Mon. Jan 6th, 2025
    कृति सेनोन लुका छुप्पीस्रोत: इन्स्टाग्राम

    कृति सेनोन जिन्हें फिल्म जगत की काफी हॉट और बोल्ड अभिनेत्री माना जाता है, को छोटे शहरों के किरदार करना काफी पसंद है पर उन्हें अबतक ऐसे किरदार मिलते नहीं थे।

    कॉफ़ी विथ करण में कृति ने बताया था कि मेरे व्यक्तित्व के कारण निर्देशकों को लगता था कि ऐसे किरदार मैं कर ही नहीं पाउंगी और लोगों ने एक प्रकार की धारणा बना ली थी पर ‘बरेली की बर्फी’ के बाद लोगों की यह धारणा बदल रही है और अब मुझे ऐसे किरदार भी ऑफर किये जा रहे हैं।

    हाल ही में अनुपमा चोपड़ा के साथ एक साक्षात्कार में कृति ने छोटे शहरों के किरदारों को लेकर अपना प्रेम जाहिर किया है। कृति ने कहा कि, “मैं दिल्ली से हूँ और मेरी अपब्रिंगिंग एक मिडिल क्लास की है इसलिए मुझे ऐसे किरदारों में बहुत मज़ा आता है। छोटे शहरों की जो कहानियाँ होती हैं वो काफी रिलेट कर सकते हैं।

    उसमें जो छोटी-छोटी बातें होतीं हैं उनको देखकर लगेगा कि यार मेरी मम्मी भी ऐसे ही बात करती हैं।”

    https://www.instagram.com/p/BuIrjOYA_qt/

    कृति को छोटे शहरों का रोमांस भी बहुत भाता है। उन्होंने बताया कि ऐसा समय जब लोग एक दुसरे को ख़त लिखते थे, अगर मैं वापस जा सकती तो मैं चली जाती।

    उनकी आने वाली फिल्म ‘लुका छुप्पी’ ने काफी बज्ज क्रिएट कर रखा है। फिल्म में कृति के साथ कार्तिक आर्यन भी हैं। जब कृति से यह पूछा गया कि उनकी इस फिल्म की खास बात क्या है। उन्होंने बताया कि, “मुझे लगता है कि दो चीजें हैं पहली कि लड़की शादी के लिए मना कर रही है और कह रही है कि पहले मुझे तुम्हे जानना है और लिव इन करते हैं।

    जबकि लड़का लिव इन के लिए तैयार नहीं है और कह रहा है कि मुझसे शादी कर लो। फिल्म में मैं उससे पूछती हूँ कि मुझे लड़की होकर कोई प्रॉब्लम नहीं है तो तुम्हे क्या प्रॉब्लम है। क्योंकि यह नार्मल है और आज की लड़कियां इस तरह की हैं।

    दूसरी चीज़ यह है कि लिव इन का कांसेप्ट हम सभी ने सुना है और देखा है पर लिवइन सपरिवार वाला जो कांसेप्ट है वह बहुत-बहुत नया है और लोगों को यह देखने में मज़ा आएगा। फिल्म में फैमिली ड्रामा भी है।

    फिल्म ‘लुका छुप्पी’ का नया गाना ‘तू लौंग मैं इलाची’ हाल ही में रिलीज़ किया गया है और उसे भी दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। फिल्म 1 मार्च को रिलीज़ हो रही है।

    पूरा इंटरव्यू यहाँ देखें:

    यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, कौन जीतेगा इसबार जी सिने अवार्ड?

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *