Tue. Sep 10th, 2024
    कसौटी ज़िन्दगी के: करण वाही निभाना चाहते हैं कि मिस्टर बजाज का किरदार

    बहुत हफ्तों से यही राज़ बना हुआ है कि आखिरकार एकता कपूर के लोकप्रिय शो ‘कसौटी ज़िन्दगी के‘ में मिस्टर रिषभ बजाज का आइकोनिक किरदार कौन निभाएगा। पहले सीजन में इसे रोनित रॉय ने निभाया था और उनके प्रदर्शन को बहुत ज्यादा प्यार मिला था इसलिए मेकर्स बिना कोई जल्दबाजी किये, ये किरदार निभाने के लिए किसी सही अभिनेता को चुनना चाहते हैं।

    ये किरदार निभाने के लिए कई अभिनेताओं का नाम सामने आ रहा है जिसमे एक नाम टीवी के क्यूटी पाई करण वाही का भी है। हाल ही में, इंडिया फ़ोरम्स से बात करते हुए करण ने इस बारे में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि वह ऐसी अफवाहों से वाकिफ हैं। उनके मुताबिक, “मुझे नहीं पता क्या कहना है, क्या बोलू, जैसी मुझे सूचना मिलेगी मैं आपको बता दूंगा।”

    karan

    जब उनसे पूछा गया कि क्या वह शो का हिस्सा बनना चाहेंगे और क्या मिस्टर बजाज का किरदार निभाना चाहेंगे तो उन्होंने कहा-“कौन मिस्टर बजाज का किरदार नहीं करना चाहेगा? मुझे लगता है कि ये एक आइकोनिक किरदार है।” उन्होंने ये भी कहा कि जो भी ये किरदार निभाएगा वो इसके साथ पूर्ण रूप से न्याय करेगा। उन्होंने कहा कि शो का हिस्सा बनने में उन्हें बहुत मजा आएगा।

    जब उनसे पूछा गया कि इस किरदार के अलावा, वह किस तरह के किरदार और करना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा कि वह टीवी शो ‘लेडीज स्पेशल’ और ‘पटियाला बेब्स’ देखते हैं और पसंद करते हैं। उन्होंने अंत में कहा कि टीवी को एक ऐसी गहन प्रेम-कहानी चाहिए जिसमे रसोई की राजनीती न हो।

    शो में प्रेरणा का किरदार एरिका फर्नांडिस, अनुराग बसु का किरदार पार्थ समथान और कोमोलिका का किरदार हिना खान निभाती हैं। रीमेक को दर्शको से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *