Fri. Oct 4th, 2024
    कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी

    सेलेब्स की शादी में अब कल रात, कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन दोनों ने जालंधर के ‘द ग्रैंड कब्बाना रिसोर्ट’ में शादी की है। कपिल के यूट्यूब चैनल ‘कपिल शर्मा के-9’ पर ये शादी लाइव भी दिखाई गयी थी।

    मंगलवार के दिन, कपिल के परिवारवालों ने जागरण रखा था जिसमे उनका परिवार और कुछ करीबी दोस्त जैसे कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह शामिल हुए थे। माता के जगराते की तस्वीरे कृष्णा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी। भारती ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ तस्वीरे साझा की थी। पहले उन्होंने अमृतसर जाते वक़्त की तस्वीरे डाली थी, फिर पहुँचने की और फिर आखिरकार जागरण की तस्वीरे साझा की।

    उसी दिन गिन्नी की मेहँदी की रसम भी हुई थी जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थी। सोमवार के दिन, गिन्नी के घर पर अखंड पाठ कराया गया था।

    12 दिसंबर को होने वाली शादी में कपिल ने कुछ ही करीबी दोस्तों को आमंत्रित किया था। इसमें भारती सिंह, सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लेहरी, राजीव ठाकुर जैसे नाम शामिल हैं। मशहूर गायक गुरदास मान को भी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते हुए देखा गया।

    इसके बाद कपिल और गिन्नी, 14 दिसंबर वाले दिन जालंधर में एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेंगे और फिर दूसरा रिसेप्शन 24 दिसंबर वाले दिन मुंबई में करेंगे जिसमे इंडस्ट्री के कई बड़े नामो को उपस्थित होते देखा जाएगा।

    कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ शर्मा की शादी की तस्वीरें और वीडियोस आप यहाँ देख सकते हैं-

    https://www.instagram.com/p/BrTDxA6AJxN/?utm_source=ig_web_copy_link

    कपिल शर्मा की शादी

    कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी

    कपिल शर्मा की शादी

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *