Tue. Oct 8th, 2024
    करण जोतवानी: मैं अपने किरदार में इतना घुस गया था कि मैं डिप्रेशन में चला गया

    1 जून को टीवी शो ‘आपके आ जाने से’ का आखिरी एपिसोड प्रसारित होगा। शो में एक युवा लड़के की अपने से बड़ी उम्र की महिला से प्यार करने की कहानी दिखाई गयी थी। करण जोतवानी जिन्होंने युवा लड़के का किरदार निभाया था, उन्होंने शो के खत्म होने पर टिपण्णी करने से मना कर दिया है।

    हालांकि, टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार, उन्होंने कहा कि ये उनके करियर के सबसे अहम किरदारों में से एक था। उनके मुताबिक, “एक छोटी उम्र के पुरुष को एक बड़ी उम्र की महिला में दिलचस्पी लेने के बारे में कुछ नया नहीं है, लेकिन उससे प्यार में पड़ने और उसे पूरी तरह से स्वीकार करने के लिए हिम्मत की आवश्यकता होती है। ऐसी महिला से शादी करना जो बड़ी हो और उसकी जैविक स्थिति को स्वीकार करना और हो सकता है कि उनके बच्चे न हों, सराहनीय है। यही कारण है कि मुझे साहिल की भूमिका निभाने पर सौभाग्य महसूस हुआ।”

    Image result for Aapke Aa Jane Se

    अभिनेता अपने किरदार में इतना घुस गए थे कि वह उन पर मानसिक रूप से हावी होने लगा। उन्होंने हाल ही में, मोहित मालिक के नर्वस ब्रेकडाउन होने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा-“भाई, मैं समझ सकता हूँ जिससे आप अभी गुजर रहे हो। मैं भी इसी पढ़ाव से गुजर रहा था और अगर मेरे शानदार निर्माता, चैनल और निर्देशक नहीं होते तो अब तक मैं मर गया होता।”

    उन्होंने आगे लिखा-“कई बॉलीवुड अभिनेताओं ने डिप्रेशन से जूंझने पर बात की है और मुझे इसे स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है कि अक्टूबर से दिसम्बर 2018 तक, मैं गंभीर डिप्रेशन से गुजर रहा था। ये ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैं अपने किरदार में इतना घुस गया था कि मैं इससे निकल नहीं पा रहा था। उस वक़्त, शो में एक ऐसे पुरुष का प्रवेश हुआ जो उस महिला से शादी करता है जिससे मैं प्यार करता हूँ।”

    karan

    “इसलिए मुझे गहन भावनाएं चित्रित करनी थी और केवल ग्लिसरीन काम नहीं करती। एक कलाकार को उन्हें ऑन-स्क्रीन दिखाने के लिए उन भावनाओं को महसूस करना पड़ता है। जब मैं सुबह का निकला, रात को शूट से लौटता था तो मैं सो नहीं पाता था। मैं कई हफ्तों तक नहीं सोया। तब मुझे अहसास हुआ कि मुझे चिकित्सा की जरुरत है।”

    उन्होंने आगे बताया कि शो का ट्रैक बदलने और डॉक्टर की मदद से वह बेहतर महसूस करने लगे।

    जब उनसे शो खत्म होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-“मुझे नहीं पता। अगर ये खत्म हो रहा है तो मुझे बहुत बुरा लगेगा।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *