Sat. Jan 11th, 2025
    karishma tanna biography in hindi

    करिश्मा तन्ना भारतीय टेलीविज़न और फिल्मो में अभिनय करने वाली कलाकार और मॉडल हैं, जो कई बड़े बड़े शोज में भी काम करती हुई दिखाई देती हैं। करिश्मा ने ‘क्युकी सास भी कभी बहू थी’, ‘नागार्जुन – एक योध्या’ में अपने अभिनय से लोगो का दिल जीता है।

    करिश्मा तन्ना ने बिग बॉस जैसे बड़े रियलिटी शो में भी आखिरी तक का सफर तय किया था। उन्होंने इसी तरह अन्य रियलिटी शोज में भी भाग लिया है जैसे कि ‘जरा नचके दिखा’ (2008), ‘नच बलिए’ (2015) और ‘झलक दिखला जा’ (2016)।

    इतना ही नहीं करिश्मा तन्ना ने फिल्मो में भी अभिनय करके खुदको टॉप एक्ट्रेस में शामिल कर लिया है। अपने पॉजिटिव और नेगेटिव, दोनों रोल को बखूबी अभिनय करती करिश्मा तन्ना, जनता के दिलो में अपने शुरुआती दौर से ही राज कर रही है। यही वजह है की टेलीविज़न के टॉप एक्ट्रेसेस में करिश्मा तन्ना का नाम लिया जाता है।

    करिश्मा तन्ना का प्रारंभिक जीवन

    कृष्णा तन्ना का जन्म 21 दिसंबर 1983 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। करिश्मा गुजराती परिवार से हैं और उन्हें कई बार गुजराती किरदारो को भी बहुत अच्छे से अभिनय करते हुए देखा गया है। करिश्मा अपनी मम्मी के साथ मुंबई में ही रहती हैं। उनके पिता का दिहांत अक्टूबर 2012 में हुआ था।

    अपने मम्मी पापा की लाड़ली बेटी करिश्मा तन्ना अपनी माँ के बहुत करीब हैं। करिश्मा ने अपने स्कूल की पढाई मुंबई से पूरी की है और ‘स्य्देंहम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स’, मुंबई से कॉलेज की पढाई पूरी की है।  करिश्मा तन्ना को डांस करना बहुत पसंद है। डांस के आलावा करिश्मा को घूमना, स्विमिंग करना, पढ़ना, फिल्म देखना भी बहुत पसंद है। 2001 से करिश्मा ने हिंदी टेलीविज़न में अपना पहला कदम रखा था।

    शुरुआत से ही जनता ने करिश्मा को बहुत पसंद किया है। करिश्मा एक्ट्रेस बनने से पहले एक सफल मॉडल रह चुकी हैं। फिल्मो और हिंदी सीरियल में अभिनय करने के आलावा करिश्मा ने कई सारे शोस में होस्ट का भी काम किया है।

    करिश्मा तन्ना का व्यवसायिक जीवन

    करिश्मा तन्ना के करियर की बात करे तो यह एक नामी एक्ट्रेस है। यह दिखने में जितनी सुन्दर हैं उल्टा ही सुन्दर इनका अभिनय भी है। 2001 से करिश्मा ने हिंदी टेलीविज़न के चैनल ‘स्टार प्लस’ के सीरियल ‘क्युकी सास भी कभी बहु थी’ में ‘इंदु’ के किरदार से अपने अभिनय की शुरुआत की थी।

    यह सीरियल एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ का था। करिश्मा और एकता बहुत अच्छी दोस्त हैं इसलिए एकता ने अपने कई सारे सीरियल में करिश्मा तन्ना को काम करने का मौका दिया था। करिश्मा का दूसरा सीरियल भी बालाजी टेलीफिल्म्स का सीरियल ‘कही तो मिलोगे’ था जिसमे उन्होंने ‘कृतिका’ का किरदार अभिनय किया था।

    करिश्मा तन्ना ने सीरियल ‘कोई दिल में है’ जो की दिसंबर 2003 से फरवरी 2005 तक टीवी में दर्शाया गया था, उसमे ‘कृतिका’ के किरदार में मुख्य महिला का किरदार अभिनय किया था। करिश्मा तन्ना ने ‘क्यूंकी सास भी कभी बहू थी’ के लिए काम करते हुए एक और प्रोजेक्ट के साथ काम करने का फैसला किया था, क्योंकि इस सीरियल में ‘इंदु’ के किरदार में उनकी भूमिका कुछ खास नहीं थी।

    इसके अलावा ‘कोई दिल में है’ में करिश्मा ने काम किया था और यह एक साप्ताहिक शो था। करिश्मा तन्ना ने टीवी कार्यक्रम ‘एक लडकी अंजानी सी’ जो की नवंबर 2005 से सितंबर 2007 तक दर्शया गया था, उसमें नेगेटिव किरदार निभाया था।

    करिश्मा ने इस सीरियल में ‘आयशा’ का किरदार अभिनय किया था। करिश्मा तन्ना ने ‘राजश्री प्रोडक्शन’ के शो ‘प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम’ में भी हिस्सा लिया था।

    ‘बीआर फिल्म्स’ ने करिश्मा को अपनी ड्रामा टीवी सीरीज़, विरासत जो की जून 2006 से जुलाई 2007 तक दर्शाया गया था, उसमे काम करने के लिए एप्रोच किया था। करिश्मा ने इस सीरीज़ में काम करने के लिए हामी भरने का फैसला किया था। उन्होंने इस सीरीज़ में एक सेक्रटेरी ‘नताशा’ का किरदार निभाया था। 2008 में, करिश्मा ने स्टार प्लस के डांस शो ‘जरा नचके दिखा’ में भाग लिया था।

    सितंबर 2006 में, करिश्मा ने ‘वंदना सजनी’ द्वारा डायरेक्ट किया गया थिएटर कॉमेडी शो ‘परफेक्ट वेडिंग’ के साथ अपना थिएटर डेब्यू किया था। यह शो रॉबिन हॉवर्ड के ब्रिटिश नाटक से प्रेरित होकर बनाया गया था, जिसका नाम भी ‘परफेक्ट वेडिंग’ था।

    करिश्मा तन्ना ने स्टेज-आधारित कॉमेडी टीवी शो ‘कॉमेडी सर्कस’ में भी भाग लिया था, जो जून 2007 में शुरू हुआ। उसके बाद, फरवरी 2010 में ‘कॉमेडी सर्कस महासंग्राम’ में करिश्मा वापस दिखाई दी थीं। 2012 में करिश्मा ने सोनी सब पर आने वाले बच्चों के शो ‘बाल वीर’ में ‘रानी परी’ का किरदार भी अभिनय किया था।

    फिल्मो की बात की जाए तो 2005 में करिश्मा ने खुदको फिल्मो की दुनिया में भी उतारा था। 2005 में आई फिल्म ‘दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर’ से फिल्मो में करिश्मा ने अपना डेब्यू किया था। फिल्म बिलकुल फ्लॉप हो गई थी जिस वजह से करिश्मा को बाकि फिल्मो में काम करने का मौका नहीं दिया गया था।

    कोई करिश्मा की लम्बी हाइट की वजह से मना कर देता और कोई उन्हें कहता की वो सीरियल में काम करती हैं इसलिए उन्हें फिल्मो में नहीं लिया जा सकता है। इन सबके बाद करिश्मा ने दुबारा टीवी सीरियल में ही काम किया था जहा उन्होंने नाम और पैसा दोनों कमाया था। 2011 में करिश्मा ने पहली बार कन्नड़ फिल्म ‘आई ऍम सॉरी माथे बन्नी प्रीथसोना’ में मुख्य किरदार में काम किया था।

    इस फिल्म के बाद करिश्मा ने बॉलीवुड में ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘गोलू और पप्पू, ‘संजू’ जैसी बड़ी बड़ी फिल्मो में काम किया था। फिल्म ‘संजू’ में उनके ‘पिंकी’ के किरदार को बहुत पसंद किया गया था। करिश्मा की एक और फिल्म आने वाली है जिसका नाम ‘टीना एंड लोलो’ है जिसमे करिश्मा ‘लोलो’ का किरदार अभिनय करती हुई दिखाई देंगी।

    करिश्मा तन्ना द्वारा अभिनय किए गए टीवी सीरियल, शोज और उनके किरदार

    • 2001-2006, स्टार प्लस के सीरियल ‘क्युकी सास भी कभी बहू थी’ में ‘इंदिरा विरानी’ उर्फ़ ‘इंदु’ का किरदार।
    • 2002–2003, सहारा वन के सीरियल ‘कही तो मिलेंगे’ में ‘तनीषा’ का किरदार।
    • 2003, ज़ी टीवी के सीरियल ‘मानशा’ में ‘रिया’ का किरदार।
    • 2003 – 2004, स्टार प्लस के सीरियल ‘देश में निकेला होगा चाँद’ में ‘टीना’ का किरदार।
    • 2003-2004, सोनी टीवी के सीरियल ‘कोइ दिल में है’ में ‘कृतिका’ का किरदार।
    • 2004, स्टार प्लस के सीरियल ‘शरारत’ में ‘नताशा’ का किरदार।
    • 2004, सोनी टीवी के सीरियल ‘कुसुम’ में ‘मुस्कान’ का किरदार।
    • 2005, सहारा वन के सीरियल ‘रात होने को है’ में काम किया था।
    • 2005-2006, ज़ी टीवी के सीरियल ‘पालखी’ में ‘पलक’ का किरदार।
    • 2005-2006, सोनी टीवी के सीरियल ‘एक लडकी अंजनी सी’ में ‘आयशा’ का किरदार।
    • 2006-2007, स्टार वन के सीरियल ‘विरासत’ में ‘नताशा’ का किरदार।
    • 2006, स्टार प्लस के सीरियल ‘प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम’ में ‘जीतिशा’ का किरदार।
    • 2007, सोनी टीवी के शो ‘कॉमेडी सर्कस 1’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2007, स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘नच बलिए 3’ में गेस्ट कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2008, 9X के शो ‘कौन जीतेगा बॉलीवुड का टिकट’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2008, स्टार प्लस के शो ‘कहो ना यार है’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2008, स्टार वन के शो ‘ज़रा नचके दीखा’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2010, स्टार वन के सीरियल ‘जाने पहचाने से … या अजनबी’ में ‘अवनी’ का किरदार।
    • 2010, सोनी सब के सीरियल ‘सजन रे झूट मत बोलो’ में ‘किरन’ का किरदार।
    • 2010, इमैजिन टीवी के शो ‘मीठी छूरी नं 1’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2011, सोनी टीवी के शो ‘आदालत’ में ‘जॉफ्री’ का किरदार।
    • 2011, इमैजिन टीवी के शो ‘ज़ोर का झटका: टोटल वाइपआउट’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2011, सोनी टीवी के शो ‘कॉमेडी सर्कस महा-संग्राम’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2012, सोनी सब के सीरियल ‘बाल वीर’ में ‘रानी परी’ का किरदार।
    • 2013, सोनी सब के सीरियल ‘F.I.R.’ में ‘कैमिया’ का किरदार।
    • 2014, सोनी सब के सीरियल ‘जेनी और जूजू’ में ‘सोनिया’ का किरदार।
    • 2014, कलर्स टीवी के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में गेस्ट के रूप में।
    • 2014-2015, कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 8’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2015, स्टार प्लस के शो ‘नच बलिए 7’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2016 – 2017, लाइफ ओके के सीरियल ‘नागार्जुन – एक यौद्धा’ में ‘मस्कीनी’ (नागिन) का किरदार।
    • 2018-  2019, कलर्स चैनल के सीरियल ‘नागिन 3’ में ‘नागरानी रूही’ का किरदार और ‘हुज़ूर’ का किरदार।
    • 2018–2019, स्टार प्लस के सीरियल ‘क़यामत की रात’ में गौरी / राजलक्ष्मी / वैदेही का किरदार।

    करिश्मा तन्ना द्वारा अभिनय किए गए फिल्म

    • 2005, फिल्म ‘दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर’ में ‘नंदनी थापर’ का किरदार।
    • 2011, कन्नड़ फिल्म ‘आई ऍम सॉरी माथे बन्नी प्रीथसोना’ में ‘चेतना’ का किरदार।
    • 2013, फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ में ‘उनत्ति’ का किरदार।
    • 2014, फिल्म ‘गोलू और पप्पू’ में ‘शालिनी’ का किरदार।
    • 2018, फिल्म ‘संजू’ में ‘पिंकी’ का किरदार।
    • आने वाली फिल्म ‘टीना एंड लोलो’ में ‘लोलो’ का किरदार।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2015, ‘टेलीविज़न स्टाइल अवार्ड’ में शो ‘बिग बॉस 8’ के लिए ‘स्टाइलिश फीमेल इन ए रियलिटी शो’ का अवार्ड।
    • 2016, ‘ज़ी गोल्ड अवार्ड्स’ में ‘मोस्ट फिट एक्टर – फीमेल’ का अवार्ड।
    • 2018, ‘ज़ी गोल्ड अवार्ड्स’ में ‘मोस्ट फिट एक्टर – फीमेल’ का अवार्ड।

    करिश्मा तन्ना का निजी जीवन

    करिश्मा तन्ना का नाम कई बड़े नामों के साथ शामिल हुआ है लेकिन उन्होंने हमेशा ऐसे संबंधों से इनकार ही किया है। सबसे पहले, करिश्मा का नाम बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर ‘बप्पा लेहरी’ के साथ जुड़ा था। बप्पा लेहरी के साथ रिलेशन टूटने के बाद करिश्मा का नाम मॉडल ‘हनीफ हलाल’ के साथ जुड़ना शुरू हुआ था, हालाकि कुछ कारणों की वजह से दोनों अलग हो गए थे।

    रुषभ चोकसी जो मुंबई में एक रेस्टॉरेंट और वेलनेस कोच हैं उनके साथ भी करिश्मा का अफेयर सुनने में आया था। 2014 में, कलाकार और मॉडल ‘उपेन पटेल’ को करिश्मा ने डेट करना शुरू किया था। बिग बॉस सीज़न 8 से उनका प्यार शुरू हुआ था और 2015 तक वो दोनों साथ रहे थे। 2015 में ही दोनों ने आपसी सहमति के साथ अलग होने का फैसला लिया था क्युकी दोनों के बीच बहुत लड़ाइयां होने लगी थी।

    बिग बॉस के घर के अंदर भी करिश्मा की आय दिन किसी ना किसी के साथ लड़ाई होती रहती थी जिसकी वजह से करिश्मा काफी सुर्खियों में रहती थी। मार्च 2018 में करिश्मा को ‘मानस कत्याल’ जो एक इवेंट मैनेजर है, उन्होंने लीगल नोटिस बेजा था। नोटिस में मानस से साफ़ साफ़ बताया था की करिश्मा ने उन्हें धोखा दिया है और ब्लैकमेल भी किया हैं। साथ ही मानस ने यह भी बताया की हल्द्वानी, उत्तरखंड के वेडिंग रिसेप्शन में करिश्मा का डांस परफॉरमेंस था, जिसमे उन्हें डांस किया ही नहीं और इसी के चलते मानस का 10 लाख का नुक्सान भी हुआ था।

    करिश्मा ने इन सब आरोपों को झूठा बताया और कहा की उन्हें परफॉरमेंस मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश में देने को कहा गया था और जब वो वहां पहुंची तब उन्हें बताया गया की परफॉरमेंस हल्द्वानी, उत्तरखंड में है।

    करिश्मा तन्ना टीवी सीरियल और अब तो फिल्मो में भी अपने किए गए अभिनय की वजह से काफी प्रचलित हैं। आने वाले समय में कलर्स चैनल के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाडी’ जो 2020 में शुरू होगा, उसमे कंटेस्टेंट के रूप में भी दिखाई देने वाली है। अपने अभिनय से सबका दिल जीतने वाली करिश्मा तन्ना फिलहाल शादी करने के बारे में नहीं सोचती है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *