Tue. Dec 24th, 2024
    देखिये एरिका फर्नांडिस का 'कसौटी बचपन के' नाम का ये मजेदार विडियो

    टीवी शो ‘कसौटी ज़िन्दगी के‘ की टीम को पता है कि सेट पर मस्ती कैसे करनी है। उसके कलाकार अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ मजेदार विडियो या तसवीरें डालते रहते हैं ताकि दर्शको का ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन, दोनों जगह मनोरंजन कर सकें।

    हाल ही में, प्रेरणा उर्फ़ एरिका फर्नांडिस ने अपने सोशल मीडिया पर एक क्यूट सी विडियो डाली जिसका शीर्षक उन्होंने ‘कसौटी बचपन के’ रखा। विडियो में उन्होंने बेबी फ़िल्टर का इस्तेमाल किया है। इस क्लिप में उनके अलावा, अन्य प्रमुख कलाकार भी नज़र आ रहे हैं जैसे अनुराग उर्फ़ पार्थ समथान, मोहिनी उर्फ़ शुभवी चोकसी और निवेदिता उर्फ़ पूजा बनर्जी। विडियो में सभी दर्शको को हेलो कहते दिखाई दे रहे हैं।

    https://www.instagram.com/p/BxjPAY_htn5/?utm_source=ig_web_copy_link

    टीवी के आइकोनिक शो का ये दूसरा सीजन भी दर्शको के दिलो पर राज़ कर रहा है। इसका प्लाट सभी को रोमांचित करता है इसलिए ये चैनल पर प्रसारित होने वाली सभी सीरियल में नंबर 1 साबित हुआ है। शो में जल्द एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है जिसमे कोमोलिका उर्फ़ हिना खान की सच्चाई सबके सामने आ जाएगी।

    कोमोलिका के शो से जाने के बाद, शो में एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है जो कोई और नहीं, बल्कि शो का चौथा और अहम किरदार मिस्टर रिषभ बजाज का होगा। मूल शो में ये किरदार लोकप्रिय अभिनेता रोनित रॉय ने निभाया था। लेकिन इस बार उनकी जगह लेने बेहद हैण्डसम और प्रतिभाशाली अभिनेता करण सिंह ग्रोवर।

     

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *