Mon. Jan 13th, 2025
    छवि मित्तल डिलीवरी के बाद पहली बार निकली घर से बाहर, साझा की ये खूबसूरत तस्वीर

    कृष्णदासी फेम छवि मित्तल ने 13 मई को अपने बेटे अरहम हुसैन को जन्म दिया था। अभिनेत्री ने बताया कि कैसे डिलीवरी के वक़्त उन्हें बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था लेकिन अब धीरे धीरे ज़िन्दगी पटरी पर आ रही है। अभिनेत्री आज अपनी दूसरी संतान को जन्म देने के बाद, पहली बार घर से निकली थी।

    इंस्टाग्राम पर अपना हाल बयां करते हुए उन्होंने लिखा-“दूसरी बार माँ का डे आउट। बच्चे का कुछ समान खरीदने के लिए, डिलीवरी के बाद पहली बार घर से बाहर निकली हूँ लेकिन अपने पसंदीदा पेय- वीक कोल्ड कॉफी के लिए रुक गयी। आसपास के हर सीसीडी को अब मेरी कॉफी विशेषताओं के बारे में पता है।”

    CHHAVI

    उन्होंने आगे अपने स्वास्थ्य के बारे में भी अपने फैंस को अपडेट दिया। उन्होंने लिखा-“मेरे टांको में अभी भी दर्द हो रहा है लेकिन मुझे शानदार महसूस हो रहा है। गाड़ी में संगीत है, घर पर बच्चा सो रहा है, हैंडसम पति गाड़ी चला रहे हैं और छोटी अरीज़ा पीछे वाली सीट पर बैठकर कुछ कूकीज खा रही है। ज़िन्दगी अच्छी और बेहतर बनती जा रही है।”

    अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिये ही अपने बेटे के आने की खबर दी और सोशल मीडिया के जरिये ही, गर्भावस्था के बाद के दुर्लभ दुष्प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने साझा किया कि कैसे स्पाइनल टैप (रीढ़ की हड्डी में छेद) के कारण उन्हें एक कान में बहरेपन का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अभिनेत्री की नवीनतम तस्वीर देख कर अच्छा लग रहा है कि आखिरकार उनकी ज़िन्दगी सामान्य होती जा रही है।

    CHHAVI 2

    उन्होंने 2005 में निर्देशक मोहित हुसैन से शादी की थी। उनकी एक छह साल की बेटी अरीज़ा भी है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *