Wed. Jan 8th, 2025
    एरिका फर्नांडिस ने माइकल जैक्सन बनकर किया उनका आइकोनिक मूव, देखिये वीडियो

    एरिका फर्नांडिस वर्तमान में टीवी की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह इन दिनों एकता कपूर के शो ‘कसौटी ज़िन्दगी के’ में प्रेरणा शर्मा का किरदार निभाती हैं जो पहले ही टीवी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर राज़ कर रहा है। उन्होंने शहीर शेख के विपरीत शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ से लोकप्रियता मिली थी। वह न केवल अभिनेत्री हैं बल्कि व्लॉगर भी हैं।

    सोशल मीडिया पर उनकी बहुत बड़ी फैन फोल्लोविंग हैं और वह अक्सर अपने फैन्स के लिए कुछ न कुछ डालती ही रहती हैं। उन्होंने हाल ही में प्रसिद्ध पॉप स्टार माइकल जैक्सन के अवतार में एक बूमरैंग वीडियो डाला जिसमे वह उनका आइकोनिक स्टेप करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-“आउउउउउउ।” देखिये उनका वीडियो-

    https://www.instagram.com/p/BxuTEf5HHRa/?utm_source=ig_web_copy_link

    शो में अनुराग बसु का किरदार निभाने वाले अभिनेता पार्थ समथान ने सबसे पहले उनके वीडियो पर टिपण्णी की। उन्होंने लिखा-“ब्रूनो मार्स।”

    काफी वक़्त से दोनों के डेट करने की अफवाहें सामने आ रही हैं। लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। और हाल ही में, एरिका ने इन सभी दावों को खारिज कर दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में, एरिका ने कहा-“ये मेरे लिए खबर है कि ऐसी अफवाहें बाहर बन रही है। लेकिन मुझे लगता है कि अफवाहें एंटरटेनमेंट इंडसट्री का अहम हिस्सा है। मैंने पार्थ को तबसे जाना है जबसे हमने हमारे टीवी शो पर साथ में काम करना शुरू किया है और हम हर दिन शूट करते हैं।”

    parth-erica

    उन्होंने आगे कहा-“हम अच्छे दोस्त हैं और हमारे में एक शानदार कामकाजी रिश्ता है। जब भी हम साथ में मस्ती करते हैं तो हमारे साथ और भी बहुत से लोग होते हैं। जब भी हम समारोह के लिए जाते हैं तो हम अक्सर सेट से निकल रहे होते हैं तो हां, हम साथ जाते हैं। इसका ये मतलब नहीं है कि हम साथ में घर जाते हैं। बल्कि, हम शहर के अलग अलग हिस्से में रहते हैं।”

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *