Sat. Nov 23rd, 2024
    तानाजी अजय देवगन, सैफ अली खान

    सैफ अली खान के करियर का अच्छा समय चल रहा है। सैफ के बेटे तैमुर भारत के सबसे छोटे रॉक स्टार बन चुके हैं तो उनके पिता सैफ भी पीछे नहीं हैं। नेटफ्लिक्स की फ़िल्म सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ सुपरहिट होते ही सैफ का करियर चमक गया है।

    हाल ही में सैफ की फ़िल्म ‘बाज़ार’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। 1982 में आई सागर सरहदी की फ़िल्म ‘बाज़ार’ की तारीफ़ तो बहुत हुई थी पर फ़िल्म पैसे न बना सकी। बाद में भी इस तरह की फ़िल्में जैसे ‘बाज़ार’1949, ‘मीना बाज़ार 1950’, ‘बाज़ार बंद करो’ 1974, फ्लॉप रही थीं।

    अब ऐसा लग रहा है कि 2019 सैफ के लिए नए सौगात लेकर आया है। फ़िल्म ‘तानाजी‘ में सैफ नकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं। यह फ़िल्म ऐतिहासिक जीवनी है जो तानाजी मालसुरे जो एक मराठा योद्धा थे, के जीवन पर आधारित है।

    अजय देवगन, फ़िल्म में मुख्य भूमिका कर रहे हैं और सैफ अली खान फ़िल्म में विलेन हैं। इस बात की पुष्टि करते हुए सैफ ने कहा है कि, “हाँ, मैं विलेन की भूमिका कर रहा हूँ। पागल उधय्बन सिंह राठोर जो औरंगजेब का जनरल है।”

    अजय देवगन फ़िल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि अजय, सैफ अली खान और उनके परिवार को बहुत पसंद करते हैं, तभी तो ‘कॉफ़ी विथ करण’ पर जब करण जौहर ने उनसे बॉलीवुड के पसंदीदा खान के बारे में पूछा तो अजय ने कहा तैमुर अली खान।

    यह भी पढ़ें: राधिका आप्टे, सिद्धांत कपूर की फिल्म बोम्बैरिया की रिलीज़ डेट हुई कन्फर्म, देखें ट्रेलर

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *