बॉलीवुड के तीनों खान के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा। सलमान खान की फ़िल्म ‘रेस 3’, आमिर की ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ और अब शाहरुख़ की ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर पिट गई है। ऊपर से इन फ़िल्मों को समीक्षकों की कड़ी प्रतिक्रियाओं का भी सामना करना पड़ा है।
‘जीरो’ 21 दिसम्बर को सिनेमाघरों में आई थी और पहले सप्ताह फ़िल्म का प्रदर्शन औसत ही रहा है। दूसरे सप्ताह के अंत तक फ़िल्म शायद ही टिक पाए। फ़िल्म का पहले सप्ताह का कलेक्शन भी ख़ास नहीं था।
रिपोर्ट्स के अनुसार ‘जीरो’ ने वृहस्पतिवार को लगभग 4 करोड़ की कमाई की है और इसके साथ ही फ़िल्म की कुल कमाई लगभग 91.32 करोड़ हो चुकी है। अगर फ़िल्म के हर दिन के कलेक्शन की बात करें तो यह कुछ ऐसा था।
पहला दिन – 20.14 करोड़ रूपये
दूसरा दिन – 18.22 करोड़ रूपये
तीसरा दिन – 20.71 करोड़ रूपये
चौथा दिन – 9.50 करोड़ रूपये
पांचवा दिन – 12.75 करोड़ रूपये
छठा दिन – लगभग 6 करोड़ रूपये
सातवां दिन – 4 करोड़ रूपये
जीरो के बारे में बात करते हुए कन्नड़ स्टार यश ने एक वेबसाइट को बताया था कि, “मैं यह नहीं कहूँगा कि शाहरुख़ खान की फ़िल्म से अच्छा करना मेरी चाहत है। सच कहूँ तो मैं चाहता हूँ कि दोनों ही फ़िल्में अच्छा करें।
पर हाँ हिंदी भाषी दर्शकों ने जिस प्रकार मेरी फ़िल्म KGF को प्रतिक्रिया दी है उससे हम लोग आश्चर्य में हैं। वे लोग यह भी नहीं जानते हैं कि मैं कौन हूँ फिर भी मेरी एंट्री पर तालियाँ बजा रहे हैं और खुश हो रहे हैं।”
यह भी पढ़ें: बिग बॉस जीतना सिर्फ और सिर्फ मैं डिजर्व करती हूँ: सुरभि राणा