Wed. Oct 9th, 2024
    डोनाल्ड ट्रम्प

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 26 मई को जापान के मेहमान बन सकते हैं। जापानी अधिकारीयों के हवाले से मीडिया में फैली खबर के मुताबिक मई में अमेरिकी राष्ट्रपति की मुलाकात जापानी प्रधानमंत्री से होगी। इस सप्ताह की शुरुआत में डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि “उन्होंने बुधवार को जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से फ़ोन पर बातचीत की थी।”

    उत्तर कोरिया के मामले पर जापान और अमेरिका मिलकर कार्य कर रहे हैं, जो देश परमाणु हथियार से दोनों देशों पर खतरा बनकर मंडरा रहा है। वांशिगटन में स्थित जापानी दूतावास ने इस मामले पर टिपण्णी करने से इंकार कर दिया था।साथ ही व्हाइट हाउस ने भी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी।

    हाल ही में जापान के प्रधानमन्त्री शिंजो आबे ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के साथ संयुक्त अविश्वास की धारणा को तोडना चाहते हैं और उत्तर कोरिया के नेता के साथ मुलाकात करना चाहते हैं, ताकि दोनों राष्ट्रों के मध्य कूटनीतिक सम्बन्ध बहाल हो सके।  संसद के आरम्भ पर भाषण देते हुए शिंजो आबे ने चीन और जापान के संबंधों को भी एक नए आयाम पर ले जाने की बात कही और विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के बुनियादी ढांचों में सुधार के लिए रिकॉर्ड बजट की प्रतिज्ञा ली थी।

    उत्तर कोरिया से सामान्य संबंध

    शिंजो आबे ने कहा कि “मैंने कभी अविश्वास की दीवार को तोड़ने के लिए आये अवसरों को गवाया नहीं है, मैं खुद उत्तर कोरिया ने नेता किम जोंग उन से मुलाकात करना चाहूँगा। ताकि परमाणु और मिसाइल मसलों का भी समाधान हो सके और अपहरण मामले का भी हल निकल सके।” उन्होंने कहा “पूर्व में हुई घटनाओं को किनारे करते हुए मेरा मकसद उत्तर कोरिया के साथ संबंधों को सामान्य करना है। उत्तर कोरिया के विभाग ने जापानी प्रधानमन्त्री से मुलाकात की कोई सार्वजानिक इच्छा व्यक्त नहीं की है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *