Mon. Dec 23rd, 2024
    दिशा पटानी क्रिसमस

    बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी अपने सेक्सी लुक की वजह से हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट हमेशा चर्चा में रहते हैं। दिशा का कई बार मज़ाक भी उड़ाया गया है पर कभी भी इससे दिशा पटानी का आत्मविश्वास कम नहीं हुआ।

    दिशा की फैन फोल्लोविंग बहुत ज्यादा है जिससे उनकी तस्वीरों को वायरल होने में थोड़ा भी समय नहीं लगता। अगर आप भी दिशा के चाहनेवालों में से एक हैं तो दिल थाम के बैठिये क्योंकि हम आपको दिखाने वाले हैं दिशा की नयी तस्वीर।

    अपने हाल ही के एक इन्स्टाग्राम पोस्ट में दिशा ने सफ़ेद बिकिनी पहन के पोज़ दिया है। इस तस्वीर में दिशा कमाल की लग रही हैं। दिशा ने अपनी यह तस्वीर फैन्स के साथ शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, “सभी को मैरी क्रिसमस।”

    https://www.instagram.com/p/Brz8qatFVM_/

    दिशा ने क्रिसमस के मौके पर एक विडियो भी शेयर की है जिसमें वह सेंटा बनी हुई हैं।

    https://www.instagram.com/p/BrxoO4QlpWn/

    दिशा अपने आप कोई फिट रखने के लिए बहुत मेहनत करती हैं। उनके कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ का फिटनेस को लेकर पैशन तो जगजाहिर है। दोनों कई बार वर्कआउट सेशंस पर एक साथ देखे जाते हैं।

    दिशा फिलहाल ‘भारत’ में काम कर रही हैं। दिशा के अलावा सलमान खान और कैटरीना कैफ फ़िल्म में मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म में दिशा का किरदार क्या है यह तो अबतक पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट के अनुसार दिशा फ़िल्म में एक त्रपेज़ी कलाकार की भूमिका में हैं।

    ‘भारत’ में हमने सलमान और कैटरीना के लुक्स को तो देख लिया है पर दिशा पटानी की फ़िल्म के सेट्स से अभी कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई है। ऐसा लग रहा है कि फ़िल्म में दिशा के लुक को सीक्रेट रख कर निर्माता फैन्स को सरप्राइज देना चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें: चार अभिनेत्रियों के साथ आ रहे हैं कंगना रानौत की फ़िल्म क्वीन के चार रीमेक, देखें टीज़र

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *