतिकार प्रशांत किशोर को जदयू में शामिल करने के लिए भाजपा प्रमुख अमित शाह ने उन्हें ‘दो बार’ सुझाव दिया था।
तंज कसते हुए यादव ने ट्वीट किया-“आखिरकार नितीश कुमार ने स्वीकार कर ही लिया कि जदयू, भाजपा का उन्नत संस्करण है और इसलिए वे खुद को छोड़ कर सारे महत्वपूर्व पदों के चयन का काम श्री अमित शाह को दे रहे हैं।”
Finally Nitish Kumar admits that JDU is advanced version of BJP therefore he is giving all important organisational posts except him to the people chosen by Sh. Amit Shah.
Hope now you understand,Why Mob Lynchings & State Sponsored Crimes have become a routine practice in Bihar?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 16, 2019
उन्होंने आगे लिखा-“आशा करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे कि क्यों भीड़ हत्या और राज्य प्रायोजित अपराध बिहार में एक नियमित कार्य बन गए हैं।”