Fri. Jan 3rd, 2025
    सामने आया फिल्म "छपाक" से दीपिका पादुकोण का पहला लुक, देखिये तस्वीर...

    जबसे दीपिका पादुकोण ने घोषणा की है कि वह तेज़ाब हमले की पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल की ज़िन्दगी पर आधारित एक फिल्म में अभिनय करने जा रही हैं, तबसे ही दर्शको के बीच दीपिका के लुक को देखने की दिलचस्पी बैठ गयी। मेघना गुलज़ार इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं जिसका नाम “छपाक” और दीपिका के विपरीत इस फिल्म में विक्रांत मस्से भी अहम किरदार में नज़र आएंगे।

    इतने दिनों की मेहनत और तैयारी के बाद, आखिरकार फिल्म से दीपिका का पहला लुक आ गया जो आपको चौका देगा। इस लुक में दीपिका बिलकुल लक्ष्मी जैसी नज़र आ रही हैं। उनके आँखों में लक्ष्मी जैसा ही हौंसला नज़र आ रहा है जो इतना सहने के बाद भी चुप नहीं बैठी और हक़ के लिए आवाज़ उठाई।

    https://www.instagram.com/p/BvapI3qgb5W/?utm_source=ig_web_copy_link

    इस तस्वीर को अगर आप गौर से देखो तो आपको पता चलेगा कि वास्तविक जीवन में लक्ष्मी ने कैसे इतने बड़ी लड़ाई लड़ी होगी। उनकी सबसे बड़ी ताकत थी उनकी मुस्कान जो इस तस्वीर में दीपिका के चेहरे पर सजी हुई है। उन्हें देख कर लग रहा है कि शायद ये किरदार कोई उनसे बेहतर नहीं निभा पाता।

    मगर ये सफर इतना भी आसान नहीं था। कुछ दिनों पहले, निर्देशक मेघना ने बताया था कि उन्हें कैसे ऐसा लगता था कि दीपिका इस फिल्म के लिए कभी तैयार नहीं होंगी। उनके मुताबिक, “मैं असमंजस में थी कि शायद दीपिका मेरी फिल्म में दिलचस्पी न ले क्योंकि वह तीन इंटेंस फिल्मों के बाद कुछ हल्का-फुल्का करना चाहती थीं पर मेरी स्क्रिप्ट ऐसी नहीं थी। मेरी स्क्रिप्ट तेज़ाब हमले पर आधारित थी। ऐसी औरत जिसने बहुत हिम्मत और मजबूती दिखाई।”

    https://www.instagram.com/p/BvOWYJMAjr7/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/Bt0BNrYA0dz/?utm_source=ig_web_copy_link

    मगर मेघना ने ये भी खुलासा किया कि ये कहानी सुनकर दीपिका एक ही बार में ये फिल्म करने के लिए राज़ी हो गयी।

    खबरों के अनुसार, फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम मालती होगा। इस फिल्म से दीपिका फिल्म निर्माता भी बनने जा रही हैं और केए एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण करेंगी।

    एसिड अटैक सहने वाली लक्ष्मी की कहानी

    आपको बता दें कि छपाक फिल्म की यह कहानी ‘लक्ष्मी’ नामक एक महिला की है, जिनपर एसिड से हमला हुआ था।

    लक्ष्मी नें हाल ही में अपनी कहानी एक सभा में व्यक्त की थी।

    लक्ष्मी नें बताया कि किस तरह एक व्यक्ति नें एसिड फेंककर उनकी जिंदगी को बर्बाद कर दिया था।

    लक्ष्मी की इस कहानी को भारत भर में लोगों नें सराहा और मेघना गुलजार नें फैसला किया कि वह इसपर एक फिल्म बनायेंगी।

    फिल्म को जब दीपिका पादुकोण के सामने रखा गया तो उन्होनें पलभर में ही इसे स्वीकार कर लिया।

    फैन्स की प्रतिक्रिया

    https://twitter.com/deepikapadukone/status/1110022041950920710

    दीपिका पादुकोण नें अपने ट्विटर हैंडल के जरिये इस फिल्म की जानकारी दी। दीपिका नें कहा कि ‘मालती’ का किरदार उनके साथ हमेशा रहेगा।

    दीपिका नें कहा कि फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी।

    दीपिका की इस घोषणा के बॉस बड़ी मात्रा में लोगों नें उनकी फिल्म की सराहना की।

    विक्रांत मस्से नें हाल ही में छपाक की टीम के साथ एक तस्वीर साझा की थी।

    अन्य अभिनेताओं की प्रतिक्रिया

    दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ पर अन्य बॉलीवुड अभिनेताओं और अभिनेत्रियों नें भी दीपिका की काफी प्रशंसा की है।

    अभिनेत्री दिया मिर्जा नें दीपिका पादुकोण को यह कहानी बताने के लिए धन्यवाद दिया है।

    इन्स्टाग्राम पर वरुण धवन, विक्की कौशल, प्रियंका चोपड़ा, राजकुमार राव, परिणीति चोपड़ा, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, अरमान मलिक, पूजा हेगड़े, पात्र लेखा, नीति मोहन, करण जोट्वानी, गजराज राव समेत कई सितारों नें दीपिका की फिल्म को शुभकामनाएं दी हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *