Tue. Jan 7th, 2025
    जब अपने सिंगल स्टेटस के लिए तब्बू ने अजय देवगन को लगाई फटकार...

    तब्बू बॉलीवुड की सबसे काबिल और सम्मानित अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने पिछले कुछ सालो से कई अलग अलग तरह के किरदार निभा कर दर्शकों को बता दिया है कि वह अभी भी ऐसे प्रदर्शन दे सकती हैं। पिछले साल उन्होंने ना केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार कमाई की। उनकी फिल्म ‘अन्धाधुन’ साल की सबसे बेहतर फिल्म बन गयी। अपने वक़्त की हीरोइन में से वह इकलौती ऐसी अभिनेत्री हैं जो विभिन्न किरदारों से एक के बाद एक हिट फिल्म दे रही हैं।

    जहाँ उनका करियर ऊंचाई छू रहा है, उनकी निजी ज़िन्दगी में वह अभी भी सिंगल हैं। तब्बू ने पिछले साल एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके सिंगल स्टेटस के लिए उनके बचपन के दोस्त अजय देवगन ज़िम्मेदार हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में, तब्बू से उनके फिल्म इंडस्ट्री में ‘3 am’ दोस्त के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई नहीं, सबकी शादी हो गयी है। और वह उन्हें परेशान नहीं करना चाहेंगी। इसके बाद उन्होंने फराह खान को अपने सबसे पुराने दोस्त और अपनी बहन फराह के नाम से जाना।

    https://www.instagram.com/p/BuQIklAlgaC/?utm_source=ig_web_copy_link

    जब उनसे अजय देवगन से उनकी दोस्ती के बारे में पूछा तो तब्बू ने खुलासा किया-

    “अजय और में एक-दूसरे को 20 साल से ज्यादा समय से जानते हैं। वो मेरे कजिन समीर आर्य के पड़ोसी और करीबी दोस्त थे। अजय मेरी बढ़ती उम्र का एक हिस्सा रहे हैं। जब मैं छोटी थी, समीर और अजय मेरी जासूसी करते थे और उस लड़के को पीटते थे, जो मुझसे बात करता था। वे बड़े बदमाशों की तरह थे और मैं जीवन में अपने ‘सिंगल स्टेटस’ के लिए जिम्मेदार होने के लिए उन दोनों पर चिल्लाती हूँ।”

    तब्बू और अजय देवगन को पिछली बार ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में साथ देखा गया था। इससे पहले उन्होंने एक और हिट फिल्म ‘दृश्यम’ में काम किया था। अब दोनों फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में दिखाई देंगे।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *