बहुत जल्द गोवा में “इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया” होने जा रहा है। इस फेस्टिवल को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इस बार के फेस्टिवल में काफी नयी और दिलचस्प चीज़े देखने को मिलेगी। भारतीय सिनेमा और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा जगत के कई दिग्गज हस्तियां एक साथ अलग अलग विषयों पर चर्चा करेंगी। ये सभी दुनिया के अलग अलग फिल्म मेकर्स के बारे में बात करेंगी।
खबर है कि इस फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में अलग अलग तरह के सिनेमा से रूबरू होने का मौका मिलेगा। इनफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री और युथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री, दोनों को सँभालने वाले राज्यवर्धन राठौर भी अपने विचार लोगो के सामने रखेंगे।
इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टेचू ऑफ़ यूनिटी की प्लानिंग और विज़न के ऊपर भी विस्तार से बातचीत की जाएगी। दरअसल इस सेमिनार की पिच गोवा और गुजरात को ध्यान में रखकर बनाई गयी है। इससे दोनों प्रदेशो का टूरिज्म बढ़ेगा। इस सेगमेंट में स्टेचू ऑफ़ यूनिटी को हाईलाइट करने के लिए एक क्लिप भी दर्शको को दिखाई जाएगी जिसमे पीएम मोदी केवड़िया में उद्घाटन करते नज़र आएंगे।
इसी दिन दुनिया की तरह तरह की फिल्में भी लोगो का मनोरंजन करेंगी। इसके बाद हिंदी सिनेमा के पॉपुलर फिल्म मेकर करन जोहर अपने टॉक शो ‘कॉफ़ी विद करन’ वाले अंदाज़ में एक 20 मिनट का शो करेंगे जिसमें वे केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौर और खिलाडी अक्षय कुमार से बातचीत करेंगे। इस बातचीत में उन दोनों के खेल के प्रति जूनून को दर्शको के सामने लाया जाएगा। इस पर करन जोहर का कहना है कि “मैंने कभी भी एक मिनिस्टर और एक बॉलीवुड सुपरस्टार को अपने शो पर एक साथ नहीं देखा और मैं नहीं जानता जब तक कि यह आगे नहीं जाता, लेकिन मेरे लिए यह एक बड़ा मौका है।”
इस फिल्म फेस्टिवल को मंदिरा बेदी और अमित साध होस्ट करेंगे। और आखिर में सोनू सूद के गाने ‘हुड हुड दबंग’ और ‘गन्दी बात’ पे परफॉरमेंस भी रखी गयी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि “इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया” की शुरुआत 1952 को उस वक़्त रहे प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के प्रतिनिधित्व में हुई थी। अलग अलग देश के सिनेमा को जानने और पहचानने के लिए इसे मुंबई में शुरू किया गया था।
मगर फिर मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के काफी कोशिशों के बाद 2004 में इसे गोवा लाया गया और तबसे लेकर अबतक ये फेस्टिवल गोवा की शान बढ़ाता आ रहा है।