Sat. Nov 23rd, 2024
    karan wahi biography in hindi

    करन वाही भारतीय अभिनेता, मॉडल और होस्ट हैं। करन ने दिल्ली अंडर -17 क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट भी खेला है। उन्होंने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत 2004 में स्टार वन के सीरियल ‘रीमिक्स’ से की थी। बाद में उन्होंने लोकप्रिय सीरियल ‘दिल मिल गए’ में अभिनय किया था। करन वाही ने कई अवार्ड्स शोज में होस्ट का काम भी किया है।

    उन्होंने कलर्स टीवी के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में अपने कॉमेडी के हुनर को भी जनता के सामने पेश किया है। करन ने रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग भी लिया था। उन्होंने हबीब फैसल की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘दावत-ए- इश्क़’ में सहायक के किरदार की भूमिका के साथ बॉलीवुड फिल्मो में अभिनय की शुरुआत की थी।

    उन्होंने हिंदी फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ में अपने पहले मुख्य किरदार को अभिनय करके दर्शको के सामने पेश किया था।

    करन वाही का प्रारंभिक जीवन

    करन वाही का जन्म 9 जून 1986 को दिल्ली में हुआ था। करन ने एक पंजाबी सिख परिवार में जन्म लिया था। करन के पापा का नाम ‘अरुण वाही’ है और वह पेशे से एक बिज़नसमैन हैं। उनकी माँ एक स्कूल में वाईस प्रिंसिपल के रूप में काम करती थीं। करन की एक बहन हैं।

    करन वाही ने अपने स्कूल की पढाई ‘सेंट मार्क सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल’ दिल्ली से पूरी की है। दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज ‘आईआईएलएम इंस्टिट्यूट’ से करन ने अपने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी। करन को बचपन से एक क्रिकेटर बनना था। इन्होने अपने स्कूल के समय से ही क्रिकेट का मैच खेलना शुरू किया था। इन्होने अपने अभिनय की शुरुआत 2004 से की थी।

    करन वाही का व्यवसायिक जीवन

    करन वाही ने अपने करियर की शुरुआत एक क्रिकेटर के रूप में की थी। उन्होंने अपने स्कूल के दिनों में ही क्रिकेट का मैच खेलना शुरू किया था। 2003 में उन्हें विराट कोहली और शिखर धवन के साथ दिल्ली के लिए ‘अंडर -19’ क्रिकेट टीम में चुना गया था। उन्हें एक बड़ी चोट लगी थी जिसके कारण करन वाही को क्रिकेट का खेल छोड़ना पड़ा था।

    इसके बाद उन्होंने अपने पापा के बिज़नस में शामिल होने का फैसला लिया था, जिसके लिए उन्होंने ‘मार्केटिंग कोर्स’ में दाखिला लिया था। करन वाही ने अपने अभिनय के करियर की शुरुआत 2004 में आए टीवी सीरियल ‘रीमिक्स’ से की थी। उन्होंने इस सीरियल में ‘रणवीर सिसोदिया’ नाम का मुख्य किरदार दर्शाया था। यह सीरियल स्टार वन पर दर्शाया जाता था। इस सीरियल में किए गए उनके प्रदर्शन से उन्हें ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ की तरफ से अवार्ड भी मिला था।

    इस सीरियल से ब्रेक लेने के बाद, करन वाही ने 2009 के कलर्स टीवी के सीरियल ‘मेरे घर आई एक नन्ही परी’ में ‘राजवीर’ का किरदार अभिनय किया था। इस सीरियल में अभिनय करने के बाद करन ने उसी साल स्टार वन के सीरियल ‘दिल मिल गए’ में ‘डॉ सिद्धांत’ उर्फ़ ‘सीड’ का किरदार अभिनय किया था। 2010 में करन ने सोनी टीवी के सीरियल ‘बात हमारी पक्की है’ में ‘रणबीर का किरदार अभिनय किया था।

    इसके बाद उन्हें सोनी टीवी के रोमांस-ड्रामा सीरीज़ ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ में ‘रोहन’ का सहायक किरदार निभाते हुए भी देखा गया था। यह सीरियल पाकिस्तानी टेलीविज़न ड्रामा सीरीज़ ‘धूप किन्नर’ से प्रेरित होकर बनाया गया था। उन्हें अभिनेत्री ‘कृतिका कामरा’ और ‘मोहनीश बहल’ के साथ कास्ट किया गया था। 2012 में करन वाही को ‘छावनी पांडे’ के साथ ‘तेरी मेरी लव स्टोरीज़’ में मुख्य किरदार की भूमिका को निभाते हुए देखा गया था।

    इस सीरियल में इनके किरदार का नाम ‘रितेश’ था। 2012 के बाद करन ने कई सारे टीवी शोज जैसे ‘नच बलिए 5’, ‘इंडियन आइडल जूनियर’, ‘नच बलिए 6 और 7’, ‘डांस इंडिया डांस सुपर मॉम’ में होस्टिंग का काम करते हुए देखा गया था।

    सितंबर 2015 में करन वाही को कलर्स टीवी के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में भारती सिंह के साथ एक कॉमेडी कंटेस्टेंट के रूप में देखा गया था। 2016 में करन वाही ने &टीवी के सीरियल ‘कहानी हमारी … दिल दोस्ती दीवानापन की’ में मुख्य किरदार निभाया था। इस सीरियल में इनके किरदार का नाम ‘शिविन रायचंद’ था। करन वाही के फिल्मो के सफर की बात करे तो उन्होंने 2014 में ‘हबीब फैसल’ की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘दावत-ए-इश्क’ के साथ अपनी पहली फिल्म साइन की थी।

    उन्हें इस फिल्म में एक हैदराबादी लड़के ‘अमजद’ का किरदार दर्शाते हुए देखा गया था। इस फिल्म में करन ने सहायक किरदार का अभिनय किया था और मुख्य किरदारों को परिनिति चोपड़ा और आदित्य रॉय कपूर ने निभाया था। करन वाही ने 2018 में हिंदी फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ में मुख्य किरदार को दर्शाया था। इस फिल्म में इनके किरदार का नाम ‘राजवीर खुराना’ था।

    अभिनय, होस्टिंग और मॉडलिंग के अलावा करन वाही ने मार्च 2008 में फिल्म निर्माता ‘मधुर भंडारकर’ और अभिनेत्री ‘सोनाली बेंद्रे’ द्वारा प्रसिद्ध सेलिब्रिटी हंट शो ‘मिस्टर एंड मिस टीवी’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था। सितंबर 2011 में उन्होंने रियलिटी शो ‘रिट्ज – जी ले ये पल’ में भी भाग लिया था और इस शो के विजयता भी बने थे। उन्होंने बीबीसी प्रोडक्शंस के सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 5’ में भी भाग लिया था।

    इस शो में करन वाही ने एक वाइल्ड कार्ड के रूप में प्रवेश किया था। उन्होंने 2017 में कलर्स टीवी के स्टंट रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ में भी कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।

    करन वाही द्वारा अभिनय किए गए सीरियल, शोज और उनके किरदार

    • 2004 – 2006, स्टार वन के सीरियल ‘रीमिक्स’ में ‘रणवीर सिसोदिया’ का किरदार।
    • 2008, सोनी टीवी के सीरियल ‘मिस्टर एंड मिस टीवी’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2009, कलर्स टीवी के सीरियल ‘मेरे घर आई एक नन्हीं परी’ में ‘राजवीर’ का किरदार।
    • 2009 – 2010, स्टार वन के सीरियल ‘दिल मिल गए’ में ‘डॉ सिद्धान्त’ उर्फ़ ‘सिड’ का किरदार।
    • 2010 – 2011, सोनी टीवी के सीरियल ‘बात हमारी पक्की है’ में ‘रणबीर’ का किरदार।
    • 2011, स्टार प्लस के सीरियल ‘जिले ये पल’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2012, सोनी टीवी के सीरियल ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ में ‘रोहन’ का किरदार।
    • 2012, स्टार प्लस के सीरियल ‘तेरी मेरी लव स्टोरीज’ में ‘रितेश’ का किरदार।
    • 2012, कलर्स टीवी के सीरियल ‘झलक दिखला जा 5’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2012, स्टार प्लस के शो ‘नच बलिए 5’ में गौतम रोडे के साथ होस्ट का काम किया था।
    • 2013, सोनी टीवी के सीरियल ‘इंडियन आइडल जूनियर’ में मंदिरा बेदी के साथ शो को होस्ट किया था।
    • 2013, स्टार प्लस के सीरियल ‘नच बलिए 6’ में गौतम रोडे के साथ होस्ट किया था।
    • 2014, कलर्स टीवी के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में गेस्ट के रूप में भाग लिया था।
    • 2014, सोनी टीवी के शो ‘बॉक्स क्रिकेट लीग’ में दिल्ली ड्रेगन टीम के लिए खेले थे।
    • 2015, ज़ी टीवी के शो ‘डांस इंडिया डांस सुपर मॉम’ में होस्ट का काम किया था।
    • 2015, लाइफ ओके के सीरियल ‘कॉमेडी क्लासेस’ में अतिथि के रूप में दिखे थे।
    • 2015 – 2017, कलर्स टीवी के शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में भारती सिंह के साथ भाग लिया था।
    • 2016, कलर्स टीवी के सीरियल ‘बॉक्स क्रिकेट लीग सीज़न 2’ में दिल्ली ड्रैगन्स टीम के कप्तान के रूप में भाग लिया था।
    • 2016, &टीवी के सीरियल ‘कहानी हमारी… दिल दोस्ती दीवानापन की’ में ‘शिविन रायचंद’ में अभिनय किया था।
    • 2017, कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2017, कलर्स टीवी के शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में दिखाई दिए थे।
    • 2018, स्टार प्लस के शो ‘भारत के अगले सुपरस्टार’ में होस्टिंग का काम किया था।
    • 2018, एमटीवी इंडिया के शो ‘बॉक्स क्रिकेट लीग सीज़न 3’ में दिल्ली ड्रेगन टीम के खिलाड़ी के रूप में भाग लिया था।
    • 2019, एमटीवी इंडिया के सीरियल ‘बॉक्स क्रिकेट लीग सीज़न 4’ में दिल्ली ड्रेगन के कप्तान के रूप में खेल खेला था।
    • 2019, ज़ी टीवी के सीरियल ‘डांस इंडिया डांस’ में होस्ट का काम किया था।

    करन वाही द्वारा अभिनय किए गए फिल्म

    • 2014, हिंदी टीवी सीरियल ‘दावत-ए-इश्क’ में ‘अमजद’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2018, हिंदी फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ में ‘राजवीर खुराना’ का किरदार अभिनय किया था।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2005, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘रिमिक्स’ के लिए ‘ग्रे8! बेस्ट न्यूकमर (पुरुष)’ का अवार्ड मिला था।
    • 2011, ‘गोल्ड अवार्ड्स’ में ‘मोस्ट फिट एक्टर (मेल)’ का अवार्ड मिला था।
    • 2013, ‘गोल्ड अवार्ड्स’ में ‘मोस्ट फिट एक्टर (मेल)’ का अवार्ड मिला था।
    • 2014, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में स्टार प्लस के शो ‘नच बलिए 6’ को होस्ट करने के लिए ‘फेवरेट होस्ट’ का अवार्ड मिला था।
    • 2014, ‘इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स’ में स्टार प्लस के शो ‘नच बलिए 6’ को होस्ट करने के लिए ‘बेस्ट एंकर’ का अवार्ड मिला था।

    करन वाही का निजी जीवन

    करन वाही के लव लाइफ के बारे में बात करे तो इन्होने सबसे पहले मॉडल ‘करिश्मा कोटक’ को डेट किया था। इनसे ब्रेकअप के बाद उन्होंने कुछ समय तक ‘जिनिता सेठ’ को भी डेट किया था। फिलहाल करन वाही सिंगल हैं। करन के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में सबसे ज़्यादा राजमा चावल और चिकन पसंद है।

    इनके पसंदीदा अभिनेता गोविंदा, शाहरुख खान और फरहान अख्तर हैं। अभिनेत्रियों में करन को दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और जैकलीन फर्नांडिस पसंद हैं। करन वाही बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे। उन्होंने विराट कोहली और शिखर धवन के साथ ‘अंडर 17’ क्रिकेट मैच खेला भी था।

    जैसी ही वो अंडर 19 में सेलेक्ट होने के लिए तैयारी कर रहे थे उसी वक़्त उन्हें एक चोट लगी थी जिसकी वजह से उन्हें अपने क्रिकटर बनने का सपना अधूरा छोडना पड़ा था। करन वाही बहुत ही लोकप्रिय अभिनेता और होस्ट है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *