18 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड के अभिनेताओं और प्रोड्यूसर के साथ एक मीटिंग रखी थी। जो मुंबई के राजभवन में हुई है जिसमें फ़िल्म जगत से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की गई है।
Had an extensive and fruitful interaction with a delegation from the film and entertainment industry.
The delegation spoke about the strides being made by the film and entertainment industry, and gave valuable inputs relating to GST for their sector. https://t.co/ulQMtxTJQj pic.twitter.com/n4Dn38EJLr
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2018
हालांकि यह मीटिंग विवादों से घिरी रही क्योंकि इसमें किसी भी महिला को नहीं बुलाया गया था। अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा ने अक्षय कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फटकार लगाईं है।
दिया मिर्ज़ा ने ट्विटर के ज़रिये अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा है कि, “यह आश्चर्यजनक है! क्या इस कमरे में किसी भी औरत के न होने के पीछे कोई कारण है?”
This is wonderful! Is there a reason why there were no women in this room? @akshaykumar https://t.co/oO9teT3Gyi
— Dia Mirza (@deespeak) December 19, 2018
दिया मिर्ज़ा ने कहा कि यह किसी प्रतिस्पर्धा के बारे में नहीं है पर यह एक मुलभुत चीज़ है। मीटिंग्स में औरतों को शामिल करना बहुत जरूरी है। हमेशा पीछे धकेले जाने के बावजूद औरतें हर क्षेत्र में अच्छा काम कर रही हैं और अब बदलाव लाने की जरूरत है।
It’s not about competition! It’s such a fundamental thing. If we hope to achieve equality we must be included in all conversations! Of course women are doing well. We are doing well despite the fact that we are excluded. And doesn’t that need to change? https://t.co/D9ug3OG55U
— Dia Mirza (@deespeak) December 20, 2018
दिया ने यह भी कहा है कि जो भी इस तरह की मीटिंग करता है उसे इसमें औरतों को भी शामिल करने के बारे में सोचना चाहिए। इस तरह की मीटिंग्स में औरतों का भी होना आवश्यक है।
You mean the agenda of the meeting that the men had did not merit the presence of women? Clearly you don’t believe women must be included in such conversations!?! Whoever planned that meeting did not consider it necessary to include women. You won’t question that? https://t.co/FGB2FOf3yP
— Dia Mirza (@deespeak) December 20, 2018
रिपोर्ट्स के अनुसार प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी, करण जोहर, राकेश रोशन, रोंनी स्क्रेव्वाला, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फ़िल्म सर्टिफिकेशन के अध्यक्ष प्रसून जोशी और सिद्धार्थ रॉय कपूर वहां उपस्थित थे।
अभिनेता अजय देवगन और अक्षय कुमार भी वहां उपस्थित थे। कल शाम को ट्विटर पर लोग इस मीटिंग में एक भी महिला के न होने की वजह से अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: भारतीय मूल की शार्ट फ़िल्म पीरियड: एंड ऑफ़ सेंटेंस ने ऑस्कर के लिए उच्चतम 10 फ़िल्मों की सूची में बनाई जगह, विलेज रॉकस्टार्स हुई बाहर