Tue. Sep 17th, 2024
    क्या वैलेंटाइन दिवस के मौके पर, दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ ने किया अपने रिश्ते को स्वीकार?

    दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के रिश्ते की अफवाहें तो तभी से बनने लगी थी जब दोनों का साथ में पहला म्यूजिकल वीडियो ‘बेफिक्रा’ रिलीज़ हुआ था। फिर दोनों को ‘बागी 2’ में देखा गया। हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। मगर उनकी तसवीरें कुछ और ही कहानी बयां करती हैं।

    https://www.instagram.com/p/BfzrSuFlaji/?utm_source=ig_web_copy_link

    और अब लग रहा है की वैलेंटाइन दिवस के मौके पर, दोनों ने अपने रिश्ते को खुल कर स्वीकार करने का फैसला कर लिया है। गुरुवार को, दोनों ने एक जैसे पोज़ में तस्वीर डाली है जिससे सुर्खियां बनने लगी। और केवल तस्वीर ही क्यों, दोनों का कैप्शन भी ध्यान खींचने वाला है।

    अपने चेहरे पर एक अजीबोगरीब लुक के साथ खुद की फोटो शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा-” पता लगा है कि मैं लिया जा चुका हूँ।”

    https://www.instagram.com/p/Bt2y1yvnr8p/?utm_source=ig_web_copy_link

    उसी तरह का पोज देते हुए दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा-” किसी ने सवाल किया, और मैंने हां कह दिया।”

    https://www.instagram.com/p/Bt2_rgkl_fM/?utm_source=ig_web_copy_link

    दिशा ने टाइगर की बहन कृष्णा और उनकी मां आयशा श्रॉफ के साथ भी अच्छा तालमेल साझा किया है। उन्हें अक्सर लंच जाते देखा गया है।

    टाइगर के साथ अपने लिंक-अप अफवाहों के बारे में बात करते हुए, दिशा ने पहले एचटी को बताया था-“यह खेल का हिस्सा है। जब तक प्रशंसक मेरे काम से खुश हैं, मैं ठीक हूँ।”

    इससे पहले टाइगर ने भी बताया था कि दिशा उनकी दोस्त से बढ़कर हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *