Fri. Jan 3rd, 2025
    तत्काल टिकट बुकिंग how to book tatkal ticket in hindi

    भारत में आवागमन का सबसे सस्ता और सुलभ साधन रेल माना जाता है। हर रोज लगभग 2 करोड़ यात्री भारतीय रेल का इस्तेमाल करते हैं। आपातकालीन स्थिति में रेल का टिकट बुक करनें के लिए रेलवे नें 1997 में तत्काल टिकट बुक करनें की सुविधा आरम्भ की थी।

    तत्काल टिकट बुक करने के लिए रेलवे नें समय-समय पर कई नए नियम निकाले हैं। इस लेख के जरिये हम आपको तत्काल टिकट बुक करनें की पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे। इसके बावजूद भी यदि आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप नीचे कमेंट करके इसे हमसे पूछ सकते हैं।

    विषय-सूचि

    तत्काल टिकट क्या है? (what is tatkal ticket in hindi)

    ‘तत्काल’ यानी इमरजेंसी। तत्काल टिकट का मतलब यदि आपको इमरजेंसी की स्थिति में रेल की टिकट बुक करनी हो, तो आप तत्काल की टिकट बुक कर सकते हैं।

    तत्काल टिकट को यात्रा से एक दिन पहले बुक किया जा सकता है। एक दिन पहले ठीक सुबह 10 बजे टिकट बुकिंग शुरू होती है। इसका मतलब, यदि आप 2 मई को यात्रा करना चाहते हैं, तो आपको 1 मई को सुबह 10 बजे टिकट बुक करनी होगी।

    तत्काल टिकट बुकिंग कैसे करें? (how to book tatkal ticket in hindi)

    तत्काल टिकट बुक करनें के लिए आपके पास दो रास्ते हैं। पहला, आप इन्टरनेट का इस्तेमाल कर रेलवे की वेबसाइट irctc.co.in पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।

    इसके लिए आपको पहले इस वेबसाइट पर अपना खाता बनाना होगा। दूसरा, आप रेलवे काउंटर पर जाकर भी टिकट बुक करवा सकते हैं।

    तत्काल टिकट के लिए बुकिंग एक दिन पहले 10 बजे शुरू होती है। 10 बजे एसी या वातानुकूलित टिकट के लिए बुकिंग शुरू होती है। इसके बाद 11 बजे स्लीपर क्लास यानी साधारण डिब्बे की बुकिंग शुरू होती है।

    यानी यदि आप 2 मई की टिकट बुक करना चाहते हैं, तो एसी सीट के लिए आपको 1 मई को 10 बजे और स्लीपर क्लास के लिए 1 मई को 11 सीट बुक करनी होगी।

    1. सबसे पहले आईआरसीटीसी वेबसाइट अपने कंप्यूटर में खोल लें।

    तत्काल टिकट बुकिंग वेबसाइट

    इसमें सबसे पहले अपनी लोग-इन आईडी और पासवर्ड डालें। इसके बाद नीचे चित्र में दी गयी संख्या लिखें और ‘लॉग इन’ पर क्लिक करें।

    तत्काल टिकट लॉगिन प्रक्रिया

    2. अगले स्टेप में आपको कहाँ से कहाँ जाना है, उस स्टेशन का नाम लिखना होगा।

    स्टेशन और तारिख की जानकारी डालें।

    उदाहरण के तौर पर यहाँ मैं, नई दिल्ली से झारसुगुडा तक की टिकट बुक कर रहा हूँ। इसके बाद आपको यात्रा की तारीख डालनी होगी। इसके बाद नीचे लिखें ‘submit’ बटन को दबाना होगा।

    स्टेशन की जानकारी के बाद submit दबाएं।

    3. अब आपको रेलों की एक सूचि मिल जायेगी, जो आपके गंतव्य तक जायेंगी।

    तत्काल टिकट बुकिंग के लिए रेल की सूचि

    इनमे से आप कोई भी रेल समयानुसार चुन सकते हैं। यहाँ ध्यान रहे कि आप यह देख लें कि किस रेल में कितनी सीटें बची हुई हैं।

    अब बची हुई तत्काल टिकट को बुक करें।

    4. रेल चुनने के बाद ‘tatkal’ पर क्लिक करें। अगली स्क्रीन में आपको यात्रियों की जानकारी देनी होगी।

    तत्काल टिकट बुक करने के लिए यात्रियों की जानकारी

    5. रेल चुनने के बाद आपको टिकट का किराया देना होगा। इसके लिए आप डिजिटल भुगतान का कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।

    टिकट का किराया
    तत्काल टिकट भुगतान

    यदि आप बैंक या एटीएम कार्ड के जरिये भुगतान करना चाहते हैं, तो आप कई बैंकों में से अपना बैंक चुन सकते हैं।

    तत्काल टिकट भुगतान

    यदि आप पेटीएम के जरिये भुगतान करना चाहते हैं, तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। इसी सूचि में ‘paytm’ विकल्प भी होगा।

    तत्काल टिकट भुगतान

    लेकिन, यहाँ यदि आप ‘pay on delivery’ के जरिये भुगतान करते हैं, तो आपकी टिकट जल्दी बुक हो जायेगी।

    तत्काल टिकट बुकिंग

    इस समय के दौरान तत्काल के अलावा अन्य प्रकार की टिकट बुकिंग रोक दी जाती है। इसके अलावा रेलवे द्वारा हाल ही में जारी किये गए नियमों के अनुसार एक बार में एक कंप्यूटर या मोबाइल का इस्तेमाल करके आप सिर्फ 2 तत्काल सीट ही बुक कर सकते हैं।

    इसके साथ ही एक तत्काल टिकट पर अधिकतम 4 लोग एक साथ यात्रा कर सकते हैं।

    इस नियम में एक जरूरी सवाल यह भी है कि यदि एक टिकट पर कुछ सीट कन्फर्म हो गयी हैं, और कुछ वेटिंग में हैं, तो क्या होगा?

    आपको बता दें, ऐसे मामले में वेटिंग में मौजूद लोगों को भी रेल में सवार होने की अनुमति दे दी जाती है। ज्यादातर मामलों में एक टिकट पर यात्रा करने वाले सभी लोगों की टिकट कन्फर्म हो जाती है। यदि नहीं भी होती है, तो आप यात्रा करने से पहले एक बार टीटी से बात कर सकते हैं।

    तत्काल टिकट बुक करनें का किराया कितना है? (fare for tatkal ticket in hindi)

    रेलवे नें हाल ही में टिकट बुक के किराये से सम्बंधित नए नियम जारी किये थे। इन नियमों के तहत सेकंड क्लास की टिकट बुक करनें पर आपको साधारण किराये पर 10% अतिरिक्त देना होगा। इसके अलावा यदि आप अन्य किसी श्रेणी की टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आपको साधारण किराये पर 30 फीसदी का चार्ज देना होगा।

    तत्काल टिकट बुकिंग किराया
    स्त्रोत

    ऊपर दी गयी श्रेणी में आप देख सकते हैं, कि तत्काल टिकट बुक करनें पर आपको विभिन्न श्रेणी के लिए अलग-अलग अतिरिक्त राशी चुकानी होगी। जैसे, स्लीपर क्लास के लिए आपको साधारण किराये पर 100 से 200 रूपए तक अतिरिक्त भुगतान करना पड़ सकता है।

    तत्काल बुकिंग के लिए भुगतान कैसे करें? (how to pay for tatkal ticket in hindi)

    आप टिकट कैसे भी बुक कर रहे हों, आपके पास भुगतान करनें के अनेकों उपाय है। आजकल रेलवे नें हर प्रकार के डिजिटल भुगतान को स्वीकृति दी हुई है। इसका मतलब आप डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, और अन्य साधनों से भुगतान कर सकते हैं।

    इसके अलावा रेलवे नें कुछ नयी योजनाओं की भी शुरुआत की है। रेलवे नें ई-पे लेटर और पे-ओन-डिलीवरी की शुरुआत की है। इन योजनाओं के जरिये आप पहले बिना भुगतान किये टिकट बुक कर सकते हैं। इसके बाद आप कुछ निश्चित समय के भीतर इस राशी को चुका सकते हैं।

    टिकट कैंसिल और रिफंड प्रक्रिया क्या है? (tatkal ticket refund rules in hindi)

    रेलवे नें इस मामले में यात्रियों को काफी हद तक राहत पहुंचाई है। आपको बता दें कि पहले यदि आप टिकट पर रिफंड पाना चाहते थे, तो आपको यात्रा से 24 घंटें पहले तक टिकट कैंसिल करनी होती थी। इसके बाद पैसे वापस नहीं मिलते थे।

    अब हालाँकि रेलवे नें यह समय सीमा घटाकर 30 मिनट कर दी है। इसका मतलब रेल चलने से सिर्फ 30 मिनट पहले भी यदि आप टिकट कैंसिल कर देते हैं, तो आपको पैसा वापस मिल जाता है।

    इस मामले में एक जरूरी सुचना आपको बता दें कि पैसा वापस उन लोगों को मिलेगा, जिनकी सीट कन्फर्म नहीं है और वेटिंग या आरऐसी में है।

    हालाँकि, यदि आपकी रेल 3 घंटें की देरी से चल रही है, तो आप एक टीडीआर भरकर पूरा रिफंड पा सकते हैं।

    टिकट बुक के लिए किस पहचान-पत्र की जरूरत है?

    तत्काल टिकट बुक करनें के लिए आप कोई भी अधिकारिक पहचान पत्र दिखा सकते हैं। इनमे पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, बैंक की पासबुक, क्रेडिट कार्ड (फोटो के साथ), अन्य कोई सरकारी या अधिकारिक पहचान पत्र (फोटो के साथ) आदि शामिल हैं।

    अन्य जरूरी बातें

    • चार्ट बनाते समय जनरल वेटिंग लिस्ट को तत्काल वेटिंग लिस्ट से ज्यादा प्रावधान दिया जाता है। इसका मतलब है, कि जनरल वेटिंग सीटें पहले बुक होंगी। ऐसे में तत्काल वेटिंग सीट का कन्फर्म होना बहुत मुश्किल है।
    • एक बार में दो जगहों से सीट बुक करनें की कोशिश करें। ऐसा इसलिए क्योंकि, लाखों लोग एक बार में तत्काल टिकट बुक करते हैं। ऐसे में यदि आप दूसरी जगह से भी बुक कर रहे हैं, तो आपको सीट मिलने के आसार बढ़ जाते हैं।
    • आप सफर से तत्काल टिकट एक दिन पहले ले सकते हैं।
    • टिकट बुकिंग और रेल का समय फिर से चेक कर लें। यात्रा का वह समय देखा जाता है, जब रेल शुरू होती है, ना कि जब रेल आपके स्टेशन पर पहुँचती है। इस बात का जरूर ध्यान रखें।
    • टिकट बुक करते समय पूरी तैयारी से रहे। इसका मतलब आईडी और अन्य जानकारी पहले से लेकर रहे, जिससे किसी बात का विलम्ब ना हो।
    • भुगतान के लिए नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करें, क्योंकि यह सबसे जल्दी होता है।

    ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी विडियो को देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: तत्काल टिकट कितने दिन पहले बुक कर सकते हैं?

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    69 thoughts on “Railways: तत्काल टिकट कैसे बुक करें? पूरी जानकारी”
    1. pooja express ke liye delhi se vaishno devi tatkal ticket book karni hai. kitna kiraya lagega?

      1. कितना किराया लगेगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप जनरल या ऐसी में किस्मे टिकट बुक करते हैं।

      1. rajdhani express mein yadi aapko ticket book karni hai, to aapko asani se ticket mil jaayegi. vaise jyadatar log ac ke liye hi try karte hain, lekin aap aasani se le sakte hain, bas thoda jaldi book karna.

      2. काफी तत्काल सीट मिल जाएंगी। आप वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

      1. 3 एसी 2एसी से सस्ती होती है. यदि आप कम किराया चाहते हैं, तो अपनी टिकट 3एसी में बुक करें. इससे भी कम किराये के लिए स्लीपर क्लास का टिकेट लें.

    2. मेरी ट्रेन 10 जून को है मुझे तत्काल टिकट कब बूक करनी चाहिए?

      1. आपको 9 जून को तत्काल टिकट बुक करनी चाहिए।

      1. तत्काल टिकट का किराया सामान्य किराए से 10 से 15 फीसदी ज्यादा होता है।

      1. tatkal ticket aap koi bhi yatra se ek din pehle book kar sakte hain. ye emergency ki tarah hoti hai, aur samany ticket aap bahut pehle book karni padegi. lekin samany ticket sasti hoti hai. tatkal ticket mein thode jyada paise lagte hain.

    3. मुझे तीन लोगों के लिए दिल्ली से कानपूर की तत्काल टिकट चाहिए ?
      कैसे मिलेगी?

      1. आप एक अकाउंट से तीन तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।

      1. तत्काल टिकट आप सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच बुक कर सकते हैं।

      1. राजधानी की तत्काल टिकट भी आप सामान्य प्रक्रिया से कर सकते हैं।

    4. तत्काल टिकट बुकिंग के पैसे कैसे जमा करें?

      1. तत्काल टिकट के लिए भुगतान आप कार्ड से कर सकते हैं। इसके आलावा नेटबैंकिग से भी किराया दे सकते हैं।

        1. Ac me 10 bje se le kar Kitne baje tak booking hoti hai?
          Time over hone ke baad tatkal WL ticket confirm ho hoti hai?

    5. मोबाइल से तत्काल टिकट कैसे बुक करें?

      1. तत्काल टिकट बुक करने की जो प्रक्रिया बतायी है, उससे आप मोबाइल से भी टिकट बुक कर सकते हैं।

      1. आप दो दिन पहले तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकते हैं। आप यात्रा से एक दिन पहले ही ऐसा कर सकते हैं।

      1. एक महीने बाद की तत्काल टिकट करने के लिए आप एक दिन पहले ही बुकिंग करें।

      1. टिकट बुक करने के बाद टिकट आपके मोबाइल में मेल पर आ जायेगी. आप इसे ही tt को दिखा सकते हैं. या फिर आप इसका प्रिंट आउट भी निकालकर ले जा सकते हैं.

    6. mujhe 20 may ko dilli se haridwar jana hai. mujhe iski tatkal ticket chahiye. kaise milegi?

    7. Sir mujhe delhi se bangalore rajdhani express me taktal me ticket book karnin hai. Iske liye mujhe kitna jyada kiraya dena padega?

      1. गरीब रथ एक्सप्रेस एक प्रीमियम रेल है, इसका मतलब है कि यह महंगी है. इसका किराया राजधानी एक्सप्रेस और शताब्दी के जितना ही होता है. आप इसके बारे में इन्टरनेट पर सर्च कर सकते हैं.

    8. mujhe apni puri family ke liye tatkal ticket book karni hai. online ho jayega ya counter par jaake book karen?

    9. Dilli se surat ki train kab jati hai? Mujhe 3 log ke saath jana hai. Iske liye tatkal ticket kaise book karni hai. Batayiye.

      1. आप दिल्ली से सूरत जाने कि सभी रेलों की जानकारी नेट पर पा सकते हैं. सिर्फ सर्च करें, दिल्ली से सूरत, और आपको कई विकल्प मिल जायेंगे, जिससे आप सूरत जा सकते हैं. मुझे लगता है कि हर रोज सूरत के लिए रेल जाती है.

    10. tatkal ticket ki jankari dene ke liye dhanywad. main har saptaah tatkal ticket book karta hoon. yadi aapko koi madad chahiye, to aap mujhe sampark kar sakte hain.

    11. तत्काल टिकट बुकिंग फोन से कैसे करें? इसका किराया कैसे जमा करें? जल्द बताएं?

      1. आप फ़ोन पर irctc.co.in खोलें। इसके बाद इसमें लोग इन करें। लॉगिन के बाद आप यदि प्रक्रिया दोहराएं जो हमनें ऊपर बताई है। मोबाइल में वेबसाइट बस थोड़ी अलग तरीके से खुलेगी, वार्ना सब ऐसा ही करना है।

        टिकट का किराया आप पेटीएम् या डेबिट कार्ड के जरिये कर सकते हैं।

      1. हेलो अनिल
        यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है, फिर भी आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. आप ड्राइवर लाइसेंस, पैन कार्ड आदि कुछ भी दिखा सकते हैं

    12. Duranto express bangalore se delhi ki 2ac me tatkal ke liye kitni seat hoti hai aur 2ac 3ac ke kiraye me kitna antar hai?

    13. Delhi se jaisalmer ke liye tatkal ticket book karni hai. Kaunsi train sabse kam time me pahunchati hai? Sleeper class ke liye kiraya bataiye

    14. Lucknow se delhi ke liye raat me kaunsi train hai? aur uske liye ticket kab book karni padegi?

    15. AC chair car aur 3AC tatkal me jyada kiraya kisme lagta hai? Mujhe Delhi se chandigarh tak travel karna hai

    16. AC chair car aur executive class me kya difference hai? mujhe delhi se lucknow travel karna hai

    17. Siliguri se delhi ki train raat me 2 baje chalti hai. Iske liye 1 din pehle tatkal ticket book karni padegi ya 2 din pehle?

      1. इसका लिए आपको 1 दिन पहले ही टिकट लेनी पड़ेगी.

    18. Tatkal ticket book karte time paise cut ho gaye lekin ticket book nahi hui. IRCTC website pe b koi transaction nahi dikha raha. Kisse complain karni padegi?

    19. Meri tatkal ticket confirm ho gayi, lekin mujhe cancel karni hai. Tatkal ticket ko cancel karne me kitne paise lagenge?

      1. आजकल ऐसा नियम है, कि यदि आप रेल चलने से 24 घंटे पहले टिकट कैंसिल करते हैं, तो आपको पुरे पैसे मिल जायेंगे. यदि इसके बाद करते हैं, तो कुछ पैसे कट जाते हैं. ट्रेन से 1 घंटे से पहले आप टिकट कैंसिल नहीं ककर सकते हैं..

    20. Maine ek din pehle ki ticket book kar li hai. Kya main IRCTC se date change karwa sakta hun?

      1. अहमदाबाद से मुंबई जाने में लगभग 1500 रूपए का किराया लगेगा, 2 ac में. वैसे, किराया विभ्हिन्न रेलों में अलग-अलग होता है, मैंने सिर्फ एक अंदाजा बताया है.

    21. tatkal ticket book karte time bank se paise kat gaye aur ticket book nahi hui. Kya paise wapas mil jayenge?

      1. यदि आपका नाम वेटिंग लिस्ट में है, तो ज्यादातर समय आपकी टिकट कन्फर्म हो जायेगी. यदि ऐसा नहीं होता है, तो rac में भी आपकी टिकट आ सकती है. यदि इसमें भी आपका नाम नहीं आता है, तो आप रेल में नहीं चढ़ सकते हैं.

    22. Online Tatkal ticket booking me confirm ticket paana bahut hi mushkil hai. Lekin puri booking prakriya me lagne wale samay ko yadi kam kar diya jaaye to ticket confirm hone ke chances badh jaate hai. Jaise ki Master list taiyar karna, payment ke liye irctc wallet use karna etc.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *